Wed. Oct 9th, 2024

Golmaal Again: रिकॉर्ड कमाई तो की ही, शुरू किया ये नया ट्रेंड

Film Golmaal Again started new trend in Bollywood. Image source: Film Poster
Film Golmaal Again started new trend in Bollywood. Image source: Film Poster
रोहित शेट्टी की फिल्म गोल अगेन 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. (फोटो : फिल्म पोस्टर)
रोहित शेट्टी की फिल्म गोल अगेन 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. (फोटो : फिल्म पोस्टर)

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर नये रिकॉर्ड बनाने जा रही है. गोलमाल फिल्म का लगातार चौथा सीक्वेेेल के रूप में यह फिल्म तकरीबन 175 रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और जल्द ही यह 200 करोड़़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. लेकिन इस फिल्म ने पैसे के रिकॉर्ड के साथ एक और नया ट्रेूंड भी शुरू किया है और वह सीक्वेेेल या रीमेक फिल्मों की कामयाबी का. हालांकि सीक्वेल फिल्में कई बनीं हैं, लेकिन इस फिल्म के साथ सीक्वेल को लेकर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई का एक कामयाब रास्ता दिखाया है. संभवत: गोलमाल अगेन सीक्वेल फिल्मों के क्लब में कमाई का नया मानक  स्थापित कर गई है. 

दरअसल, 100 साल से अधिक पुरानी फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों के सीक्वल या रीमेक बने जिनमें से कुछ सुपर हिट रहे तो कुछ फ्लॉप भी हुए. कुछ सीक्वल में मेन लीड स्टार ज्यों के त्यों रहे तो कुछ में उन्हें दूसरे कलाकारों ने रिप्लेस कर दिया.  सीक्वल में पिछली कहानी जहां खत्म होती है, नई कहानी उसके आगे शुरू होती है और रीमेक यानी कि पुरानी कहानी पर हू ब हू नई फिल्म बनाना, लेकिन आजकल दोनों का घालमेल शुरू हो चुका है.

अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, हैलन और प्राण स्टॉरर ’डॉन’ (1978) के निर्देशक चंद्र बरोट थे लेकिन इसके रीमेक ’डॉन द चैस बिगिन्स अगेन’ (2006) और डॉन 2’ (2011) में आए इन्हें फरहान अख्तर ने निर्देशित किया था. 1978 वाली डॉन की सारी की सारी स्टार कास्ट उसके बाद के भागों में बदल दी गई. बाद के दोनों भागों में अमिताभ और जीनत अमान की जगह शाहरुख और प्रियंका ने ले ली और  हैलन की जगह दूसरे भाग में ईशा कोप्पीकर आ गईं और तीसरे भाग में ईशा को भी लारा दत्ता ने रिप्लेस कर दिया.

’मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (2003) का सीक्वल ’लगे रहो मुन्नाभाई’ (2006) में आया. मेन मेल लीड में संजय दत्त ही थे, लेकिन पहले भाग की मेन फीमेल लीड में काम करने वाली ग्रेसी सिंह को दूसरे भाग में विद्या बालन ने रिप्लेस कर दिया.  ’मर्डर’ के अब तक तीन भाग बन चुके हैं. इसका पहला भाग 2004 और दूसरा 2011 में आया . इन  दोनों में इमरान हाशमी लीड रोल में थे जबकि तीसरा पार्ट जो कि 2013 में आया, उसमें रणदीप हुड्डा ने इमरान हाशमी को रिप्लेस किया था.

हिंदी फिल्म जगत में हाल के वर्षों में ’वेलकम बैक’ (2015), ’वेलकम’ (2007) का सीक्वल था.  ’वेलकम बैक’ में जहां अक्षय कुमार मेन लीड में थे तो सीक्वल में जॉन अब्राहम ने उन्हें रिप्लेस कर दिया लेकिन दूसरा भाग पहले जितना कामयाब नहीं हो सका.

’भूतनाथ’ (2008) की सीक्वल कहें या रीमेक ’भूतनाथ रिटर्न्स’ (2014) था. पहले भाग में अमिताभ बच्चन के साथ अमान सिद्दीकी को दूसरे भाग में पार्थ भालेराव ने रिप्लेस किया. ’तेरे बिन लादेन’ (2010) का सीक्वल ’तेरे बिन लादेन’ (2016) था. इसमें अली जफर को मनीष पॉल ने रिप्लेस कर दिया. दूसरा भाग, पहले जितना कामयाब नहीं हो सका.

’सिंघम’ (2011) का सीक्वल ’सिंघम रिर्ट्न्स’ (2014) था. 2011 में आई ’सिंघम में काजल अग्रवाल हीरोइन थीं, जिन्हें 2014 में आई ’सिंघम रिर्ट्न्स’ में करीना कपूर ने रिप्लेस कर दिया. प्यार का पंचनामा (2011) और ’प्यार का पंचनामा 2’ (2015) दिव्येंदु शर्मा और रायो एस बखिरता को ओमकार कपूर और सनी सिंह ने रिप्लेस कर दिया. जॉली एलएलबी (2013) के सीक्वल जॉली एलएलबी 2’ (2017) में अरशद वारसी को अक्षय कुमार ने रिप्लेस कर दिया. दूसरा भाग पहले के मुकाबले ज्यादा कामयाब साबित हुआ. गोलमाल फन अनलिमिटेड (2006) गोलमाल रिटर्न्स (2008) करीना कपूर गोलमाल 3 (2010) करीना कपूर ’गोलमाल अगेन’ (2017) रिमी सेन को करीना कपूर ने करीना कपूर को परिणीति चोपड़ा ने रिप्लेस किया.

(इस लेख के विचार पूर्णत: निजी हैं. India-reviews.com इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है. यहां प्रकाशित होने वाले लेख और प्रकाशित व प्रसारित अन्य सामग्री से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. आप भी अपने विचार या प्रतिक्रिया हमें editorindiareviews@gmail.com पर भेज सकते हैं.)

By सुभाष शिरढोनकर

लेखक और स्तंभकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *