Thu. Apr 18th, 2024
Image Source:Social Media

खूबसूरत लिबास के साथ दमकती हुई ज्वैलरी का काॅम्बिनेशन न हो तब तक श्रृंगार अधूरा माना जाता है. क्योंकि ज्वैलरी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. वहीं इस फैस्टिव सीजन के लिए हाल ही में हुए फैशन-शो में ज्वैलरी शोकेस की गईं. जो कि इस करवा चौथ आपकी खूबसूरती को और भी निखार देगी.

पोलकी डिजाइन में मांगटीका 

फेस्टिव सीजन बेस्ड फैशन-शो में खास ज्वैलरी कलेक्शन शोकेस किया गया है. इन डिजाइंस को खास करवा चौथ के मौके पर वेयर कर सकते हैं. वैसे तो मांगटीका खास ब्राइडल लुक के लिए होते हैं लेकिन करवा चौथ पर बिना मांगटीका के श्रृंगार पूरा नहीं माना जाता है.

इस बार करवा चौथ पर पोलकी पैटर्न में मांगटीका का ट्रेंड है. इन मांगटीका को बड़े और हैवी डिजाइंस में तैयार किया गया है, जिसे माथे पर सजाने के बाद आपको कम्प्लीट ट्रेडिशनल लुक मिलेगा.

टेम्पल ज्वैलरी से मिलेगा राॅयल लुक(Royal look will get from Temple Jewelery)

लेटेस्ट ज्वैलरी पैटर्न की बात करें और टेम्पल ज्वैलरी का जिक्र न हो भला ऐसा कैसे हो सकता है. टेम्पल ज्वैलरी जिसमें खास देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश के आकर देखने को मिलते हैं. प्रचीन मंदिरों पर रिसर्च कर इन्हें तैयार किया जाता है. इस बार इसमें खास पर्ल के साथ काॅम्बिनेशन कर नेकलेस को आकार दिया गया है.

गिन्नी नेकलेस में लक्ष्मी का रूप

हमेशा से पसंद किए जाने वाले गिन्नी नेकलेस में इस बार नए क्रिएशन देखने को मिल रहे हैं. काॅपर कलर में गिन्नी पर देवी लक्ष्मी की आकृति उभारी गई है. जो कि अपने आप में खास है. ये सभी डिजाइंस इमिटेशन ज्वैलरी में इतनी बारीकी से डिजाइन किए जा रहे हैं, जो कि राॅयल लुक देने वाले होंगे.

Heavy motive with necklace

ड्रेस के अकाॅर्डिंग ज्वैलरी पसंद करती हैं तो डिफरेंट कलर के बीड्स के साथ मोटिव्स के काॅम्बिनेशन से ज्वैलरी डिजाइन की जा रही है. इस ज्वैलरी को खास बनाते हैं हैवी मोटिव्स, जिनमें स्टोन्स जड़े हुए होते हैं. इस हैंडमेड ज्वैलरी की खासबात यह है कि इसे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकते हैं.

इसके अलावा इसे पार्टी वियर गाउन के साथ भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसलिए मल्टीर्पपस यूज वाली ज्वैलरी को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.

(नोट : यह लेख आपकी जागरूकता, सतर्कता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. ज्वैलरी में क्या ट्रेंड चल रहा है इसके लिए आप किसी फैशन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

By मिथलेश साहू

युवा लेखिका और पत्रकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *