Fri. Apr 26th, 2024

Home Insurance : घर का बीमा क्या होता है, नुकसान होने पर क्लैम कैसे करें?

हमारे देश में कई तरह के बीमा (Insurance) होते हैं. जैसे स्वास्थ्य का बीमा (Health Insurance), वाहन का बीमा (Vehicle insurance), दुकान का बीमा (Shop insurance) आदि. लेकिन आप आपके घर का बीमा भी करवा सकते हैं. अगर आपको इस बात से डर लगता है की आपके घर में चोरी या डकैती जैसी घटना हो सकती है तो आप अपने घर का बीमा (Home insurance) करवा सकते हैं.

घर का बीमा (Home insurance)

जिस तरह हम अन्य चीजों का बीमा होता है ठीक उसी तरह आपके घर का बीमा भी (Home insurance) होता है जिसमें आपके घर से संबन्धित कुछ जोखिम पर आपको क्लैम मिलता है. आप चाहे तो आपके घर का बीमा भी करवा सकते हैं. घर का बीमा लेने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की आपको किस तरह के जोखिम पर क्लैम मिल सकता है.

घर के बीमा में किन नुकसान की भरपाई होती है? (Risk cover on home insurance)

अगर आप घर का बीमा लेते हैं तो आपको कुछ खास नुकसान की भरपाई की जाती है.

– अगर आपके घर में स्ट्रक्चर (home structure cover) से संबन्धित कोई नुकसान जैसे फिक्सचर, फिटिंग, रेनोवेशन आदि होता है. ये नुकसान आग, भूकंप या बाढ़ के कारण होता है तो इस बीमा के माध्यम से आपको पैसा मिल जाता है.
– घर का बीमा लेने पर घर में रखा (house properties cover) कीमती सामान, अप्लायंसेस, जेवरात भी कवर होती है. आप इन्हें ट्रांसपोर्टेशन के दौरान के दौरान होने वाले नुकसान में भी कवर कर सकते हैं.
– होम इंश्योरेंस में आपके घर में हुई चोरी के कारण आपको हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी.
– अगर आपने घर का बीमा लिया है और आपकी प्रॉपर्टी पूरी क्षतिग्रस्त हो गई है और आप किसी और जगह रहते हैं तो उस पर आने वाले खर्च का भुगतान भी इस पॉलिसी से ले सकते हैं. कुछ पॉलिसी आपको लीगल या मेडिकल लायबिलिटी का भी भुगतान करती है जिसमें आपके घरेलू नौकर या तीसरी पार्टी को नुकसान पहुंचा हो.

घर के बीमा का क्लैम कैसे करें? (How to claim for home insurance?)

घर का बीमा लेने के बाद यदि आपके घर को कोई नुकसान होता है जो घर के बीमा के अंतर्गत आता है तो आप इसके लिए क्लैम कर सकते हैं. इसके लिए आपके घर का जितना भी नुकसान हुआ है उसे दर्शाने के लिए उन जगह की फोटो लें या एक विडियो बनाएं. जितना सामान क्षतिग्रस्त हुआ है उसे संभाल कर रखें. क्लैम के लिए जितने डॉकयुमेंट जरूरी हैं उन्हें संभाल कर रखें. इसके बाद आपने जहां से घर का बीमा लिया है उनसे क्लैम करने के लिए संपर्क करें.

यह भी पढ़ें :

Health insurance: किस्तों में कैसे भरें स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम?

LIC tech term policy : ऑनलाइन बीमा पॉलिसी, खुद के साथ परिवार की सुरक्षा

AABY : आम आदमी बीमा योजना क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *