Thu. Apr 25th, 2024

आज के डिजिटल युग (Digital world) में हर कोई चाहता है की उसकी एक डिजिटल पहचान (Digital identity) हो. इसके लिए लोग खुद की वेबसाइट (free website) बना रहे हैं, यूट्यूब चैनल (YouTube channel create) बना रहे हैं तो कुछ लोग अपने ऐप बना रहे हैं. यूट्यूब चैनल आप फ्री (free YouTube channel create) में बना सकते हैं और वेबसाइट भी कुछ प्लेटफॉर्म पर फ्री (free website create) में बना कर चला सकते हो. लेकिन फ्री ऐप (free app) कैसे बनाएं? (How to make free app?) अगर आप ऐप बनवाने जाते हैं तो आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है. अगर आप खुद का ऐप बनवाना ही चाहते हैं तो आप उसे मुफ्त में खुद ही बना सकते हैं.

फ्री में ऐप कैसे बनाएं? (How to create free app?)

ऐप बनाने की जो सबसे बड़ी समस्या है वो है कोडिंग (App coading). अगर आपको कोडिंग आती है तो आप खुद भी फ्री में ऐप (free app create) बना सकते हैं. बिना कोडिंग ऐप बनाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन इन्टरनेट पर ऐसे कुछ प्लेटफॉर्म हैं जहां आप बिना कोडिंग के ऐप बना सकते हैं. (free app create without coading). यहां पर आपको किसी तरह की कोई कोडिंग नहीं करना होती है. आप सीधे ऑप्शन का उपयोग करके अपने हिसाब से ऐप को अपने लिए तैयार कर सकते हैं. इन्हीं में से एक खास प्लेटफॉर्म Appsgyeser है. यहां आप फ्री में किसी ऐप को बना सकते हैं और उसे अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं. बाद में आप चाहे तो इसे Google Play Store पर भी Publish कर सकते हैं.

AppsGeyser से ऐप कैसे बनाएं? (Appsgyser make app)

AppsGeyser से फ्री ऐप बनाने के लिए सबसे पहले इनकी वेबसाइट https://appsgeyser.com/ पर जाएं और दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– इनकी वेबसाइट पर जाकर Create app ऑप्शन पर क्लिक करे.
– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप Individual या Business app बनाना चाहते हैं.
– इसके बाद आपको कई तरह के ऐप बताए जाएंगे जैसे Website, video call, Quiz, Wallpaper, Book Reader आदि ऐप.
– इनमें से जो ऐप (free app) आप बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करे.
– इसके बाद आपको अपने ऐप का नाम बताना है. उसे मोडीफ़ाई करे और उसमें जरूरी सेटिंग्स को बदले.
– सभी सेटिंग को पूरा कर लेने के बाद आप आपको अपनी Gmail से Login करना पड़ेगा.
– लॉगिन करने के बाद आपको एक डैशबोर्ड मिल जाता है. जिसमें आप अपने ऐप में और जरूरी बदलाव को कर सकते हैं जैसे लोगो बनाना, जरूरी फोटो लगाना आदि.
– इन सभी चीजों को करने के अलावा आपको इसके Dashboard में एक खास ऑप्शन मिलता है इस ऐप को डाउनलोड करने का. आप इसे सीधे यहां से डाउनलोड करें और अपने मोबाइल में इस्तेमाल करे. आप चाहे तो इसे प्ले स्टोर पर अपलोड करके पैसा भी कमा सकते हैं.

फ्री ऐप बनाने के फायदे (Free app benefit)

फ्री ऐप बनाने के कई फायदे है.

– यहां आप बिना कोडिंग के ऐप बना सकते हैं.
– यहां ऐप बनाने में कम समय लगता है.
– ऐप बनाने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता.
– वेबसाइट आदि का ऐप आप बिना मेहनत किए बना सकते हैं.

फ्री ऐप बनाने के लिए ये प्लेटफॉर्म काफी अच्छा है लेकिन आप अगर कोई प्रोफेशनल ऐप बना रहे हैं तो इन प्लेटफॉर्म का उपयोग न करे क्योंकि इन्हें आप ज्यादा कस्टमाइज नहीं कर सकते. प्रोफेशनल ऐप में बहुत ज्यादा कस्टमाइजेशन की जरूरत होती है. आप उसे Android studio पर बनाएँगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ें :

mAadhar app क्या है इसके उपयोग, TOTP क्या है?

कम Data और space के apps, कम रैम वाले फोन के लिए हैं Best App

एक ही मोबाइल में चलाए जा सकते हैं 2 WhatsApp एकाउंट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *