Thu. Apr 25th, 2024
sbi home loan application tips

आज के जमाने में खुदका घर सबसे बड़ा सपना है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास अपना घर हो. घर की चाहत में सबसे बड़ी दिक्कत होती है पैसे की. (Home loan process in Hindi) लाखों रुपए के घर के लिए हर व्यक्ति होम लोन (Home loan) लेना चाहता है और होम लोन लेकर अपने घर का सपना पूरा करना चाहता है. लेकिन किसी भी बैंक से होम लोन (home loan application process) मिलना आसान भी नहीं है. 

आइए जानते हैं (tips when applying for a home loan) होम लोन लेने के लिए जो आवदेन आपकी ओर से किया जा रहा है उसमें कौन सी जरूरी चीजें शामिल हों जिससे आपको आसानी से होम लोन मिल जाए.

होम लोन के लिए एप्लीकेशन (tips for applying for home loan)

होम लोन के लिए एप्लीकेशन देते समय सबसे पहले अपने अतिरिक्त आय संबंधी जानकारी जरूर साझा करें. जैसे आपके पास कोई दुकान, हो किराए पर चढ़ाया हुआ पुराना मकान हो, या खेती की जमीन हो., कोई पार्ट टाइम बिजनेस इन सारी बातों का उल्लेख होम लोन के लिए किए जा रहे (tips before applying for home loan) आवेदन में करने से बैंक आपकी एप्लीकेशन को गंभीरता से लेता है.

सिबिल स्कोर (Cibil score for home loan)

आपका सिबिल स्कोर आपको होम लोन का सबसे बड़ा दावेदार बनाता है. कोई भी बैंक किसी भी तरह का यहां तक की पर्सनल लोन देने से पहले आपके सिबिल स्कोर को चेक करेगी. आमतौर पर 750 का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है. ध्यान रखें अच्छा सिबिल स्कोर होने पर ब्याज दर भी कम होती है.

सह आवेदक (co applicant meaning in Hindi)

आपकी पत्नी कामकाजी है तो उसे भी होम लोन एप्लीकेशन में (co applicant in home loan housewife) सह आवेदक बनाएं. यदि पत्नी का सिबिल स्कोर अच्छा है तो यह फायदा पहुंचाएगा. यानी की ज्वाइंट होमलोन (SBI hdfc home loan) के आवेदन में सह आवेदक के रूप में उनका नाम जोड़ा जा सकता है.

स्टेप-अप लोन के लिए आवदेन करें (step up home loan)

होमलोन के लिए आवेदन करें तो स्टेप-अप लोन के लिए करें क्योंकि यह उन लोगों के लिए बेहतर होता है जिनकी सैलरी कम होती है. स्टेप-अप लोन (Step up home loan) का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें ग्राहक को बड़ी लोन ईएमआई देने की आवश्यकता नहीं होत है.

दरअसल, स्टेप-अप लोन में कर्जदाता कम राशि की ईएमआई वाले लोन (sbi home loan apply) प्रदान करता है. लंबी अविध का लोन चुने (documents required for home loan) होमलोन की एप्लीकेशन देते समय में होम लोन चुकाने का समय लंबा चुनें, यानी की लंबी अवधि के लिए लोन चुकाने का विकल्प रखें. 

दरअसल, ऐसा करके आप अपनी (hdfc home loan) होम लोन पाने की योग्यता बढ़ा सकते हैं, साथ ही इससे ग्राहक को अतिरिक्त समय मिल जाता है. खास बात यह है कि ईएमआई काफी कम आती है और मासिक खर्चों में ईएमआई का भार कम होता है. अतिरिक्त बोझ कम हो जाता है.

Home Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • सबसे पहले एप्लीकेशन जो आपके द्वारा भरी गई हो. आमतौर पर इसे bank executive ही भर लेते हैं.
  • इनमें KYC डॉक्यूमेंट इसमें-  एड्रेस प्रूफ के लिए (Aadhar card) आधार कार्ड/पासपोर्ट (passport) /ड्राइविंग-लाइसेंस (driving license), आइडेंटिटी प्रूफ के लिए पैन    कार्ड/ आधार कार्ड
  • फोटो, दो पासपोर्ट साइज
  • फॉर्म 16 के साथ चाहें तो नई सैलरी स्लिप दे सकते हैं. तीन माह से पुरानी ना हो.
  • बीते 6 महीनों माह का बैंक एकाउंट स्टेटमेंट दे सकते हैं.
  • यदि बिजनेस करते हैं तो आपको कम से कम 5 साल के बिज़नेस के प्रमाण का डॉक्यूमेंट देना होगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *