Thu. Apr 25th, 2024

Petrol और Electric पर साथ चलेगी Honda की नई कार, 21 हजार में हो रही बुकिंग

honda hybrid car

मार्केट में कई तरह की कार अभी तक आ चुकी है. कुछ कार पेट्रोल पर चलती है, कुछ डीजल पर तो कुछ इलेक्ट्रिसिटी से चलती है. इन तीनों तरह के मॉडल मार्केट में तेजी से बिक रहे हैं. हालांकि हर कार की अपनी कुछ लिमिटेशन है. पेट्रोल और डीजल तेजी से महंगा हो रहा है तो लोग इलेक्ट्रिक (Honda City Hybrid) कार खरीद रहे हैं. लेकिन हर काम के लिए इलेक्ट्रिक कार भी खरीदना सही नहीं है.

Honda City Hybrid Car

भारत में Honda एक नई कार लेकर आई है जिसे Hybrid कार कहा जा रहा है. इसका नाम Honda City Hybrid (eHEV) है. ये एक ऐसी कार है जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों से चलेगी. मतलब एक कार में आप दोनों तरह की कार का लुत्फ ले सकते हैं. जब मन चले पेट्रोल पर चलिये जब मन चले बिजली से चलाये. फ्युचर के हिसाब से ये कार काफी अच्छी मानी जा रही है और लोग तेजी से इसकी बुकिंग कर रहे हैं.

Honda City Hybrid Car Feature

होंडा सिटी हाइब्रिड का सबसे खास फीचर इसकी Hybrid Technology है जिसके जरिये ये दोनों तरह के ईधन पर बढ़िया काम करने वाली है.
– जब आप लंबे रूट पर जा रहे हैं तो इसमें पेट्रोल का उपयोग कर सकते हैं.
– जब आप अपने शहर में घूम रहे हैं तो आप इलेक्ट्रिक का उपयोग कर सकते हैं.
– ये कार दोनों तरह के मोड को अपने आप एडजस्ट करने में सक्षम रहेगी. पेट्रोल के लिए इसमें पेट्रोल टैंक दिया है और इलेक्ट्रिसिटी के लिए बैटरी और दो मोटर दी गई है.

Honda City Hybrid Car Charging

आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अगर ये दोनों वर्जन पर चलेगी तो क्या इसे चार्ज करना पड़ेगा. ये कार मुख्य तौर पर तो इलेक्ट्रिक कार ही है लेकिन इसके साथ ही इसे पेट्रोल वर्जन पर लाने की कोशिश भी की गई है. इसलिए कार को चलाने के लिए आपको इसमें चार्जिंग तो करनी ही पड़ेगी. लेकिन जब आप पेट्रोल वेरिएंट पर इसे इस्तेमाल करते हैं तो इसमें Self Charging Mode on हो जाता है. जिससे ये चलते-चलते भी चार्ज हो जाती है.

Honda City Hybrid Car Specification

Honda City Hybrid के कई कमाल के स्पेसिफिकेशन हैं.

– इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन पर काम करेगी.
– 1.5 लीटर का एटकिंसन साइकल पेट्रोल इंजन दिया गया है.
– एडवांस लिथियम आयन बैटरी के साथ इंटेलिजेंस पावर यूनिट दी है.
– इलेक्ट्रिक सिस्टम में कार 126 PS की मैक्स पावर और 253 Nm पीक टोर्क जनरेट करती है.
– चारों पहियों में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.

इसमें नई चीजों की बात करें तो इसमें Full LED Headlamp, LED Tell Light, 16 Inch Alloy Wheel, Digital Driver Display, Infotainment System Screen आदि है.

Honda Hybrid Car Mileage

इसके माइलेज की बात करें तो ये 26.5 प्रति लीटर का माइलेज देगी. कार के मामले में ये काफी ज्यादा है इसलिए इसको चलाना आपके लिए किफ़ायती रहेगा. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो आप इसे 176 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर चला सकते हैं.

पेट्रोल और डीजल दोनों तेजी से महंगे हो रहे हैं ऐसे में ये कार आपके लिए एक किफ़ायती कार साबित हो सकती है. Honda द्वारा इसकी लांचिंग भारत में पूरी तरह से नहीं की गई है. साथ ही इसकी कीमतों का खुलासा भी नहीं किया गया है. इसी वर्ष मई में इसकी लांचिंग होनी है. हालांकि आप इसकी बुकिंग 21 हजार रुपये में कर सकते हैं. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं और फ्यूचर रेडी कार को खरीद सकते हैं जो दोनों ईधन से आपका सफर करवा सकती है.

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान में दूसरे नाम से बिकती हैं भारत की 5 पॉपुलर कार, जानिए कीमत

400 KM से भी ज्यादा रेंज देती हैं, भारत में मिलने वाली ई कार

Vehicle Scrappage Policy: नई e-Car या e-Bike कितने सालों में हो जाएगी कबाड़, जानिए सरकार के नियम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *