Thu. Apr 25th, 2024

Honor 9X Review : कम बजट में बेस्ट पॉप अप कैमरा स्मार्टफोन

आज के जमाने में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल खरीदना हो तो वो सबसे पहले उसका कैमरा और उसकी रैम को देखता है. इन दोनों से ही अंदाजा हो जाता है की मोबाइल कैसा होगा. वैसे अगर आप अच्छा कैमरा और अच्छी रैम वाला कोई कम बजट वाला मोबाइल चाहते हैं तो आप Honor 9X खरीद सकते हैं.

Honor 9X मोबाइल कैसा है? (Honor 9X Review)

Honor एक जानी-मानी कंपनी है जिसके मोबाइल इंडिया में काफी ज्यादा बिकते हैं. ये सस्ते और अच्छे मोबाइल बेचने के लिए जानी जाती है. Honor ने 9x Smartphone (Honor 9X review in hindi) लॉंच किया है जो पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है. इसके रियर कैमरा भी काफी दमदार हैं. इसके अलावा जिस बजट में आपको ये स्मार्टफोन मिल रहा है उस बजट में ऐसा स्मार्टफोन मिलना काफी ज्यादा मुश्किल है.

Honor 9X स्मार्टफोन रिव्यू (Honor 9X smartphone review)

Honor 9X Camera

इस मोबाइल का सबसे खास हाइलाइट कैमरा है. इस मोबाइल में पीछे की तरफ 3 कैमरे मिलते हैं जिनमें से प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके एक 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो वाइड एंगल फोटो लेने में आपकी मदद करता है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का एक और कैमरा है जो डेप्थ सेंसर का काम करता है. यानि ये आपकी फोटो को पोर्ट्रेट मोड पर लाने का काम करता है. इस मोबाइल में फ्रंट में कोई कैमरा नहीं है. इसकी डिस्प्ले फुल है. इसमें सेलफ़ी लेने के लिए पॉप अप कैमरा दिया हुआ है जो 16 मेगापिक्सल का है. इसकी मदद से आप शानदार सेल्फी ले सकते हैं. इस मोबाइल में आपको विडियो में स्टेबलाइज़ेशन की सुविधा भी मिलती है.

Honor 9X Processor

Honor 9X के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Powerful और highly responsive Kirin 710 octa core processor दिया गया है. ये आपके फेवरेट गेम और ऐप को smoothly चलाने के लिए काफी मदद करेगा. इस प्रोसेसर की मदद से आप Pubg जैसे भारी-भरकम गेम को भी आसानी से बिना किसी रुकावट के खेल पाएंगे. इन सबके साथ इस फोन में आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

Honor 9X Battery

Honor 9X में आपको 4000 mAH की बैटरी मिलती है. हालांकि इसकी बैटरी अन्य स्मार्टफोन के मुक़ाबले थोड़ी सी कम है लेकिन कंपनी का कहना है की आप इस आर 8 घंटे तक गेमिंग कर सकते हैं, 13 घंटों तक विडियो देख सकते हैं, 120 घंटे तक म्यूजिक चला सकते हैं.

Honor 9X Price

Honor 9X 4GB रैम वाले फोन का प्राइस 14000 रुपये लगभग है. आप चाहे तो इसे ऑफर के दौरान 12 हजार रुपये तक खरीद सकते हैं. वहीं इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत लगभग 16000 रुपये होगी. इसे भी आप ऑफर में 15 हजार रुपये तक में खरीद पाएंगे.

Honor 9X एक अच्छा फोन है. इसका सबसे बड़ा हाइलाइट पॉइंट इसका रियर और सेल्फी कैमरा है. अगर 13 से 14 हजार तक के बजट में पॉप अप कैमरा की बात करें तो कोई स्मार्टफोन कंपनी ऐसी नहीं है जो पॉप अप सेलफ़ी केमरा फोन इतने कम में दे रही हो. वहीं इसमें पीछे की तरफ भी आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है जो इसे अन्य स्मार्टफोन से बेहतर बनाता है.

यह भी पढ़ें :

Realme Buds Air Review : कम बजट में बेस्ट Bluetooth Ear Buds लाया Realme

Audi Q8 Review : ऑडी क्यू8 की कीमत और फीचर्स

Activa 6G Review : एक्टिवा 6जी की कीमत और फीचर्स

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *