Thu. Apr 25th, 2024

IT के क्षेत्र में आजकल Product Designer की काफी ज्यादा डिमांड है. ऐसे में आप एक Product Designer बन जाते हैं तो आप काफी अच्छी सैलरी पर आईटी फील्ड में काम कर सकते हैं. Product Designer बनने के लिए आपको कुछ खास बातें पता होना चाहिए. जैसे Product Designer कैसे बन सकते हैं? (How to become a product designer?) Product Designer के काम क्या होते हैं? (Product Designer Work Profile) Product Designer बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स लेना पड़ेगा, कौन से कॉलेज में पढ़ाई करनी पड़ेगी? और Product Designer की सैलरी क्या होती है?

Product Designer क्या होता है? (What is a Product Designer?)

Product Designer क्या होता है इसका मतलब इसके नाम में ही छुपा हुआ है. सीधे तौर पर कहें तो किसी Product को Design करने वाला व्यक्ति Product Designer कहलाता है. लेकिन एक Product Designer का काम सिर्फ Product को Design करना नहीं होता है बल्कि उससे भी काफी ज्यादा होता है.

Product Designer के काम को हम एक उदाहरण के जरिये समझते हैं. मान लीजिये किसी कंपनी ने कोई एक प्रॉडक्ट बनाया. मान लेते हैं कि वो प्रॉडक्ट एक Cold Drink है. अब Cold Drink एक Liquid है और इसे लोगों तक पहुंचाना है ताकि लोग इसे खरीदें. अब Product Designer का काम ये होता है कि वो उस Product को Carry करने वाली ऐसी चीज Design करे जो लोगों को अच्छी लगे और उस Design की मदद से लोग उस Cold Drink को पहचान सके, उसे आसानी से खरीद सकें और उसका सेवन कर सके.

जैसे हमारे मार्केट में Frooti मिलती है. Frooti एक Drink है जिसे लोग गर्मियों में पीते हैं और ये सबसे ज्यादा एक कागज के पैक में खरीदी जाती है. तो इस कागज के पैक को Design किया किसी Product Designer ने. इसके बाद अब कागज के उस पैक से इंसान सीधे Frooti नहीं पी सकता. इसलिए उसके साथ एक Straw भी दी जाती है. तो ये दिमाग भी Product Designer द्वारा लगाया गया कि अगर Pack के साथ हम Straw भी Pack करते हैं तो न कोई उसे लेना भूलेगा और न उसे पीने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

Product Designer अपनी क्रिएटिविटी से दुनियाभर के Product के लिए Design बना सकता है. वो चाहे तो फर्नीचर की Design बना सकता है, किसी Bottle की design बना सकता है या फिर किसी Carry Bag की design बना सकता है. उसका काम यही होता है कि कंपनी का जो प्रॉडक्ट है वो किस तरीके से लोगों के सामने Present हो.

Product Designer कैसे बनें? (How to Become a Product Designer?)

Product Designer बनने के लिए आपको कोर्स करना होता है. लेकिन इस फील्ड में जितना कोर्स करना जरूरी है उतना ही जरूरी ये भी है कि आप क्रिएटिव हो और उस क्रिएटिविटी का इस्तेमाल आप लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर पाये. अगर ये दोनों स्किल आपमें हैं तो आप एक Product Designer बन सकते हैं.

– Product Designer बनने के लिए सबसे पहले 12वी पास करें और अपनी English को अच्छा करें.
– इसके बाद आप देश में मौजूद किसी Designing College से Bachelor of Designing में ग्रेजुएशन करें.
– College में एडमिशन के लिए हर institute द्वारा अलग-अलग Entrance Exam हर साल आयोजित किए जाते हैं. आप इनमें हिस्सा लेकर एडमिशन ले सकते हैं.
– इसके बाद आप Product Designer बनकर किसी IT कंपनी या अन्य कंपनी में नौकरी कर सकते हैं.

Product Designer के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for Product Designer in India)

Product Designer बनने के लिए एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना बहुत जरूरी है. आप जितने अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेंगे आप इस फील्ड में उतने ही माहिर होते जाएंगे. यहाँ हम आपको Top 10 Designing College के बारे में बता रहे हैं जहां से आप Product Designing के लिए कोर्स कर सकते हैं.

1) National Institute of Fashion Technology (All India)
2) Chandigarh University (Chandigarh)
3) MIT Institute of Design (Pune)
4) GD Goenka University (Gurgaon)
5) Parul University (Vadodara)
6) CEPT University (Ahmadabad)
7) MS Ramaiya University (Bangalore)
8) PDM University (Bahadurgarh)
9) SADMS-Sharda University (Greater Noida)
10) Lovely Professional University (Jalandhar)

Product Designer की सैलरी (Product Designer Salary in India)

इन College की मदद से आप Product Designer तो बन सकते हैं लेकिन यदि आप कॉलेज में बहुत अच्छी तरह इस कोर्स को सीखते हैं और College के दौरान ही कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर देते हैं तो एक फ्रेशर के तौर पर आपको इस फील्ड में कम से कम 20 से 30 हजार रुपये की शुरुवाती सैलरी पर जॉब मिल सकती है.

Product Designing की field एक संभावनाओं से भरा क्षेत्र है. अगर आप इसमें अपना करियर बनाते हैं और बहुत अच्छा काम करते हैं तो आपकी सैलरी काफी अच्छी हो सकती है. इस फील्ड में क्रिएटिव लोगों की काफी ज्यादा डिमांड है.

यह भी पढ़ें :

UI/UX Design क्या होता है, UI/UX Designer कैसे बनें?

Video Editing Course : विडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनाएं?

Graphic Designer Career : क्रिएटिव हैं तो बनें ग्राफिक डिज़ाइनर, अच्छी सैलरी के साथ मिलेगी पहचान

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *