Fri. Apr 19th, 2024

GPU क्या होता है, GPU & CPU में क्या अंतर है?

GPU Kya hota hai

स्मार्टफोन हो या कंप्यूटर जब दोनों में बात गेमिंग की होती है तो एक बढ़िया GPU की डिमांड की जाती है. GPU के कारण आपका गेमिंग का अनुभव बढ़ जाता है. एक अच्छा जीपीयू (GPU Kya hai?) आपकी डिवाइस में होना चाहिए ये तो सब चाहते हैं लेकिन GPU क्या होता है इसके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं. 

अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो आपको जीपीयू क्या होता है? जीपीयू कैसे काम करता है? जीपीयू कितने प्रकार के होते हैं? इन सभी बातों के बारे में जरूर जानना चाहिए. 

GPU क्या होता है? (What is GPU in Hindi?) 

GPU का नाम अक्सर आपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर को खरीदते वक़्त सुना होगा. ये दोनों डिवाइस में एक महत्वपूर्ण कम्पोनेंट है जिसके बिना बेहतरीन ग्राफिक की कल्पना नहीं की जा सकती है.

GPU का (GPU Full Form) पूरा नाम Graphic Processor Unit होता है.

GPU एक को-प्रोसेसर होता है जो ग्राफ़िकल कैलक्युलेशन करता है. इसकी वजह से ही हमारे कंप्यूटर, लैपटाप, टैबलेट, स्मार्टफोन आदि में ग्राफिक तेजी से और अच्छे से चलते हैं. 

आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप सामान्य पीसी पर कोई गेम खेलते हैं तो उसके ग्राफिक्स आपको अच्छी क्वालिटी के नहीं मिलते. इसके अलावा उन्हें प्रोसेस होने में भी काफी ज्यादा समय लग जाता है. ऐसे में गेम खेलने में जो मजा आना चाहिए वो नहीं आ पाता है.

जीपीयू आपकी इसी समस्या को दूर करता है. यदि आपके डिवाइस में एक अच्छा जीपीयू है तो आप उसमें बढ़िया क्वालिटी पर विडियो चला सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं, ग्राफिक से संबन्धित कार्य कर सकते हैं, विडियो एडिटिंग बढ़िया तरीके से कर सकते हैं. 

GPU कैसे काम करता है? (How GPU Works?) 

आप जब किसी डिवाइस को खरीदते हैं तो अक्सर उनमें Inbuilt GPU आ जाता है. खासतौर पर स्मार्टफोन में, लेकिन कंप्यूटर में ये आपको अलग से लगवाना होता है. 

इसके काम करने के तरीके के बारे में बात करें तो आपको पता होगा कि कंप्यूटर का सीपीयू किस तरह काम करता है. हम उसे कोई कमांड देते हैं और वो उस कमांड को पूरा करता है.

इसी तरह जीपीयू का काम ग्राफिक से संबन्धित निर्देशों को पूरा करना होता है. जब आप हाई क्वालिटी वाले किसी ग्राफिक को अपने कंप्यूटर में चलाते हैं तो बिना जीपीयू के या लो क्वालिटी जीपीयू के साथ इन्हें प्रोसेस करने में समय लग जाता है. जबकि एक अच्छे जीपीयू की मदद से इन्हें जल्दी से प्रोसेस किया जा सकता है.

जीपीयू जब तक अच्छी तरह से किसी ग्राफिक को प्रोसेस करने में सक्षम नहीं होगा तब तक आपको अपनी डिवाइस में ग्राफिक चलाते समय उस ग्राफिक को देखने में उतना अच्छा नहीं लगेगा.

डिवाइस में गेम खेलते समय जो लैग या हैंग होने की समस्या आती है वो भी जीपीयू की क्वालिटी के कारण आती है.

जीपीयू का मुख्य कार्य बस आपके डिवाइस के ग्राफिक्स को जल्दी से जल्दी प्रोसेस करना होता है ताकि आप जो जिस समय पर देखना चाह रहे हैं वो उसी समय पर दिखाई दे.

GPU के प्रकार (Types of GPU) 

जीपीयू के कई प्रकार मार्केट में उपलब्ध है. ये अलग-अलग कंपनियों के द्वारा बनाए जाते हैं और इनके अलग-अलग वर्जन को हर साल लांच किया जाता है. मार्केट में Mali GPU, Adreno GPU, PowerVR GPU नाम से कई जीपीयू आपको मिल जाते हैं. आप इन्हें अपने बजट और अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदकर अपने डिवाइस में लगवा सकते हैं. 

GPU और CPU में क्या अंतर है? (Difference between GPU and CPU) 

जीपीयू और सीपीयू सुनने में एक जैसे लगते हैं लेकिन दोनों में काफी अंतर होता है. दोनों के कार्य भी अलग-अलग होते हैं.

– सीपीयू किसी डिवाइस का दिमाग होता है जो ये तय करता है कि डिवाइस को कैसे कार्य करना है, अन्य कम्पोनेंट की मदद से. वहीं जीपीयू किसी एक खास काम के लिए बनाया गया और वो वही करता है.

– सीपीयू में आपको ज्यादा से ज्यादा 24 कोर देखने को मिलती है वही जीपीयू में कोर की संख्या ज्यादा होती है. इसमें हजारों की संख्या में कोर होती है.

– सीपीयू अकेला ग्राफिक को प्रोसेस करने में बहुत समय लगाता है, वहीं जीपीयू इस कार्य को पलक छपकते कर देता है.

– जीपीयू को सिर्फ तेजी से ग्राफिक्स को प्रोसेस करने के लिए बनाया गया है जबकि सीपीयू को सभी डिवाइस से अपना-अपना कार्य करने के लिए बनाया गया है. 

GPU और Graphic Card में क्या अंतर है? (Difference Between GPU and Graphic Card) 

आपके कंप्यूटर में Graphic Card को भी आपने देखा होगा. आप सोच रहे होंगे कि जब GPU Graphic को प्रोसेस करने का कार्य करता है तो Graphic Card क्या करती है? 

असल में GPU जो है वो Graphic Card का ही एक हिस्सा है. इसमें Graphic

Card मनुष्य का शरीर है तो GPU मनुष्य का दिमाग है, जिसके बिना मनुष्य का शरीर किसी काम का नहीं है.

आप अपने डिवाइस पर गेम्स खेलते हैं या फिर विडियो एडिटिंग का कार्य करते हैं तो आपको एक बढ़िया जीपीयू की जरूरत है. आप अपने डिवाइस में एक बढ़िया ग्राफिक कार्ड लगवाकर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Bluestacks Kya hai? कंप्यूटर पर Android Apps कैसे चलाएं?

Keyboard Shortcut Key : A से Z तक जानिए, क्या हैं कंप्यूटर के Ctrl Key Shortcut

लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *