Thu. Apr 25th, 2024

Fractional Share Trading क्या है, 100 रुपये में भी खरीद पाएंगे शेयर?

शेयर मार्केट में यदि आप ट्रेडिंग करते हैं तो आपको पता होगा कि जिस शेयर की प्राइस जितनी होती है उतना चुकाकर ही आप उसमें निवेश कर सकते हैं. ऐसे में यदि किसी शेयर की कीमत बहुत ज्यादा है तो उसका एक शेयर खरीदने में ही आपकी काफी बड़ी पूंजी चली जाती है. लेकिन Fractional Share Trading आपको उसी महंगे शेयर में अपना पैसा निवेश करने का मौका देती है. भारत में इसे लागू करने के लिए सिफ़ारिश की गई है. तो जानते हैं Fractional Share Trading क्या होती है?

Fractional Share Trading क्या है?

Fractional Share Trading एक ऐसी टर्म है जिसके जरिये निवेशक ज्यादा कीमत के शेयर में भी आसानी से अपना पैसा लगा सकते हैं. इससे छोटे निवेशकों को काफी लाभ होता है.

Fractional Share Trading में एक शेयर की जो कीमत होती है उसे हिस्सों में विभाजित किया जाता है. जैसे 60 हजार रुपये का कोई एक शेयर है तो उसके 100 हिस्से किए जाएंगे. इसके बाद उसके एक हिस्से की कीमत 6000 रुपये हो जाएगी. इस तरह एक छोटे निवेशक को 60 हजार रुपये के उस शेयर को खरीदने के लिए 60 हजार रुपये निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वो 6000 रुपये में ही उस शेयर के एक हिस्से को खरीद पाएगा.

जैसे भारत में एमआरएफ़ के शेयर की कीमत इस समय 67300 रुपये है. यानी एमआरएफ़ के एक शेयर को खरीदने के लिए आपको 67300 रुपये चुकाने होंगे. लेकिन Fractional Share Trading में इसी एक शेयर को 1000 हिस्से में बाँट दिया जाएगा. इसके बाद इसके एक हिस्से की कीमत 67.3 रुपये रहेगी. इस कीमत पर कोई भी इसमें आसानी से निवेश कर पाएगा.

क्या भारत में लागू है Fractional Share Trading?

भारत में Fractional share trading नहीं है लेकिन इसे लागू करने की मांग की जा रही है. कंपनी ला कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में देश में Fractional Share को अनुमति देने की सिफ़ारिश की है. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इसे भारत में भी लागू कर सकती है.

भारत में ये सुविधा नहीं है लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन और जापान समेत अधिकतर विकसित देशों में Fractional Share trading होती है. इससे मार्केट से काफी सारा पैसा उठाया जा सकता है. इसलिए भारत में भी इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है.

Fractional Share Trading के फायदे

Fractional Share Trading में निवेशक और कंपनी दोनों का फायदा रहता है.

– इसके माध्यम से निवेशक कम पूंजी के साथ भी शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं.
– निवेशकों के लिए अपनी पसंद का शेयर खरीदने के लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं पड़ती.
– कंपनियाँ इसके माध्यम से मार्केट से ज्यादा पूंजी जमा कर सकती है और अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकती है.
– कंपनी तेजी से अपने शेयर में निवेश करवा सकती है.
– कंपनी की वैल्यूशन बढ़ने में मदद मिल सकती है.
– निवेशक छोटे तौर पर ही सही लेकिन अच्छा फायदा कमा सकते हैं.

Fractional Share Trading में आप किसी कंपनी का पूरा शेयर नहीं खरीदते हैं. बल्कि उस शेयर के एक अंश को खरीदते हैं. ये उन शेयर के लिए काफी अच्छा है जिनकी कीमत आज के समय में ज्यादा है. वे अपने शेयर के अंश को बेचकर मार्केट से निवेश ले सकते हैं. साथ ही निवेशक भी ज्यादा प्राइस वाले शेयर में कम पैसे के साथ निवेश कर सकते हैं. मतलब ये दोनों के लिए फायदे का सौदा रहता है.

Fractional Share Trading के माध्यम से आपको फायदा ही हो इस बात की कोई गारंटी नहीं है क्योंकि पैसा तो आप शेयर मार्केट में ही लगा रहे हैं और यहाँ पर हमेशा रिस्क बना रहता है. इसलिए आप जिस भी शेयर में पैसा लगा रहे हैं अपनी सूझ-बुझ के आधार पर ही लगाए. किसी के बहकावे में आकर अपना पैसा न डुबाएँ. 

यह भी पढ़ें :

Share Market Investment: शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें, जरूरी बातें?

Mutual Fund में निवेश को कितना सेफ मानते हैं शेयर मार्केट के एक्सपर्ट?

Good P/E Ratio: पीई रेशियो क्या होता है, शेयर मार्केट में क्यों जरूरी है पीई रेशियो?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *