Sat. Apr 20th, 2024
fino bank merchant kaise bane

पैसों की बचत करने के लिए लोग बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं. लेकिन बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए भी बैंक जाना पड़ता है. लेकिन कैसा हो कि बैंक आपके पास किसी दुकान में आ जाए. आप वहां जाये और आपका अकाउंट खुल जाये, आपको एटीएम मिल जाए. ऐसा आप खुद कर सकते हैं Fino Payment Bank के Merchant बनकर. आप अपनी दुकान से ही लोगों के अकाउंट खोल सकते हैं और उन्हें बैंकिंग की सुविधा दे सकते हैं.

Fino Bank Merchant कैसे बनें?

Fino Payment Bank Merchant कोई भी व्यक्ति बन सकता है. बस इसके लिए खुद की कोई शॉप होना जरूरी है. अगर शॉप नहीं है तो आपके पास लोग कैसे आएंगे और फिर वो अपना अकाउंट कैसे खुलवाएंगे. उन्हें बैंकिंग सर्विस देने के लिए भी तो आपके पास जगह होनी चाहिए. इसलिए इसमें सबसे बड़ी जरूरत जगह की है. 

आप घर बैठे ही Fino Payment Bank के मर्चेन्ट बन सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने, कहीं जाकर परीक्षा देने या इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं है. सारा काम घर पर ही आपके स्मार्टफोन के जरिये हो जाएगा.

– इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर Fino Mitra App डाउनलोड करना होगा. 

– इसके होमपेज पर आपको Become Fino Merchant का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना होगा. ध्यान रहे ये वही मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आधार के साथ लिंक है.

– अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएग उसे यहां फिल करें.

– इसके बाद आपको किस तरह का Merchant Account खोलना है उसके बारे में जानकारी देना होगी.

– इसके बाद आपको अपनी PAN और आधार डीटेल फिल करनी होगी.

– अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. उसे यहां फिल करें.

– आपकी पर्सनल डीटेल ये आपके आधार से ले लेगा. 

– आगे आपको अपना ईमेल एड्रेस, माता का नाम और पिता का नाम फिल करना है.

– इसके बाद आपको अपने एड्रेस के बारे में बताना होगा. 

– अगले पेज पर आपको अपने बिजनेस और अपनी इनकम के बारे में बताना होगा.

– इसके बाद आपको Nominee Detail फिल करनी है.

– कुछ जनरल डीटेल फिल करने के बाद आपको आपकी जानकारी का Preview दिखाया जाएगा. इसे देखकर सबमिट कर दें.

आपकी एप्लिकेशन सबमिट होने के बाद आपकी Video KYC होगी. आपकी KYC होने के बाद आपको User ID और Password मिल जाएंगे. जिनसे आप Fino payment bank merchant login कर पाएंगे. 

Fino Bank द्वारा दी जाने वाली सुविधा

Fino Bank Merchant बनने के लिए आप जो Merchant Account बनाते हैं उसके लिए आपसे 2000 रुपये लिए जाते हैं. जो एक सिक्योरिटी डिपॉज़िट होता है. इसके बदले में आपको कुछ Account Kit और POS मशीन भेजी जाती है. Account kit आप जब किसी व्यक्ति का नया अकाउंट खोलते हैं तो उसे देते हैं. उसमें Manual Book और ATM होता है. 

Fino Bank Merchant के कार्य

Fino Bank Merchant बनकर आप कई सारे कार्य कर सकते हैं.

– इसमें आप किसी व्यक्ति का करंट या सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.

– आप भारत में या भारत के बाहर मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. 

– आधार इनेबल पेमेंट सर्विस (AEPS) मिलती है. आप अंगूठा लगाकर किसी व्यक्ति के आधार से पैसे की निकासी एवं जमा कर सकते हैं.

– बिल पेमेंट एवं मोबाइल रिचार्ज की सुविधा मिलती है.

आप एक बैंक कियोस्क की तरह काम कर सकते हैं.

आपकी खुद की कोई डिजिटल सर्विस की दुकान है जैसे आपका खुद का CSC Point है तो आप Fino Bank Merchant बनकर बैंक कियोस्क शुरू कर सकते हैं. इसमें आप लोगों के अकाउंट खोलकर उनकी बैंकिंग एक्टिविटी कर सकते हैं. आप उनसे अकाउंट खोलने के बदले पैसे ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Types of Bank Accounts: भारत में खोले जाते हैं 7 तरह के बैंक अकाउंट

Home loan Transfer: अपना होम लोन दूसरे बैंक में कैसे ट्रांसफर करें?

HDFC Case Study: कंपनी के गोडाउन से शुरू हुआ HDFC, कैसे बना देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *