Fri. Apr 19th, 2024
dog bite home remedy in hindi

सड़कों पर गली-मोहल्लों में कुत्ते होते हैं. जिनसे लोगों को काफी डर लगता है. क्योंकि बचपन से हम सभी एक बात सुनते आए हैं कि यदि कुत्ता काट जाये तो 14 इंजेक्शन लगवाने पड़ते हैं. आज के समय में ये सही तो नहीं है लेकिन हाँ कुत्तों के काटने (Dog Bite treatment) पर आपको इंजेक्शन तो लगेंगे.

घूमते-फिरते या घर पर भी आपको कहीं भी कुत्ता काट जाता है तो डरने की जरूरत नहीं है. आप इसके लिए पहले प्राथमिक उपचार अपना सकते हैं. इसके बाद डॉक्टर को दिखा सकते हैं. इसके साथ ही कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं.

कुत्ते के काटने से क्या होता है? | Reaction of Dog bite

कई लोग कहते हैं कि कुत्ते के काटने से इंसान की मौत तक हो सकती है. लेकिन ये पूरा सच नहीं है. इंसान की मौत होगी या नहीं ये कुत्ते और उसके काटने के तरीके पर निर्भर करता है. कुत्तों के काटने से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.

– आपकी स्किन में इन्फेक्शन हो सकता है. क्योंकि कुत्तों के दाँत और मुंह का बैक्टीरिया आपके शरीर में पहुच जाता है.

– कुत्ता ज्यादा गहराई के साथ काटे तो आपकी मांसपेशियों को नुकसान पहुच सकता है.

– कुत्ते के ज्यादा ज़ोर से काटने के कारण आपकी नस भी कट सकती है.

– कुत्ता यदि इंसान से बड़े साइज का है तो वो आपकी हड्डियाँ भी तोड़ सकता है.

– कुत्तों के काटने से आपको रेबीज नामक बीमारी हो सकती है. जिसका समय पर इलाज न करवाने के कारण व्यक्ति की जान जा सकती है.

– कुत्ता यदि किसी व्यक्ति को बहुत ज़ोर से काटता है, उसे काटता ही जा रहा है. कोई उसे बचा नहीं रहा तो ज्यादा काटने, खून बहने, बैक्टीरिया खून में जाने के कारण भी व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है.

कुत्ते के काटने पर यदि समय पर इलाज (Dog bite treatment) करा लिया जाए तो आप इन सभी नुकसान से बच सकते हैं.

कुत्ते के काटने पर क्या करें? | Dog bite treatment at home?

कुत्ते के काटने के बाद यदि घाव छोटा है और ज्यादा ज़ोर से कुत्ते ने आपको नहीं काटा है तो डॉक्टर के पास जाने से पहले कुछ प्राथमिक उपचार कर सकते हैं. जैसे

– सबसे पहले घाव को तुरंत साफ करें.
– साफ करने के लिए आप हल्दी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– इसके बाद उस पर कोई एंटीबायोटिक क्रीम लगाएँ.
– इसके बाद मेडिकल पर मिलने वाली सर्जिकल पट्टी से अपने घाव को ढँक ले.

कुत्ते के काटे हुए घाव को कभी भी खुला न रखें. इससे इन्फेक्शन (Dog bite infection) का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. अपने घर पर पट्टी बांधने के बाद आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर को दिखाएँ. इस मामले में खुद इलाज करना बेहतर नहीं है.

कुत्ता काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगाया जाता है? | Dog bite injection name

कुत्ते के काटे जाने पर हमें तुरंत डॉक्टर को बताना चाहिए. इससे बचाव के लिए इंजेक्शन भी लगवाना चाहिए. कुत्ते के काटे जाने पर हॉस्पिटल में Rabies Vaccine लगाई जाती है.

Rabies Vaccine के टीके को Dog Bite Treatment Protocol के तहत लगाया जाता है. इसमें कुल 6 इंजेक्शन (Kutte katne par kitne injection) होते हैं.

– पहला इंजेक्शन Anti Rabies Serum होता है. जिसे कुत्ते के काटे जाने वाले दिन लगाया जाता है.

– दूसरा इंजेक्शन Anti Rabies होता है जो पहले इंजेक्शन के साथ ही लगाया जाता है.

– तीसरा इंजेक्शन तीसरे दिन लगाया जाता है.

– चौथा इंजेक्शन 7वे दिन लगाया जाता है.

– पांचवा इंजेक्शन 14वे दिन लगाया जाता है.

– छठा इंजेक्शन 28वे दिन लगाया जाता है.

कुत्ते के काटने पर घरेलू उपाय | Kutta katne ke gharelu ilaj

कुत्ता काट जाए तो आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं जो काफी प्रचलन में है.

1) आप अपने घाव पर लाल मिर्च का लेप लगा सकते हैं. इससे इन्फेक्शन कम होगा लेकिन जलन बहुत ज्यादा होगी.

2) एक चम्मच जीरा पानी में भिगो लें और 15 काली मिर्च दोनों को पीसकर लेप बनाए और उसे घाव वाली जगह पर लगाएँ. इससे जहर का असर कम हो जाता है.

3) हींग को बारीक पीस कर उसका लेप बनाकर भी कुत्ते के काटी गई जगह पर लगाया जा सकता है. इससे इन्फेक्शन का खतरा कम हो जाता है.

4) आप आम की गुठली को भी पानी में घिस कर उसका लेप बनाकर कुत्ते की काटी गई जगह पर लगा सकते हैं. इससे कुत्ते का जहर कम हो जाएगा.

5) प्याज और अखरोट की गिरि को बराबर मात्रा में लेकर पीस लीजिये और इसमें नमक और शहद मिलाकर एक लेप तैयार कीजिये. इसे घाव वाली जगह पर लगाये. इससे जहर का असर कम होगा.

कुत्ते के काटे जाने के बाद यदि आपकी स्किन से खून निकल रहा है, या उसके नाखून या दाँत के निशान दिखाई दे रहे हैं तो आपको बिना देर किए तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. यदि डॉक्टर के पास जाने में समय लगेगा तो प्राथमिक उपचार करें जो आपको सबसे ऊपर बताया गया है.

नोट : यह लेख यूजर्स की जानकारी के लिए साझा किया गया है. ताकि वे इस संदर्भ में जागरूक हो. इसमें दिये गए घरेलू उपायों का हम समर्थन नहीं करते हैं. ऐसी अवस्था होने पर आपको डॉक्टर को दिखाना ही प्राथमिकता है. बिना डॉक्टर से पूछे इस तरह के घरेलू उपाय न आजमाए.

यह भी पढ़ें :

शुक्राणु बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए? शुक्राणु बढ़ाने के घरेलू उपाय

Mice Problem: घर से चूहे भगाने के घरेलू उपाय

तुतलाना क्या है? तोतलापन दूर करने के घरेलू उपाय

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *