Hero motocorp की बाइक देशभर में सभी की पसंद है. इसका मुख्य कारण है इसकी सर्विस और माइलेज. इन दोनों चीजों के कारण ही लोग Hero को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अब वक़्त के साथ जमाना बदल रहा है तो मार्केट में कई बाइक और स्कूटर में ऐसे फीचर आ रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने वाहन को मोबाइल से कनैक्ट कर सके. Hero भी अपने वाहनों में Mobile connectivity देने के लिए Hero connect लाया है. जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Hero के वाहन को मोबाइल के जरिये track कर पाएंगे.
Hero Connect क्या है? (What is Hero connect?)
Hero connect एक Cloud based solution है जो Hero bike और scooter चलाने वालों को राइडिंग का एक स्मार्ट अनुभव देगा. इसे Hero motocorp लेकर आया है. Hero connect एक तरह का Bike mobile app है जिसकी मदद से आप मोबाइल से अपने Hero vehicle track कर सकेंगे. इसके अलावा ही इसमें कई और फीचर हैं.
Hero Connect के features (Hero connect features)
Hero connect में ढेर सारे फीचर हैं जो आपकी बाइक को सुरक्षा प्रदान करते हैं. इसमें live tracking, top up alert, Tow away alert, Jio fans alert, speed alert जैसे फीचर हैं. इसके अलावा Hero connect parking के समय भी वाहन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. इस ऐप का एक खास फीचर है की ये ऐप आप किस तरह वाहन चला रहे हैं उसका भी डाटा रखता है. यानि आप ठीक तरह से गाड़ी चला रहे हैं या नहीं, आप ओवर स्पीडिंग तो नहीं कर रहे हैं, कहाँ पर कितना ब्रेक लगा रहे हैं इन सभी चीजों को एनालिसिस करता है.
Hero connect की कीमत (Hero connect price)
Hero connect को Hero motocorp ने 4999 रुपये की कीमत पर उतारा है. ये कीमत टैक्स के साथ है. इस ऐप को शुरू में Hero के 4 मॉडल के साथ लॉंच किया जाएगा. Hero connect को शुरू में Xpulse 200, Hero Pleasure+, Passion Xpro और HF Deluxe के साथ लॉंच किया जाएगा. इसकी शुरुवात भारत में नोएडा, दिल्ली तथा पुणे के चयनित डीलरशिप से होगी. इसके बाद इसे अन्य शहरों तथा अन्य मॉडल के साथ लॉंच किया जाएगा.
Hero connect कैसे काम करता है? (Hero connect working process)
Hero Connect एक तरह का ऐप है लेकिन ये सीधे मोबाइल से चलेगा ऐसा नहीं है. मोबाइल पर सिर्फ इसकी जानकारी डिस्प्ले होगी. इसके काम करने का तरीका तो बाइक में छुपा है. दरअसल Hero Connect में कनैक्टिविटी देने के लिए बाइक में इन बिल्ट सिम (In built sim) होगी जो बहुत ही सुरक्षित ढंग से फिट रहेगी. ये सिम सेल्यूलर डाटा का उपयोग करते हुए क्लाउड पर जानकारी भेजेगी और क्लाउड से ये जानकारी आपको आपके ऐप पर मिलेगी.
Hero connect की विशेषताएं (Hero connect characteristic)
– Hero connect app के जरिये आप real time speed और location का पता लगा सकते हैं.
– इसके जरिये आपको ओवर स्पीडिंग अलर्ट, टो-अवे अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट भी मिलेंगे.
– अगर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होता है तो ये यूजर को अलर्ट भेजता है जिस अपर उसके इमरजेंसी कांटैक्ट बताता है ताकि राइडर के परेशान होने के दौरान फौरन एक्शन लिया जा सके.
– इस ऐप के जरिये आप ये आसानी से पता लगा सकते हैं की आप या कोई भी व्यक्ति जो आपकी बाइक चला रहा है वो किस तरह चला रहा है. ये आपके ब्रेक्स, स्पीड आदि पर पैनी नजर रखता है.
Hero connect app एक बहुत ही अच्छी ऐप साबित होने वाली है क्योंकि इसमें आपको कई तरह की सुविधाएं मिल रही है. इसके साथ ही आपकी बाइक इस ऐप के माध्यम से सुरक्षित रहेगी. आपकी बाइक जहां पर भी होगी आपकी नजर में ही रहेगी.
यह भी पढ़ें :
TVS iQube Review : शानदार फीचर्स से लैस है टीवीएस का पहला ई स्कूटर
Activa 6G Review : एक्टिवा 6जी की कीमत और फीचर्स
Bajaj Chetak E Scooter Review : नए फीचर्स के साथ लौटा बजाज चेतक स्कूटर