Fri. Apr 26th, 2024
shikhar dhawan divorce

भारतीय क्रिकेटर एक तरफ अपने खेल के लिए तो मशहूर होते ही हैं साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी ज्यादा फेमस होते हैं. हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan Divorce) और उनकी पत्नी आयशा का तलाक हो गया. आयशा की ये दूसरी शादी थी. इस तरह के कई और फेमस क्रिकेटर हैं जिन्होने पहले से शादीशुदा या तलाक़शुदा लड़की के साथ शादी की है. ऐसे ही कुछ क्रिकेटर के बारे में आप इस लेख में जानेंगे.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan Love Story)

शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा के साथ शादी की थी. उस समय आयशा ने अपने पहले पति से तलाक लिया था. इसके बाद वे म्यूचुअल फ्रेंड हरभजन सिंह के माध्यम से एक दूसरे से मिले थे. शिखर धवन उन दिनों अपने करियर के शुरुआती दिनों में थे और टीम इंडिया में नहीं खेलते थे. धवन फेसबुक पर आयशा को देखते ही दिल दे बैठे थे.

दोनों की मुलाक़ात हुई. लंबी बातचीत चली. इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. शिखर धवन के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि आयशा की उम्र शिखर से ज्यादा थी और उन्हें पहले पति से दो बेटियाँ थी. माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध शिखर धवन ने शादी की. जिसके बाद दोनों का एक बेटा जोरावर हुआ. अंत में साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया.

anil kumble and chetna love story

अनिल कुंबले (Anil Kumble love story)

टीम इंडिया के फेमस बॉलर अनिल कुंबले ने क्रिकेट करियर को 18 साल दिये हैं. खेल के मैदान में वे कभी किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में नहीं आए. लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर वे सुर्खियों में बने रहते हैं. साल 1999 में अनिल कुंबले ने तलाकशुदा चेतना से शादी की. जिनकी एक बेटी पहले से थी.

चेतना की पहली शादी 1986 में मैसूर में एक स्टॉकब्रोकर से हुई थी. शादी के बाद वे पति से खुश नहीं थी. जिसके बाद वे ट्रैवल एजेंसी में काम किया करती थी. वहीं उनकी मुलाक़ात अनिल कुंबले से हुई. पहली मुलाक़ात में दोनों काफी फ्रेंडली हो गए और चेतना ने कुंबले को बताया कि उन्हें रिश्तों पर विश्वास नहीं है.

अनिल कुंबले ने उन्हें काफी समझाया और आखिरकार साल 1999 में चेतना ने अपने पति को तलाक दिया और अनिल कुंबले से शादी की. अनिल कुंबले ने उनकी बेटी को भी अपनाया. अब ये दोनों तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं और खुशी-खुशी अपना जीवन बीता रहे हैं.

murli vijay and nikita love story

मुरली विजय (Murli Vijay Love Story)

क्रिकेटर मुरली विजय की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. मुरली विजय प्यार में ऐसे पड़े कि अपने दोस्त की पत्नी से ही प्यार कर बैठे. मुरली विजय ने अपने ही दोस्त दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता से शादी की है. निकिता और दिनेश कार्तिक बचपन के दोस्त थे. दोनों ने साल 2007 में शादी की थी.

शादी के बाद दिनेश कार्तिक और मुरली विजय दोस्त बने. वे आईपीएल में कई मैच एक साथ खेले और टीम इंडिया के लिए भी खेले. इसी दौरान मुरली को निकिता पसंद आ गई और दोनों का गुपचुप अफेयर शुरू हो गया. जब दिनेश कार्तिक को इस बात का पता चला तो उन्होने आनन-फानन में तलाक दे दिया. उस समय निकिता प्रेग्नेंट थीं. तलाक के बाद मुरली विजय और निकिता ने शादी कर ली थी.

mohammed shami love story

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Love Story)

मोहम्मद शमी के बारे में आपने कई सारी खबरे पढ़ी होंगी. उनके जीवन में पिछले कुछ सालों में काफी उथल-पुथल रही है. मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी. ये इनकी लव मैरिज थी. लेकिन इस लव मैरिज की एक खास बात ये थी कि हसीन जहां की शादी एक बार पहले हो चुकी थी.

हसीन जहां की पहली शादी साल 2002 में सैफुद्दीन से हुई थी. वह पश्चिम बंगाल में रहते थे. इन दोनों की दो बेटियाँ थी. निजी जीवन ठीक न होने से दोनों ने साल 2010 में तलाक ले लिया था. इसके बाद हसीन आईपीएल में चीयर लीडर का काम किया करती थी. साल 2012 के आईपीएल में शमी की मुलाक़ात हसीन से हुई और वे अपना दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. कुछ दिनों तक सब सही चल रहा था.

हाल ही में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. हसीन ने उन्हें काफी अपशब्द भी कहे. मामला कोर्ट तक पहुँच गया. जिसके बाद से ये दोनों अलग रह रहे हैं.

venkatesh and jayanti

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad Love Story)

वेंकटेश प्रसाद 90 के दशक के मुख्य गेंदबाज थे. पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन लाजवाब रहता था. उस समय हर कोई उनकी बॉलिंग देखने के लिए उत्साहित रहता था. इनहोने भी साल 1996 में तलाकशुदा जयंती से शादी की थी.

इन दोनों की पहली मुलाक़ात अनिल कुंबले की वजह से 1994 में हुई थी. पहली मुलाक़ात में ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. दोनों का स्वभाव एक दूसरे से बिलकुल अलग था. वेंकटेश जहां कम बोलते थे और शर्मीले स्वभाव के थे वहीं जयंती बातचीत करने में माहिर थी. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ्ने लगी. दोनों को पता ही नहीं चला कब प्यार हो गया.

वेंकटेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे खुद शर्मीले थे इसलिए जयंती ने उन्हें प्रपोज किया. कुछ वक्त एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शादी करना इतना आसान नहीं था क्योंकि जयंती पहले से तलाक़शुदा थीं और उम्र में 9 साल बड़ी थी. दोनों ने अपने परिवारवालों को समझाया और शादी की. आज दोनों खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

Career in Cricket : क्रिकेटर कैसे बनें, भारत की बेस्ट क्रिकेट एकेडमी?

Smart ball : स्मार्ट बॉल क्या है, चिप वाली बॉल से खेला जाएगा क्रिकेट ?

कपिल देव की कहानी: भारतीय क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *