Thu. Apr 25th, 2024

Forgot UAN Password : PF Account में मोबाइल नंबर व पासवर्ड कैसे बदलें?

जो लोग किसी कंपनी या संस्था में काम करते हैं उनका पीएफ़ (Provident fund) कटता होगा. PF में कई लोगों कई तरह की दिक्कत होती है. जैसे कई लोग अपना पासवर्ड भूल (forget uan password) जाते हैं, कई लोगों की केवाईसी अपडेट नहीं (PF KYC Update process) होती है. अब ऐसे में ये समझ नहीं आता की किस तरह पीएफ़ में मोबाइल नंबर अपडेट (PF mobile number change) करें.

पीएफ़ पासवर्ड कैसे बदलें? (PF Password change process)

PF का पासवर्ड (UAN Password Reset) कई बार वो नहीं होता जो आपको चाहिए होता है या कई बार उसे बदलने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आप PF Password अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल या कम्प्यूूटर के जरिए बदल सकते हैं.

– इसके लिए आपको PF Portal पर जाना है.
– अपने UAN और Password के साथ login करना है.
– इसके बाद आपको Account सेक्शन में जाना है. यहां आपको Change Password का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– यहां पर आपको पुराना पासवर्ड (Old Password) डालना है. इसके बाद आप जो नया पासवर्ड (New Password) रखना चाहते हैं उसे डालें. इसके बाद आपको नया पासवर्ड फिर से डालना है.
– इसके बाद Update पर क्लिक करें. इस तरह आपका PF Password Change हो जाएगा.

पीएफ़ पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें? (PF Forgot Password Process)

अधिकतर लोगों के पास UAN नंबर तो होता है लेकिन Password नहीं होता है या पासवर्ड भूल (PF Password Forgot) जाते हैं ऐसे में लोग सोचते हैं की पीएफ़ का पासवर्ड कैसे जाना जाए या पीएफ़ का पासवर्ड कैसे सेट (EPFO Password change) किया जाए? आप अपने पीएफ़ अकाउंट में पासवर्ड भूल जाने पर नया पीएफ़ पासवर्ड सेट (How to reset pf password?) कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास आपका पीएफ़ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.

– नया पासवर्ड (New PF Password) सेट करने के लिए आप पीएफ़ मेम्बर ई सेवा पोर्टल (PF Member E Seva Portal) पर जाएंं.
– यहां आपको PF Login के ऑप्शन पर Forgot Password नाम का ऑप्शन आपको मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर आपको अपना UAN डालना है तथा कैप्चा कोड फिल करके Submit पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आपसे OTP भेजने के लिए मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. यदि आपके पास वो मोबाइल नंबर है तो Yes पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके पास OTP आएगा और उस OTP को सबमिट करके Verify करें.
– इसके बाद आपको अपना New Password दर्ज करना है और Submit पर क्लिक करना है.

पीएफ़ पासवर्ड भूल जाए और मोबाइल नंबर खो जाए? (How to set password when mobile number lost?)

अगर आपके पास पीएफ़ का पासवर्ड नहीं है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Mobile number lost change pf password) भी नहीं है तब भी आप अपने पीएफ़ का पासवर्ड बदल सकते हैं. इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके पीएफ़ अकाउंट में अपडेट होना चाहिए.

– नया पीएफ़ पासवर्ड सेट करने के लिए आपको पीएफ़ मेम्बर ई सेवा पोर्टल पर जाएँ.
– यहां पर Login के ऑप्शन में ही Forgot Password पर क्लिक करें.
– इसके बाद ये पूछेगा की आपके पास ओटीपी के लिए ये नंबर हैं या नहीं. तो आप NO पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए Aadhar Card की कुछ डीटेल जैसे Aadhaar पर लिखा नाम, जन्म तिथि तथा जेंडर डालना है.
– इसके बाद verify पर क्लिक करें.
– अब आगे आपको PAN/Aadhar का ऑप्शन वेरिफिकेशन के लिए दिया जाएगा. आपने पहले आधार की डीटेल डाली है तो Aadhar को चुनें. इसमें अपना Aadhar Number दर्ज करें.
– इसके बाद आपके पास नया मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आ जाएगा. यहां से आप नया मोबाइल नंबर सेट करके अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं.

पीएफ़ पासवर्ड भूल गए, मोबाइल नंबर नहीं है, आधार पैन लिंक नहीं है? (PF password forgot, mobile number lost, kyc not update?)

कई लोगों के साथ में ऐसा होता है की उनके पास सिर्फ यूएएन का नंबर होता है. लेकिन उनके पास न तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होता है, न ही उनका आधार और पैन उनके पीएफ़ अकाउंट से लिंक होता है.

अब ऐसी स्थिति में आप खुद इसे ऑनलाइन सही नहीं कर सकते. इसके लिए आपको अपने employer की मदद लेनी पड़ेगी. वो अपने employer pf account की मदद से आपकी केवाईसी पूरी करके आपको दे सकते हैं.

इसके बाद आप बताए गए प्रोसैस के जरिये अपने पासवर्ड को सेट कर सकते हैं, अपने मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

PF withdrawal online: ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें?

ऑनलाइन पीएफ़ (Online PF) के लिए कैसे अप्लाई करें?

वीपीएफ़ अकाउंट क्या होता है, इसके क्या फायदे हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *