Fri. Apr 19th, 2024

PAN Card एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज़ है जिसकी मदद से आपके बहुत जरूरी काम होते हैं. कई बार आपका PAN Card खो जाता है, आपके पास नहीं रहता है या आपको डिलीवर नहीं होता है तो आपको PAN Card Download करने की जरूरत रहती है. ऐसे में कई लोगों को पता नहीं होता है कि PAN Card Download कैसे करे? PAN Card Status कैसे चेक करें?

Free PAN Card Download कौन कर सकता है?

PAN Card Download करने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए की PAN Card Download कौन कर सकता है. आप NSDL की वेबसाइट से PAN Card Download कर सकते हैं. NSDL से Free PAN Card Download वो लोग कर सकते हैं जिन्होने

– पिछले 30 दिनों के अंदर New PAN Card Apply किया हो या पिछले 30 दिन में पुराने PAN Card में कुछ बदलाव करवाया हो.
– जिन लोगों ने income tax department के e-filing portal पर आधार नंबर की मदद से instant e-PAN apply किया हो. ये दोनों इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.
e-PAN Card Download करते वक़्त एक बात का ध्यान रखें की आप ज्यादा से ज्यादा 3 बार और 30 दिन के अंदर ही e-PAN Card Download कर सकते हैं. अगर आप 3 बार से ज्यादा या 30 दिनों के बाद e-PAN Card Download करते हैं तो आपको हर डाउनलोड पर 8.26 रुपये का भुगतान करना पड़ता है.

e-PAN Card Download कैसे करें? (How to download e-PAN Card?)

आप घर बैठे e-PAN Card download कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन और काफी आसान है.

– सबसे पहले आप NSDL की वेबसाइट (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html) पर जाएं.
– इस लिंक में आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा आपको इसको सही सही भरना है.
– फॉर्म में सबसे पहले आपका PAN Number पूछा जाएगा जो आपको Email और SMS के जरिये मिल जाता है.
– इसके बाद आपका आधार नंबर पूछा जाता है.
– इसके बाद आपकी जन्म तिथि पूछी जाती है.
– इसके बाद GSTN पूछा जाता है लेकिन ये वैकल्पिक है. आप बताना चाहे तो बता सकते हैं.
– इसके बाद एक घोषणा पत्र होता है जिसे आपको गौर से पढ़ना है और टिक करके अपनी सहमति जाहिर करनी है.
– इसके बाद एक CAPTCHA Code फिल करके Submit पर क्लिक करना है.
– अब आगे एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखेगा. आपके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजने की परमिशन आपसे ली जाएगी. इसके लिए आप Send OTP पर क्लिक करें.
– आपके मोबाइल पर जो OTP आएगा उसे फॉर्म में दर्ज करें और अपने आप को वेरिफ़ाई करें.
– अगले पेज पर यदि आप लिमिट से ज्यादा बार डाउनलोड कर रहे हैं तो आपसे 8.26 रुपये चार्ज लिया जाएगा जिसे आप नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिये पे कर सकते हैं.
– पेमेंट करने के बाद आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा. इसे अपने पास अलग से लिख लीजिये.
– इसके बाद आपको NSDL की इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/MPanLogin.html पर जाना होगा.
– यहां आपसे Acknowledgement Number और Captcha Code फिल करवाया जाएगा. इसे सबमिट कर दें.
– अब आपको Download PDF का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप अपना e-PAN Card Download कर सकते हैं.
– e-PAN Card Download करने के बाद PAN Card Password की जरूरत पड़ती है. याद रखें की आपका PAN Card Password आपकी जन्म तिथि है जिसे आपको इस फॉर्मेट में लिखना है. (DDMMYYYY)

PAN Card Status कैसे चेक करें? (How to check PAN Card Status?)

यदि आपने PAN कार्ड नया बनवाया है या उसमें कुछ सुधार करवाया है तो आपको ये जानने की जिज्ञासा होगी की आपके PAN Card का क्या Status है. PAN Card Status आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके ईमेल आईडी पर एक मेल आता है जिसमें आपको ये सूचित किया जाता है की आपका PAN card बन गया है और जल्द ही आप तक पहुंचा दिया जाएगा. इसमें आपको आपका PAN Number और e-PAN PDF उपलब्ध कराया जाता है. जिसे आप ईमेल से ही डाउनलोड कर सकते हैं. PAN Status Check करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर NSDL की तरफ से Acknowledgement Number दिया जाता है. इस नंबर को संभाल कर रखें.

– PAN Card Status Check करने के लिए इस लिंक https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाएं.
– यहां एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको Acknowledgement Number और एक Captcha Code फिल करना है. इन्हें सबमिट करें.
– सबमिट करने के बाद आपको आपका मोबाइल नंबर वेरिफ़ाई करने के लिए OTP भेजा जाएगा. OTP फिल करके आप अपना PAN Card Status चेक कर सकते हैं.

इस तरह आप अपना e-PAN Card Download कर सकते हैं और उसे कलर प्रिंट करवाकर अपने पास रख सकते हैं. आप चाहे तो इसे प्रिंट करवाकर अपने Digilocker में भी रख सकते हैं. पैन कार्ड आपके बहुत काम की चीज है इसलिए इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से संभाल कर रखें.

यह भी पढ़ें :

PAN Card for NRI: एनआरआई ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?

online pan card: आवेदन फॉर्म भरते समय अनिवार्य दस्तावेज

Apply Pan Card Online: कैसे और कहां करें पैन कार्ड के लिए अप्लाई?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *