Tue. Apr 23rd, 2024
Hero Flash LX VRLA

मार्केट में काफी सारे ई स्कूटर आ चुके हैं जो काफी अच्छी रेंज देते हैं, काफी जल्दी चार्ज हो जाते हैं. लेकिन इन सभी में बजट की समस्या है. ये सभी स्कूटर आमतौर पर 50 हजार से ज्यादा कीमत के साथ आते हैं. लेकिन हाल ही में Hero Electric द्वारा एक स्कूटर Flash LX (VRLA) लांच किया गया है जिसकी कीमत 50 हजार से भी कम है और ये अच्छी रेंज भी देता है.

Hero Flash LX (VRLA)

Hero Electric काफी लंबे समय से भारत में ई स्कूटर बेच रही है. इसके काफी सारे मॉडल भारत की सड़कों पर घूम भी रहे हैं. इसलिए इसे एक भरोसेमंद कंपनी कहा जा सकता है. अगर आप एक मिड रेंज वाला सस्ता ई स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आप Hero Flash LX (VRLA) खरीद सकते हैं, जो 50 हजार से भी कम कीमत के साथ आता है. इसे आप भारत में किसी भी राज्य में खरीद सकते हैं.

Hero Flash LX (VRLA) Features

हीरो के इस स्कूटर में काफी खास फीचर्स दिये गए हैं.

– इसमें Digital Instrument Cluster दिया गया है. जिस पर आपको स्पीड, चार्जिंग आदि से संबन्धित सारी जानकारी मिलती रहेगी.
– ऊंचे-नीचे रास्तों पर आपको दिक्कत न हो, आपकी कमर में कोई परेशानी न आए इसके लिए इसमें Telescopic Suspension दिये गए हैं.
– स्कूटर को हल्का और फास्ट बनाने के उद्देश्य से इसमें Alloy Wheel दिये गए हैं.
– अंधेरे रास्तों पर आपको साफ दिखाई दे इसके लिए इसमें LED Headlamp दिया गया है.
– आपका फोन कभी भी डिस्चार्ज हो सकता है, उसे चार्ज करने के लिए इसमें USB Charging Port दिया गया है.
– स्कूटर को रफ्तार देने के लिए 250 watts से ज्यादा की मोटर का इस्तेमाल किया गया है.

Hero Flash LX (VRLA) Charging and Range

हीरो के इस स्कूटर में 48V की बैटरी दी गई है. इसे आप नॉर्मल चार्जर से 8 से 10 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. फुल चार्जिंग में ये आपको 50 किमी तक का सफर तय करवा सकती है. इसकी हाई स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इससे ज्यादा पर आप इसे नहीं चला पाएंगे.

Hero Flash LX (VRLA) Price

हीरो के इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 47 हजार रुपये रखी गई है. हालांकि कीमत 47 हजार से कम है लेकिन आपके राज्य में इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है.

hero e scooter registration

इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसे चलाने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये स्कूटर दिखने में स्कूटी की तरह है. इस कीमत पर इतने अच्छे लुक के साथ ये स्कूटर काफी अच्छा है.

अगर आप अपने शहर में घूमने के लिए, ऑफिस आने-जाने के लिए, या फिर घर में किसी काम के लिए कोई वाहन लेना चाहते हैं तो इसे ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Best 5 e-Scooter: ये हैं शानदार 5 ई स्कूटर, एक चार्जिंग में देंगे 100 किमी सफर

Ola E-Scooter: 499 रुपये में बुक हो रहा स्कूटर, सरकार भी देगी सब्सिडी

TVS iQube Review : शानदार फीचर्स से लैस है टीवीएस का पहला ई स्कूटर

Bajaj Chetak E Scooter Review : नए फीचर्स के साथ लौटा बजाज चेतक स्कूटर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *