Fri. Apr 19th, 2024

फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं? (How to make free website) कई लोगों को इस सवाल का जवाब जानना होता है. इसकी वजह है ‘प्रसिद्ध होना’ दरअसल हर व्यक्ति चाहता है की उसकी खुद की एक वेबसाइट हो. इन्टरनेट पर लोग उसे पहचाने. इसलिए लोग इन्टरनेट पर वेबसाइट बनाते हैं. वेबसाइट बनवाने में और उसे चलाने में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन आप फ्री में भी वेबसाइट (free website) बनाकर चला सकते हैं.

फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं? (How to make free website)

फ्री वेबसाइट बनाने से पहले आपको कुछ बातों को जानना जरूरी है.

– वेबसाइट बनाने के लिए एक डोमैन (Domain) यानी एक नाम की जरूरत पड़ती है. इसलिए कोई अच्छा और यूनिक नाम सोच कर रखे जो पहले उपयोग नहीं हुआ हो.
– वेबसाइट पर आप क्या कंटैंट देने वाले हैं उसके हिसाब से अपने नाम को सिलेक्ट करेंं.
– वेबसाइट बनाने के लिए डिज़ाइन (Website design) की जरूरत होती है.
– वेबसाइट को चलाने के लिए होस्टिंग (Hosting service) की जरूरत होती है.
– फ्री वेबसाइट पर आप पैसा कमाना (website earning) चाहते हैं तो फ्री वेबसाइट न बनाए क्योंकि यहां आप ज्यादा पैसा नहीं कमा पाएंगे.

फ्री वेबसाइट प्लेटफॉर्म (Free website pletform)

फ्री वेबसाइट आप दो प्लेटफॉर्म पर आसानी से बना सकते हैं और अपने कंटेेंट को यहां पब्लिश कर सकते हैं.
ये दो प्लेटफॉर्म हैं 1) Blogger 2)Wordpress

Blogger पर वेबसाइट कैसे बनाएं? (How to make free website on blogger?)

Blogger पर फ्री वेबसाइट (Blogger free website) बनाने के लिए आपको जरूरत होती है एक Gmail ID की. तो अगर आपका Gmail ID नहीं है तो पहले जाकर उसे बना लें. इसके बाद बताए गए प्रोसैस को फॉलो करे.

– अपने Gmail ID को computer या laptop में Sign UP कर लें.
– इसके बाद Google पर जाकर Blogger सर्च करे.
– आपके सामने Blogger की वेबसाइट खुल जाएगी. इसमें New Blog पर क्लिक करे.
– Blogger पर फ्री वेबसाइट (free blogger website) बनाने के लिए आपको एक अच्छा सा नाम और डो-मेेन (Unique domain name) सिलेक्ट करना है. डो-मेेन आपको मिलेगा या नहीं ये वहीं आपको बता दिया जाएगा.
– इसके बाद नीचे की तरफ फ्री वेबसाइट टेम्पलेट (Free website template) दी होगी. उनमें से किसी एक को सिलेक्ट करे.
– इतना करने के बाद आपका ब्लॉग बन जाता है.

अब आप अपने ब्लॉग का उपयोग कर सकते हैं. आप चाहे तो इसमें बदलाव कर सकते हैं, जैसे वेबसाइट टेम्पलेट (website template) का डिज़ाइन बदलना, अपना खुद का लोगो लगाना, आपको उस वेबसाइट पर क्या-क्या दिखाना है आदि.

WordPress पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाए? (How to make free website on wordpress?)

वर्डप्रेस (wordpress) का उपयोग आप वेबसाइट बनाने और उसे चलाने के लिए कर सकते हैं. वर्डप्रेेस फ्री वेबसाइट (word press free website) बनाने के लिए भी आपको जी-मेल आईडी की जरूरत होती है. इसके जरिये ही आपका अकाउंट बनता है.

– वर्डप्रेस फ्री वेबसाइट (WordPress free website) बनाने के लिए आपको वर्डप्रेेस की वेबसाइट (https://wordpress.com/) पर जाना है.
– इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी मेल आईडी से लॉगिन करना है.
– आगे Blog बनाने का ऑप्शन दिया जाएगा Start Now पर क्लिक करेंं.
– इसके बाद अपनी पसंद के डोमैन को सर्च करेंं. अपने लिए एक अच्छा सा फ्री डोमेेन (Free domain) सिलेक्ट करेंं.
– फ्री डोमेेन सिलेक्ट करने के बाद ये आपको कुछ प्लान बताएगा, जिसमें वेबसाइट की डिज़ाइन (wordpress website template), डो-मेेन नेम और होस्टिंग शामिल होगी. अगर आप फ्री वेबसाइट चाह रहे हैं तो इन प्लान को न ले. आप Start With a free site पर क्लिक करके आगे बढ़े.
– इसके बाद आपकी फ्री वेबसाइट (free word press website) बन जाएगी.

वर्डप्रैस पर आप अपनी समझ के आधार पर वेबसाइट में थोड़ी-बहुत एडिटिंग कर सकते हैं. अगर आप ज्यादा करने जाएंगे तो आपको पैसे देना होंगे. इसमें आपके पास सीमित विकल्प होते हैं. अगर आप किसी एक विषय पर लिखते हैं तो आपके लिए ये सही है. क्योंकि यहाँ फ्री डोमैन और फ्री होस्टिंग मिल जाती है.

फ्री वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं? (How to monetise free website?)

फ्री वेबसाइट (Free website) आपने बना ली अब सवाल ये उठता है की फ्री वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं? (website se paise kaise kamaye). आप ब्लॉगर पर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाना होगा Earning ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

यहां Google Adsense का पेज खुल जाएगा. इसमें Sign Up for Adsense ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे. उनकी गाइडलाइन को समझें और उसे पूरा करे और अपनी फ्री वेबसाइट मोनेटाइज़ करेंं. वर्डप्रेस पर पैसे कमाना मुश्किल है क्योंकि यहां पर आप टेम्पलेट को एडिट नहीं कर सकते. और ये एडसेंस का विकल्प भी नहीं देता है.

फ्री वेबसाइट क्यों बनाएं? (Why free website?)

फ्री वेबसाइट सुनने में काफी अच्छा लगता है. लेकिन ये विकल्प चुनना सही नहीं है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो लंबे समय तक अपनी वेबसाइट पर काम करना चाहते हैं, उसे एक ब्रांड बनाना चाहते हैं. अगर आप ऐसे ही सीखने के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप जरूर ब्लॉगर से शुरू करेंं. ये आपकी काफी मदद करेगा.

यह भी पढ़ें :

एडल्ट वेबसाइट कैसे ब्लॉक करें?

Internet पर Free में कैसे शेयर करें Large file

बल्क एसएमएस कैसे भेजते हैं, बल्क एसएमएस भेजने का खर्च?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *