Thu. Apr 25th, 2024

GRE क्या है, GRE की योग्यता और Exam Pattern क्या है?

GRE for Indian student full detail in hindi

कई स्टूडेंट हायर स्टडीज़ के लिए विदेश जाना चाहते हैं. विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको कुछ एक्जाम देना होती है जिनके स्कोरकार्ड के आधार पर आपका चयन किसी विदेशी यूनिवर्सिटी जैसे कैम्ब्रिज, ऑक्सफोर्ड आदि में होता है. इन एक्जाम में एक सबसे जरूरी एक्जाम ‘जीआरई’ है जो Abroad studies करने के लिए बेहद जरूरी होती है. अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको GRE क्या है? GRE के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होता है? ये सभी बाते जरूर जाननी चाहिए.

GRE क्या है?

GRE का पूरा नाम (GRE Full Form) Graduate Record Examination है. इसे ETS यानी Education Testing Service आयोजित करती है. GRE उन स्टूडेंट के लिए आयोजित की जाती है (What is GRE?) जो अपना Post Graduation विदेश की किसी यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं. 180 देशों की यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए GRE Scorecard को मान्य करती हैं. इसलिए आप इस एक्जाम को देकर वहाँ एडमिशन पा सकते हैं.

GRE किन Course में Admission के लिए होती है?

GRE और GMAT दो अलग-अलग एक्जाम होती है और कई स्टूडेंट इन दोनों के बीच में कन्फ्युज होते हैं. लेकिन इसमें कन्फ्युज होने वाली बात नहीं है. सीधे तौर पर यदि आप Management में Post Graduation करना चाहते हैं. यानी आप MBA किसी दूसरे देश की यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको GMAT देना होता है. लेकिन इसके अलावा यदि आप किसी विषय में Post graduation करना चाहते हैं जैसे Engineering, Business, Law, Arts, Humanities आदि के लिए आपको GRE देनी होती है. इन विषयों में Doctorate करने के लिए भी आपको GRE ही देनी होती है.

GRE के लिए योग्यता

GRE Exam देने के लिए आपको किसी खास योग्यता (GRE Eligibility in India) की जरूरत नहीं होती. GRE के लिए आपके पास बस एक वैध पासपोर्ट होना चाहिए जिस पर आपका फोटो और सिग्नेचर हो. इसके अलावा इसमें ये नहीं देखा जाता कि आप Graduate हुए हैं या नहीं, आपके पर्सेंट कितने हैं? ये सारी चीजे तब देखी जाएगी जब आपका एडमिशन किसी यूनिवर्सिटी में होगा. अभी आप सिर्फ एक्जाम दे रहे हैं तो उसके लिए इन सभी चीजों की कोई जरूरत नहीं है.

GRE Exam Pattern

GRE Exam देने के लिए इसके GRE exam pattern को जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि आप किसी भी एक्जाम को बिना उसके बारे में जाने crack नहीं कर सकते.

GRE एक Online Exam होती है. इसमें दो तरह की exam होती है. पहली GRE General Test जिसे अधिकतर लोग देते हैं. दूसरी GRE Subject Test होती है जो उन स्टूडेंट के लिए होती है जो किसी खास विषय के साथ Doctorate करना चाहते हैं. इनके विषय Physics, Math, Chemistry, Biology, Psychology, English है.

GRE General Test 3 घंटे 45 मिनट का होता है. जिसमें कुछ समय पेपर बदलने और रेस्ट करने के लिए दिया जाता है. इसमें तीन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं. ये तीन विषय Verbal Reasoning, Quantitative Reasoning, Analytic Writing हैं.

#1. Verbal Reasoning में 30-30 मिनट के दो सेक्शन होते हैं जिसमें हर सेक्शन में 20 प्रश्न पूछे जाते हैं.

#2. Quantitative Reasoning में 35-35 मिनट के दो सेक्शन होते हैं जिसमें हर सेक्शन में 20-20 प्रश्न पूछे जाते हैं.

#3. Analytic Writing में आपको Essay, letter आदि लिखना होते हैं. कई सारी यूनिवर्सिटी इसकी डिमांड नहीं करती हैं इसलिए अधिकतर स्टूडेंट इस सेक्शन को छोड़ देते हैं.

GRE के माध्यम से यदि आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 340 में से 330 अंक लाना होगा.

GRE Exam Fees

GRE की exam फीस की बात करें तो इसमें एक बार की Exam देने के लिए आपको 205 डॉलर की फीस देनी होती है. वहीं यदि आप सबजेक्ट वाली एक्जाम देते हैं तो उसके लिए आपको 150 डॉलर की फीस देनी होती है.

GRE कब दे सकते हैं?

GRE को आप सालभर में 5 बार दे सकते हैं. इसमें से जिस भी एक्जाम में आपका स्कोर अच्छा रहेगा आप उस स्कोर को यूनिवर्सिटी को भेज सकते हैं और बाकी को डिलीट कर सकते हैं. इस एक्जाम को आप ग्रेजुएशन के दौरान भी दे सकते हैं.

विदेश में पढ़ाई का सपना देखने वालों के लिए ये एक्जाम बहुत जरूरी है क्योंकि इसी की मदद से वे हायर स्टडीज़ के लिए विदेश जा सकते हैं. अगर आप इसकी तैयारी करना चाहते हैं तो 6 महीने से लेकर सालभर में कर सकते हैं. इसमें CBSE के 10th लेवल तक के प्रश्न पूछे जाते हैं.

यह भी पढ़ें :

Cambridge University Admission : कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे पाएं?

एमआईटी एडमिशन प्रोसेस : भारत के स्टूडेंट को MIT में Admission कैसे मिलता है?

ऑक्सफोर्ड में एडमिशन कैसे लें, जरूरी टेस्ट एवं कोर्स की लिस्ट

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *