Sat. Apr 20th, 2024
e shram card

मोदी सरकार की ओर से (Modi Government Schemes) दिहाड़ी मजदूरों और कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड सेवा की शुरुआत की गई है. यह एक  भविष्य सुरक्षा सेवा है. ई-श्रम कार्ड को 26 अगस्त को लॉन्च किया गया था.

असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन साइट पर, फैक्ट्री में, प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी पर छोटा-मोटा कामधंधा करने वाले, खेतों के मजदूर, ट्रांसपोर्ट सेक्टर में कामगार, घरों में सेवा देने वाले डोमेस्टिक हेल्पर जैसे मजदूर लोग शामिल हैं. इन्हीं लोगों के लिए मोदी सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल बनाया गया है और अब तक ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के अंतर्गत 1 करोड़़ से ज्यादा लोग इसमें रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.  

बता दें कि भारत के असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector of india) में 38 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें आप मजूदर कह सकते हैं और जो अलग-अलग सीजनल अथवा जगह-जगह काम के आधार पर अपने श्रम को बेचते हैं और आजीविका चलाते हैं.

ई-श्रम कार्ड (e shram card in hindi kya hai) सरकार की भविष्य की योजना है जिसके माध्यम से एक नेशनल डाटाबेस (E-shram card and national database for unorganized workers) तैयार किया जा रहा है. इसी के आधार पर ई-श्रम कार्ड जारी किए जाएंगे. कार्ड में 12 अंकों का एक नंबर होगा और ये कार्ड मजदूरों की बीमा सेवा सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश में वैध होगा.

आइए जानते हैं E Shram Card क्या है ? और E Shram कार्ड के फायदे कैसे ले सकते हैं और Eshram.Gov.In पर जाकर कैसे Apply कर सकते हैं? 

क्यों शुरू की गई ई-श्रम कार्ड सेवा? 

ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजूदरों को आकिस्मक दुर्घटना से बचाने और उन्हें इंश्योरेंस सेवा के लाभ में शामिल करने के लिए बनाया गया है. ई-श्रम कार्ड पोर्टल पर जाकर यदि कोई मजदूर कार्ड बनवाता है तो इस ई-श्रम कार्ड पर मजदूर को 2 से 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. बता दें कि आयुष्‍मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना) में योजना में शामिल होने योग्य व्यक्ति के परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलता है.

ई-श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन कौन करवा सकता है?  (who is eligible for e shramik card)

देश का कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र तकरीबन 16 साल से लेकर 59 साल तक हो वह ई-श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. 

खास बात यह है ई-श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवाते वक्त आपको अपने (EPFO) ईपीएफओ, या फिर (ESIC)ईएसआईसी के सदस्य होने के बारे में जानकारी देनी होगी और यदि आप इन दोनों में से किसी एक के भी सदस्य हैं तो फिर आप ई-श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे.

बता दें कि ई-श्रम कार्ड पोर्टल (e shram gov in login) ऐसे मजदूरों के लिए लॉन्च किया गया है, जो असंगठित क्षेत्र में सालों से कार्य कर रहे हैं और जिनकी हारी-बीमारी, दुर्घटना अथवा आकस्मिक समय में कोई सुरक्षा नहीं है. इस योजना का उद्देश्य  बीमा के माध्यम से काम के दौरान दुर्घटना अथवा आकस्मिक मृत्यु, विकलांगता और गंभीर बीमारी में स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदान करना है. मजदूरों के लिए बीमा के माध्यम से सुरक्षित भविष्य की गारंटी सुनिश्चित करना है. मोदी सरकार ने मजदूरों को बीमा सेवा से परिचित कराने और उसका लाभ दिलाने के लिए ई-श्रम कार्ड (E-shram card) योजना की शुरुआत की है. 

ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (How to download e shram card in hindi) 

ई-श्रम कार्ड ( e shram card registration online) में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसी भी मजदूर को इन प्रकियाओं से गुजरना होगा.

-सबसे पहले ई-श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी की https://eshram.gov.in/ पर जाएं.

-E-shram Card की वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाने के बाद आप यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करें.

-रजिस्ट्रेशन (e shram gov in self registration) के लिए अपने दाहिनी ओर देखें यहां नीली विंडो में आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का एक पॉपअप ओपन दिखेगा. यहां से आप पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद e shram card download भी कर सकते हैं. 

-जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे आपको अपना आधार कार्ड नंबर (Aadhar card Number) डालना होगा. यहां आपको मोबाइल नंबर की जरूरत भी होगी और यह मोबाइल नंबर वही हो जो आधार कार्ड से जुड़ा हो.

-जब आधार कार्ड डाल दें तो आपको यहां (labour-Workers) के बारे में सारी जानकारी डालनी होगी. labour या Workers का नाम यहां शामिल करें, उसके पता, शिक्षा और वह कुशलता अथवा Skill जिसे आप अपने काम के रूप में जानते हैं अथवा वह हुनर जिससे आप सालों से रोजी-रोटी चला रहे हैं. इसमें कोई मिस्त्री है, कोई मजदूर है, कोई पेंटर है तो कोई कारीगिरी का काम करता है.

ई-श्रम कार्ड के फायदे (e shram card benefits in hindi)

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के मजदूरों को बहुत फायदे हैं. यहां पंजीकृत मजदूर को आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में दो लाख रुपये तक के (e shram card and insurance policy) दुर्घटना बीमा का लाभ मिल सकेगा. बता दें कि इसमें मजदूरों की ओर से एक साल का प्रीमियम सरकार भरेगी.

यहां रजिस्टर्ड मजदूर की यदि दुर्घटना हो जाती है तो उसे इलाज के लिए अथवा, पूर्ण विकलांगता की मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार के भरण पोषण के लिए सरकार की ओर से दो लाख रुपये बीमा रकम के रूप में मिलेंगे. यदि मजदूर आंशिक रूप से विकलांग होता है तो फिर यह राशि एक लाख रुपए के रूप में होगी.

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के फायदों की घोषणा में सरकार का कहना है कि पंजीकृत मजदूर को मोदी सरकार की दूसरी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. इसमें जो मजदूर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ नहीं ले पाया है उसे इन योजनाओं का लाभ मिलेगा बशर्ते है उसने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया हो. रजिस्ट्रेशन करते ही उसे तुरंत लाभ मिलेगा.

ई-श्रम पोर्टल असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए खोला गया है. इस ई-श्रम पोर्टल में आसानी से रजिस्ट्रेशन के लिए मोदी सरकार के श्रम मंत्रालय की ओर से (National toll free number e shram card yojana in hindi) राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 की शुरुआत की गई है.

बता दें कि पिछले महीने ही यानी की 26 अगस्त को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Cabinet Minister of Labour and Employment,Government of India) द्वारा ई-श्रम पोर्टल का लोगो लॉन्च किया था.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *