Fri. Dec 6th, 2024

होंडा ने भारत में अपनी बेस्ट सेडान कारों (Best sedan car) में से एक कार होंडा अमेज (Honda Amaze) के बीएस 6 (Honda amaze bs6) वर्जन को भारत में लॉंच कर दिया है. Honda Amaze शुरू से ही लोगों की पसंद बनी हुई है क्योंकि इसका डिज़ाइन और अंदर का कंफ़र्ट लोगों को काफी पसंद आया था. Honda Amaze ने नए वर्जन लॉंच करने के साथ ही इसकी कीमतों और इसके इंजन में कुछ बदलाव किए हैं.

होंडा अमेज बीएस 6 रिव्यू (Honda Amaze BS6 Review)

Honda Amaze ने नए वर्जन में इंजन के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किए हैं. इस कार में आपको 1199 सीसी का 4 सिलेन्डर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 90 बीएचपी पावर और 110 न्यूटन मीटर टोर्क उत्पन्न करता है. इसके अलावा कार में नॉक्स स्टोरेज काइटेलिस्त का इस्तेमाल किया गया है. ये एक तरह का फिल्टर है जो धुएँ से निकालने वाले अति सूक्ष्म कणों को साफ कर देता है.

होंडा अमेज बीएस 6 डिज़ाइन (Honda Amaze BS6 Design)

होंडा अमेज दिखने में बाहर से होंडा सिटी की तरह है. इसके सामने वाले हिस्से में एंगुलर हेडलैंप, ग्रिल पर क्रोम स्ट्रिप और स्पोर्टी बम्पर लगाए गए हैं जिसके दोनों किनारों पर फॉग लैंप दिये गए हैं. इसके अंदर के डिज़ाइन की बात करें तो इसके डैशबोर्ड को डुयल टोन थीम पर रखा है.

इसमें एक 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक नया इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर एमआईडी के साथ दिया है. इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रुज़ कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पावर फोल्डिंग व एडजस्टेबल ओआरवीएम है जिसमें टर्न इंडिकेटर भी जोड़े गए हैं तथा शार्क फिश एंटीना दिया गया है.

इस कार में सुरक्षा की बात करें तो इसमें आगे की तरफ दो एयरबैग, ईबीडी के साथ ईबीएस व रियर पार्किंग सेंसर सभी वेरिएंट में दिये गए हैं. इसके अलावा इसमें आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट फॉग लैंप तथा रियर डिफॉगर शामिल है.

होंडा अमेज माइलेज (Honda amaze mileage)

होंडा अमेज के बीएस6 वर्जन में अपडेट होने के कारण इसके माइलेज में कमी देखने को मिली है.

होंडा अमेज पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट का माइलेज 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर.
होंडा अमेज पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर
होंडा अमेज डीजल मैन्युअल वेरिएंट का माइलेज 27.4 किलोमीटर प्रति लीटर
होंडा अमेज डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर

होंडा अमेज बीएस 6 की कीमत (Honda amaze bs6 price)

होंडा अमेज ने अपने नए वर्जन के साथ कीमतों में भी बदलाव किए हैं. अगर इसके पेट्रोल मॉडल की बात करें तो इसमें 9 से 17 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है वहीं डीजल मॉडल में 27 से 51 हजार की बढ़ोतरी हुई है.

Honda Amaze 1.2 P E MT की कीमत 6.10 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.2 P S MT की कीमत 6.82 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.2 P V MT की कीमत 7.45 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.2 P VX MT की कीमत 7.93 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.2 P S CVT की कीमत 7.72 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.2 P V CVT की कीमत 8.35 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.2 P VX CVT की कीमत 8.76 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.5D E MT की कीमत 7.56 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.5D S MT की कीमत 8.12 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.5D V MT की कीमत 8.75 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.5D VX MT की कीमत 9.23 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.5D S CVT की कीमत 8.92 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.5D V CVT की कीमत 9.55 लाख रुपये है.
Honda Amaze 1.5D VX CVT की कीमत 9.96 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें :

Tata Nexon EV : देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी

MG ZS EV Review : एक बार की चार्जिंग में देगी 340 किमी की ड्राइव

Tata Altroz Review : सस्ती, सुरक्षित और प्रीमियम हैचबैक कार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *