Mon. Feb 10th, 2025
google digital course

गूगल पर वैसे तो बहुत कुछ फ्री मिलता है. जैसे आप फ्री विडियो देख सकते हो, गाने सुन सकते हो, कोई जानकारी पढ़ सकते हो. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि गूगल आपकी स्किल्स को निखारने के लिए आपको फ्री ऑनलाइन कोर्स (Free Online Course on Google) उपलब्ध कराता है. इन कोर्स को आप ऑनलाइन फ्री में सीख सकते हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं.

Google Online Course एक बेहतरीन ऑप्शन है घर बैठे अपनी स्किल्स को निखारने का. गूगल फ्री में 50 से भी ज्यादा ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करता है जिन्हें कोई भी व्यक्ति जॉइन कर सकता है. तो चलिये जानते हैं Free Google Online Course के बारे में.

फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Free Digital Marketing Course) 

गूगल पर एक Free Digital Marketing Course उपलब्ध है. जिस पर आप डिजिटल मार्केटिंग कैसे होती है इसे एकदम बेसिक से सीख सकते हैं. इसके वीडियो हैं जिन्हें देखकर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं. इस कोर्स के खत्म होने पर आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा. सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको ऑनलाइन ही एक एक्जाम देना होगा. इसमें पास होने पर ही आपको वो सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

बिजनेस संबंधी कोर्स (Free Online Business Course) 

आज के समय में किसी भी बिजनेस की ऑनलाइन उपस्थिति होना बेहद जरूरी है. आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे ले जा सकते हैं. इसके लिए क्या रणनीति होना चाहिए. इससे संबन्धित भी एक बढ़िया फ्री कोर्स गूगल के पास है. ये 3 घंटे का फ्री कोर्स है. इसमें बिजनेस स्ट्रेटेजी, ई कॉमर्स, ई मेल मार्केटिंग, लोकल मार्केटिंग, सोशल मीडिया की रणनीति जैसी चीजे फ्री सिखाई जाएगी.

मशीन लर्निंग कोर्स (Free Machine Learning Course) 

मशीन लर्निंग में यदि आपकी रुचि है और आप इसके बेसिक्स सीखना चाहते हैं तो गूगल पर फ्री में इसके लिए भी कोर्स है. इसमें विडियो लेक्चर शामिल किए गए हैं. आप नए कान्सैप्ट को सीखते हुए उन्हें कोडिंग प्रैक्टिस में ला सकते हैं. यदि आप मशीन लर्निंग के बारे में सीखना चाहते हैं तो गूगल के कोर्स के जरिये सीख सकते हैं.

एआई एलीमेंट कोर्स (Free AI Element Course) 

एआई में आपकी रुचि है तो आप गूगल के जरिये इस कोर्स के बेसिक्स को भी सीख सकते हैं. आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंसी आगे के समय में बहुत कारगर साबित होने वाली है. इसलिए इसके बारे मे थोड़ी बहुत नॉलेज आप इस कोर्स के जरिये ले सकते हैं.

गूगल प्रॉडक्ट कोर्स (Google Product Course) 

गूगल के खुद के प्रॉडक्ट के बारे में गाइड करने के लिए भी गूगल के पास कई सारे कोर्स हैं. इनमें आप गूगल के प्रॉडक्ट का सही उपयोग कैसे करना है इस बारे में जान सकते हैं.

गूगल के पास खुद के 150 से भी ज्यादा फ्री कोर्स हैं. इन्हें आप फ्री में सीख सकते  हैं. इनमें से कुछ कोर्स में सर्टिफिकेट कुछ पैसे देकर मिलता है. बाकी 50 से अधिक कोर्स मे सर्टिफिकेट भी फ्री में मिल जाता है. गूगल के फ्री कोर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते है.

Fundamentals of Digital Marketing

Connect with Customer over mobile

Promote a business with content

Understand customer needs and Online behaviors

Build confidence with self-promotion

Land your Next Job

Understand the basics of code

Machine learning crash course

Elements of AI

Entrepreneurship

Build a sales strategy for your freelance business

Host a design thinking workshop

इनके अलावा भी गूगल के पास कई सारे फ्री कोर्स हैं. गूगल ने अपने कोर्स को तीन कैटेगरी में बनाया है. इनमे डिजिटल मार्केटिंग, करियर डेवलपमेंट और डाटा शामिल है. इन तीनों कैटेगरी के कई कोर्स आपको गूगल पर देखने को मिल जाएंगे.

फ्री कोर्स जॉइन करने के लिए आप यहाँ क्लिक करके गूगल के कोर्स पेज पर जा सकते हैं. इसके बाद आप अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करके कोई भी कोर्स जॉइन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Google My Business: गूगल पर अपना बिजनेस कैसे डालें?

Google Tax Form : गूगल एडसेंस पर टैक्स फॉर्म कैसे फिल करें?

History of google: गूगल का जन्म कब हुआ? गूगल के मालिक कौन हैं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *