Wed. Apr 24th, 2024
post office net banking

भारत में कई सारे लोग अभी भी Post office saving account का इस्तेमाल करते हैं. पोस्ट ऑफिस भी एक बैंक की तरह बन चुका है. जिसमें आपको सारी बैंकिंग सुविधाएं मिलती है. इसमें सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, एफ़डी, एआरडी जैसी सारी सुविधाओं का लाभ आपको मिलता है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग (Post office net banking) की सुविधा भी देता है. अगर आप पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग एक्टिव करना सीखना चाहते हैं तो इस लेख में आपको पूरा प्रोसेस मिलेगा.

पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग के लिए आवेदन कैसे करें? | How to apply for post office net banking?

पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग एक्टिव करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले आपका जिस पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है उस ब्रांच पर जाकर नेट बैंकिंग के लिए आवेदन करना होगा.
– जरूरी दस्तावेज़ जैसे पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो के साथ फॉर्म को जमा करें.
– इसके बाद एसएमएस के जरिये आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपको सूचना दी जाएगी.

पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग कैसे एक्टिव करें? | How to active post office net banking?

पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग का आवेदन करने के बाद बारी आती है ऑनलाइन नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने की.

– सबसे पहले अपने फोन, कंप्यूटर या लैपटाप में इस वेबसाइट https://ebanking.indiapost.gov.in/ को ओपन करना होगा. ये पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट है जिस पर आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

– इसके होमपेज पर आपको New user Activation का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपसे Customer ID और Account ID फिल करना है. ये दोनों आपको आपकी पासबुक में मिल जाएंगे.

– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा. उसे यहाँ फिल करें.

– इसके बाद आपको दो पासवर्ड सेट करना पड़ेगा. एक लॉगिन करने के लिए और एक transaction करने के लिए. ये दोनों पासवर्ड अलग-अलग बनाने हैं. दोनों एक जैसे नहीं होने चाहिए.

– इसके बाद आप Go to login page पर क्लिक करना है.

– अब आप homepage पर पहुँच जाएंगे. यहाँ आपको User ID फिल करनी है. आपकी user id आपकी पासबुक की कस्टमर ID ही है. इसे फिल करें.

– इसके बाद अपना लॉगिन पासवर्ड फिल करें. इसमें नीचे आपसे पूछा जाता है कि आप कौन से पेज पर जाना चाहते हैं तो आप Default सिलेक्ट कर लें.

– इसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा उसे यहाँ फिल करें और आगे बढ़ें.

– इसके बाद सिक्योरिटी से जुड़े कुछ प्रश्न पूछे जाएँगे. जो बाद में पासवर्ड भूल जाने पर आपको अकाउंट रिकवर करने में मदद करेंगे.

– अगले पेज पर आपको फिर से पासवर्ड बदलने के लिए कहा जाएगा. यहाँ से आप नया पासवर्ड बनाएँ.

– इतना करने के बाद आपका Dashboard खुल जाएगा. जिसमें आप net banking का उपयोग कर पाएंगे.

पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग के फायदे | Post office net banking benefits

पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग का उपयोग यदि आप करते हैं तो आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं.

– आप घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
– अपने फोन से कहीं भी बैठकर मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.
– आप मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं, प्रिंट ले सकते हैं.
– आप आरडी के लिए पैसे जमा कर सकते हैं.
– आरडी का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं.
– आप NSC, KVP, PPF जैसी योजनाओं का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग अन्य बैंक की नेट बैंकिंग की तरह ही काम करती है. अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस अकाउंट है तो आप पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग का जरूर उपयोग करे. इसकी मदद से आप घर बैठे कई सारे काम कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें :

पोस्ट ऑफिस में जीरो बेलेन्स खाता कैसे खुलवाएं?

Post office Franchise Scheme : पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं?

India Post e-commerce: पोस्ट ऑफिस के साथ करें ऑनलाइन बिज़नेस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *