Thu. Apr 25th, 2024
whatsapp document download feature

Whatsapp एक ऐसा एप बन गया है जो करीब-करीब हर स्मार्टफोन में होता है. हम ऐसा भी कह सकते हैं कि आजकल Whatsapp हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण एप बन गया है. पर्सनल कामों से लेकर सरकारी कामों तक कई सारे काम इसी पर हो रहे हैं.

हाल ही में सरकार ने एक नई सुविधा प्रारम्भ की है जिसके तहत यदि आपने Digilocker पर अपने दस्तावेज़ अपलोड किए हैं तो आप उन्हें Whatsapp के जरिये बड़ी (Digilocker whatsapp service) आसानी से Download करके किसी भी व्यक्ति को दिखा सकते हैं. 

Digilocker क्या है? (What is Digilocker?) 

इस नई सुविधा के बारे में जानने से पहले हम ये जान लेते हैं कि Digilocker क्या होता है?

Digilocker एक डिजिटल सेवा है, जिसमें एक Digital Locker दिया जाता है. इसमें आप अपने Documents की Copy को Scan करके सुरक्षित रख सकते हैं. यहाँ पर अपलोड किए गए दस्तावेज़ को सिर्फ आप ही एक्सेस कर सकते हैं कोई दूसरा व्यक्ति आसानी से इन्हें एक्सेस नहीं कर सकता.

इस पर आप अपनी दसवी की मार्कशीट से लेकर कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तक कई सारे दस्तावेज़ को अपलोड कर सकते हैं. इस पर अपलोड करने से ये हमेशा आपके साथ रहेंगे और कोई दूसरा व्यक्ति इन्हें इस्तेमाल भी नहीं कर पाएगा. 

वहीं यदि आप किसी दस्तावेज़ को स्कैन करवाकर अपने स्मार्टफोन में फोटो या पीडीएफ़ के रूप में रखते हैं तो उसे कोई भी व्यक्ति एक्सेस कर सकता है. 

इसलिए Digilocker के सेफ ऑप्शन है आपके दस्तावेज़ को सुरक्षित रखने का. 

Whatsapp से Documents कैसे Download करें? (How to download documents from whatsapp?) 

जिस Digilocker के बारे में आपने अभी जाना. वो Digilocker एक नई सुविधा लेकर आया है. इसके साथ आप बिना Digilocker को ओपन किए सिर्फ Whatsapp पर ही अपने दस्तावेज़ को Download कर सकते हैं.

– इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करना होगा.

– इसके बाद इस नंबर पर Whatsapp के जरिये Namaste मैसेज लिखकर भेजना होगा.

– मैसेज भेजने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको Digilocker की Service लेनी है या फिर Covin App की. तो इसमें आपको Digilocker को चुनना है. 

– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपका पहले से Digilocker Account है या नहीं है. इसमें आपको Yes चुनना है. अगर आपका पहले से account है.

– इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर बताना होगा.

– इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड स्मार्टफोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. उसे आपको यहाँ पर वेरिफिकेशन के लिए फिल करना है. 

– कुछ सेकंड ये आपके ओटीपी को वेरिफ़ाई करने में लेगा तब तक इंतज़ार करें.

– इसके बाद आपके Digilocker के अंदर जो Document अपलोड है उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी.

– आप उसमें से कोई नंबर चुनकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

आप एक PDF के रूप में अपने दस्तावेज़ को यहाँ से Download कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं.

इस तरह Digilocker की नई Whatsapp सुविधा काम करती है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप सबसे पहले Digilocker पर जाकर अपना अकाउंट बनाए और उस पर दस्तावेज़ अपलोड करें. इसके बाद आप कभी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

कैसे अपलोड होंगे DigiLocker में पैन कार्ड-पासपोर्ट और मार्कशीट्स?

Voter ID Card कैसे डाउनलोड करें?

Instant PAN Card: 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनवाएं, पैन कार्ड बनवाने का ऑनलाइन तरीका

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *