Wed. Oct 9th, 2024
Image Source: pixabay.com

यदि आपको अपने स्मार्ट फोन को खोने का डर सता रहा है तो इस डर को भूल जाइए. क्यों कि अब Google Find My Device ऐप में एक नया फीचर एड कर दिया गया है. यह फीचर है गूगल फाइंड माय डिवाइस जो कि आपके खोए हुए एंड्रॉयड स्मार्ट फोन को खोजने में हैल्प करता है. 

फोन को कर सकते हैं लॉक 

फोन खोने के साथ ही यूजर्स को अपना फोन में रखा गया डेटा और फोटो की डिलीट होने की चिंता सताने लगती है. यूजर्स की सहूलियत के लिए गूगल ने Google Find My Device में इंडोर मैप्स फीचर को शामिल किया है. फाइंड माई डिवाइस की हैल्प से फोन को लॉक भी किया जा सकता है.

कहां-कहां ढूंढ सकेंगे फोन 

फाइंड माई डिवाइस फीचर में दिए गए इंडोर मैप्स फीचर की हैल्प से यूजर्स एयरपोर्ट और मॉल सहित अन्य बिल्डिंग  के साथ ही मार्केट एरिया में अपने छोड़े या फिर खो चुके स्मार्ट फोन का पता लगा सकते हैं. हालांकि गूगल की ओर से अब तक इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह नया फीचर कौन सी इमारतों का इंडोर व्यू दिखाएगा.

क्या हैं फीचर की सुविधाएं 

फाइंड माय डिवाइस ऐप के माध्यम से स्मार्ट फोन यूजर को मैप पर स्मार्टफोन की वर्तमान या अंतिम लोकेशन का पता चल जाएगा. अलावा यूजर्स फोन के साइलेंट या लॉक होने पर भी फुल वॉल्यूम पर साउंड प्ले कर लॉक स्क्रीन पर कस्टम मैसेज और कॉन्टैक्ट नंबर देखने की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. 

बाईट साल मई माह में ही Google Find My Device app को लॉंच किया गया था. यूजर्स Google Maps की मदद से भी अपने खोए हुए स्मार्टफोन को खोज सकते हैं. लोकेशन को ट्रैक करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को फॉलो करना होगा.

चुनिंदा इमारतों का मिलेगा मैप 

फाइंड माय डिवाइस की मदद से यूजर्स को कुछ विशेष इमारतों के इनडोर मैप्स की हैल्प से इनडोर व्यू मिल सकेगा. हालांकि अब तक गूगल की और से इस बात का खुलाशा नहीं किया है कि किन-किन बिल्डिंग्स का इनडोर मैप्स यूजर्स को मिलेगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *