Thu. Apr 25th, 2024

भारत में परिवार का काफी महत्व है लोग अपने परिवार के अलावा दूसरे लोगों को भी अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं यही कारण है की उन्हें अपने इन साथियों से काफी सारे गिफ्ट मिलते रहते हैं लेकिन ये इन गिफ्ट पर आपको इनकम टैक्स चुकाना (Tax on gift) पड़ सकता है. इसकी कुछ शर्तें हैं जिन्हें आपको गिफ्ट लेने से पहले जान लेना चाहिए.

किसी भी गिफ्ट को लेने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की आप जो गिफ्ट ले रहे हैं वो टैक्स (Tax rule for gift) के दायरे में आता है की नहीं. किस तरह के गिफ्ट पर आपको इनकम टैक्स देना पड़ सकता है इस बात को आपको जान लेना चाहिए.

कौन से गिफ्ट पर लगता है टैक्स? (Taxable gift)

किसी भी व्यक्ति से नगद के रूप में पैसे गिफ्ट में लेना.
किसी भी व्यक्ति से गिफ्ट के रूप में जमीन या बिल्डिंग का मिलना.
किसी व्यक्ति द्वारा आपको गिफ्ट में शेयर, सिक्योरिटी, गहने, पेंटिंग, एंटिक पीस, आदि चीजों का मिलना.

कौन से गिफ्ट पर नहीं लगता है टैक्स? (Tax free gift)

अगर आपको गिफ्ट के रूप में कोई इलेक्ट्रोनिक सामान जैसे लैपटाप या कोई घड़ी मिलती है तो उस पर टैक्स नहीं लगता.
अगर कोई व्यक्ति आपको गिफ्ट के रूप में कार भी देता है तो आपको उस पर टैक्स नहीं चुकाना होता है लेकिन यही कार आपको अगर आपके बॉस या फिर एम्प्लोयर की तरफ से दी गई है तो आपको टैक्स देना होगा.

किस सीमा तक का गिफ्ट टैक्स फ्री होता है? (Tax free limit of gift)

अगर कोई व्यक्ति आपको 50 हजार रुपये तक का गिफ्ट नगद देता है तो वो टैक्स फ्री होता है लेकिन अगर ये गिफ्ट 50 हजार रुपये से ऊपर का होता है तो आपको टैक्स देना होता है. याद रहे 50 हजार की रकम पूरे साल कुल मिलकर मिले नगद गिफ्ट के लिए है सिर्फ एक बार के लिए नहीं है.

अगर किसी व्यक्ति से आपको कोई प्रॉपर्टी मिली और उसकी स्टांप ड्यूटी वैल्यू 50 हजार से कम है तब तो कोई टैक्स नहीं लगेगा लेकिन अगर ये 50 हजार से ऊपर हुई तो आपको इसके लिए टैक्स चुकाना पड़ेगा.

किसके गिफ्ट पर नहीं लगता टैक्स (Relative gift tax rule)

गिफ्ट तो आपको कोई भी दे सकता है लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में आप गिफ्ट पर टैक्स छूट पा सकते हैं.
अगर कोई रिश्तेदार आपको गिफ्ट दे तो उस पर आपको टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है. लेकिन ये रिश्तेदार निम्न होना चाहिए.
– आपका जीवनसाथी
– आपके भाई अथवा बहन
– आपके जीवनसाथी के भाई अथवा बहन
– आपके माता-पिता के भाई अथवा बहन
– ऐसे संबंधी जो आपकी पीड़ी में आते हो.
– ऐसे संबंधी जो आपके जीवनसाथी की पीड़ी में आते हो.

इनके अलावा अगर आपको उत्तराधिकार में कोई प्रॉपर्टी मिल रही है या फिर कोई गिफ्ट मिल रहा है तो आपको उस पर कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है.

आपके अच्छे कार्यों के एवज में कोई संस्था आपको कोई गिफ्ट या फिर नगद राशि से सम्मानित करती है तो उसके लिए भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है.

तो अब तो आप जान गए होंगे की गिफ्ट पर किस तरीके से टैक्स लगता है. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से गिफ्ट लेते हैं जो आपका रिश्तेदार नहीं है और आपको 50 हजार से अधिक का गिफ्ट दे रहा है तो वो टैक्स के दायरे में आएगा. इसके अलावा आपके रिशतेदारों से मिलने वाले गिफ्ट टैक्स की श्रेणी में नहीं आते.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *