Fri. Oct 4th, 2024
Image Source:Social Media

किसी भी बैंक में खाता ओपन होने के बाद उपभोक्ता को सबसे पहले ज़रूरत होती है एटीएम कार्ड की. एटीएम या फिर डेबिट कार्ड लेने में कस्टमर का काफी समय बर्बाद होता है. इसके साथ ही बैंक ब्रांच मैं आपको कई फॉर्मेलिटीस को भी पूरा करना होता है. यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो इन सारी समस्याओं से बचने के लिए ऑनलाइन रूप से SBI Debit Card के लिए एप्लाई कर सकते हैं. 

इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग (मोबाइल या नेट बैंकिंग) यूज करते हैं तो एसबीआई डेबिट या एटीएम कार्ड के लिए काफी आसानी से एप्लाई कर सकते हैं. SBI डेबिट कार्ड एप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें.

लॉगिन करने के बाद आपके सामने जो डेस-बोर्ड ओपन होगा उसमें ऊपर की तरफ ई-सर्विस (E-Services) के बटन पर क्लिक कर एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए करना होगा. E-Services के बटन पर क्लिक करते ही जो डेस-बोर्ड ओपन हो उसमें आपको ATM Card Services का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.

Request ATM/ Debit Card

इसके बाद आपके सामने आने वाले पांच ऑप्शन में से आपको नया डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए Request ATM/ Debit Card ऑप्शन पर क्लिक कर दें. Request ATM/ Debit Card पर क्लिक करते ही जो भी डेस-बोर्ड ओपन हो उसमें अपना नाम और किस तरह का डेबिट कार्ड चाहते हैं उसे चुन लें.

ज़रूरत के मुताबिक चुनें डेबिट कार्ड 

कई डेबिट कार्ड ऑप्शन में से आपको अपनी जरूरत के अनुसार ही डेबिट कार्ड चुनना चाहिए. जैसे कि आपको अपना डेबिट कार्ड को केवल भारत में ही ऑन या फिर ऑफलाइन रूप से यूज में लेना चाहते हैं, तो आपको Rupay Debit Card सिलेक्ट करना होगा.

हां यदि आप अपने डेबिट कार्ड को विदेश में सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में यूज करने वाले हैं तो फिर आपको Global International Visa या फिर Master Card एप्लाई करना चाहिए. एसबीआई Debit Card का प्रकार चुनने के बाद आपको आई एक्सेप्ट टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करके सबमिट करना है.

करें अपना वेरिफिकेशन 

आपके सामने आपका वह एड्रेस ओपन होगा, जिसे आपने अपने SBI Debit Card डिलीवर के लिए रजिस्टर किया है. इस एड्रेस का आपको वेरिफिकेशन करना होगा. वेरिफिकेशन के लिए आपके पास दो ऑप्शन मौजूद हैं. पहले ऑप्शन में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है.

वहीं दूसरे ऑप्शन में आपका प्रोफाइल पासवर्ड है. आप अपनई सुविधा के हिसाब से इन दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपका डेबिट कार्ड अप्लाई हो जाएगा. जिसे आगामी 10 से 15 दिनों में आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा.

350 रुपए लगेगी फीस 

जब आपकी ओर से SBI का नया Debit Card Apply किया जाएगा, तो इसके लिए बैंक आपसे 350 रुपए फीस लेगा. जिसे आपके अकाउंट से अपने आप काट लिया जाएगा. आपको आपना डेबिट कार्ड मिलने के बाद उसमें आपको पिन बनाना होता है. इस पिन को आप Online बना सकते हैं. 

(नोट: यह लेख आपकी जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए बैंकिंग मामलों के जानकार भोपाल निवासी दीपक गौतम से बातचीत के आधार पर साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए किसी बैंकिंग मामलों के जानकार की सलाह ज़रूर लें.)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *