Tue. Apr 23rd, 2024

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने और धन प्राप्ति के उपाय

दिवाली (Diwali) का दिन माँ लक्ष्मी की पूजा (maa laxmi ki puja) का दिन होता है. इस दिन लोग माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने और धन प्राप्ति के लिए कई तरह के टोने-टोटके (dhan prapti ke totke) करते हैं. जिनसे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके घर पर उनका सदा आशीर्वाद रहता है. दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त में सही विधि-विधान से किया गया लक्ष्मी पूजन अगली दिवाली तक माँ लक्ष्मी की कृपा घर में रखता है. साथ ही शास्त्रों में बताए गए कुछ उपाय या टोटके (diwali ke totke) करने से भी माँ लक्ष्मी को इस दिन प्रसन्न किया जा सकता है. दिवाली के दिन टोटके निम्न हैं.

– दिवाली पर माँ लक्ष्मी का सही विधि-विधान से पूजन काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन माँ लक्ष्मी के पूजन में कौड़ियाँ रखनी चाहिए. इन्हें रखने से धन संबंधी परेशान जल्द ही दूर हो जाती है.
– माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लक्ष्मी पूजन के समय हल्दी की गांठ भी रखनी चाहिए. पूजन के समाप्त होने के बाद हल्दी की गांठ को उस जगह रखें जहां पर आप धन रखते हैं.
– दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए. इस दिन पूरे घर की सफाई नए झाड़ू से करनी चाहिए. जब आपके घर में झाड़ू का काम हो जाए तो उसे छिपाकर रखना चाहिए.
– दिवाली के दिन आप चाहे तो किसी मंदिर में जाकर झाड़ू भी दान कर सकते हैं.
– दिवाली के दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से शनि और कालसर्प दोष कहत्म हो जाते हैं.
– दिवाली पर घर के आसपास किसी पीपक के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जालना चाहिए. इसे आप रात में करें और ध्यान रखें की दीपक को चुपचाप लगाकर आ जाएँ वापस पलट कर न देखें.
– दिवाली की रात आप जब लक्ष्मी पूजा करते हैं तो उस समय एक बड़ा घी का दीपक जलाएं. ये दीपक ऐसा हो जिसमें 9 बत्तियाँ एक साथ लगाई जा सके. सभी 9 बत्तियों को एक साथ जलाएं और लक्ष्मी पूजन करें.
– दिवाली की रात उस चीज की हमेशा पूजा करनी चाहिए जो आपकी कमाई का साधन हो. जैसे आपकी दुकान, कोई मशीन, कोई वाहन या कम्प्युटर आदि.
– दिवाली के दिन यदि संभव हो सके तो किन्नर से उसकी खुशी का एक रुपया लें और इसे अपने पर्स में रखें. इससे हमेशा बरकत बनी रहती है.
– दिवाली की रात सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और घर लौट आयें, पीछे पलट कर न देखें.
– दिवाली के दिन श्रीसूक्त एवं कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. आप चाहें तो इस दिन हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ किया जाता है.
– दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता बाहर चली जाती है.
– दिवाली वाले दिन तेल का दीपक जलाएं और दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें. आप हनुमान मंदिर जाकर भी दीपक लगा सकते हैं.

दिवाली के दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने और धन और धान्य की वृद्धि के लिए आपको ये उपाय जरूर करना चाहिए. इसके अलावा आपको विधि-विधान से माँ लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए.

यह भी पढ़ें

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन कैसे करें?

माँ लक्ष्मी की प्रिय वस्तुएं?

धनतेरस पर क्या खरीदें?

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

2 thoughts on “माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने और धन प्राप्ति के उपाय”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *