Fri. Mar 29th, 2024
how to become cinematographer

जब आप एक फिल्म देखते हैं तो उसमें आपको सिर्फ एक्टर-एक्ट्रेस और अन्य कुछ कलाकार दिखाई देते हैं. लेकिन फिल्म को पूरा करना उन कलाकारों का ही काम नहीं होता. बल्कि पर्दे के पीछे कई सारे लोग होते हैं जो फिल्म को बनाते हैं और उसे आपके सामने प्रस्तुत करते हैं. सिनेमेटोग्राफर (Cinematographer) भी एक ऐसा ही व्यक्ति होता है जो पर्दे के पीछे से एक फिल्म के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता है. अगर आप 12वी पास कर चुके हैं और फिल्म मेकिंग में इन्टरेस्ट रखते हैं तो सिनेमेटोग्राफर एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है.

सिनेमेटोग्राफी क्या है? What is Cinematography?

सिनेमेटोग्राफर कैसे बनें? इससे पहले हम ये जानते हैं कि सिनेमेटोग्राफी क्या है? (What is Cinematography?) सिनेमेटोग्राफी का क्या मतलब होता है? (Cinematography meaning in Hindi).

सिनेमेटोग्राफी एक आर्ट है जिसके लिए आप कैमरे की मदद लेते हैं. ये एक टेक्निकल काम है जिसमें आपको क्रिएटिविटी के साथ-साथ टेक्निकल नॉलेज की भी जरूरत होती है. एक सिनेमेटोग्राफर डायरेक्टर की बताई गई कहानी के अनुसार सीन की जरूरत के हिसाब से सीन को शूट करता है. सीन को किस एंगल से शूट करना है, लाइटिंग कितनी होगी, सीन को कैसे शूट करना है ये सारा काम एक सिनेमेटोग्राफर का होता है.

आप फिल्मों में जितने भी सीन देखते हैं चाहे वो रोमांटिक हो, एक्शन वाले हो या फिर ड्रामा वाले हो. इन सभी सीन को शूट करने के पीछे असल दिमाग एक सिनेमेटोग्राफर का होता है. शूटिंग का सारा सेटअप कैसे लगाया जाएगा. कौन सी लाइट कहाँ लगेगी, कौन सा कैमरा कहाँ लगेगा ये सारा काम करवाना और सीन को शूट करना सिनेमेटोग्राफर का ही काम है.

आसान शब्दों में कहें तो सिनेमेटोग्राफी एक तरह का टेक्निकल काम है जिसमें डाइरेक्टर द्वारा सोचे गए सीन को कैमरे के माध्यम से जीवंत बनाया जाता है. इसमें सिनेमेटोग्राफर की क्रिएटिविटी जितना महत्वपूर्ण रोल निभाती है उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण रोल कैमरा निभाता है. इसलिए एक सिनेमेटोग्राफर को कैमरा, विजुअलाइजेशन और लाइटिंग की सटीक जानकारी होनी चाहिए.

सिनेमटोग्राफी कोर्स के लिए अच्छे संस्थान (Best institute for Cinematography Course in India)

अगर आप सिनेमेटोग्राफी का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको देश में अच्छे सिनेमेटोग्राफी संस्थान के बारे में पता होना चाहिए.

– फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
– सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट, कोलकाता
– सेंट्रल फॉर रिसर्च ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, दिल्ली
– एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टीवी, नोएडा
– चेन्नई फिल्म ऑफ स्कूल, तमिलनाडु

सिनेमेटोग्राफी कोर्स फीस (Cinematography Course fees)

सिनेमेटोग्राफी में करियर बनाने के लिए आपको इससे संबन्धित कोर्स करना होगा. अगर आप 12वी पास हैं और इस फील्ड में जाना चाहते हंन तो आपको सिनेमेटोग्राफी कोर्स फीस के बारे में जरूर पता होना चाहिए. अगर आप इसमें सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो आपकी फीस 40 से 70 हजार रुपये हो सकती है. अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपकी फीस 60 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक हो सकती है. अगर आप बैचलर कोर्स करना चाहते हैं तो आपकी फीस 8 हजार से 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है.

सिनेमेटोग्राफर कैसे बनें? (How to become Cinematographer after 12th?)

12वी पास करने के बाद यदि आप फिल्म मेकिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं और सिनेमेटोग्राफर बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ सीमित ही ऑप्शन हैं. इसमें आप तीन तरह के कोर्स (Cinematographer course in India) कर सकते हैं जो सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और बैचलर कोर्स हैं. इन तीनों में नीचे दिये गए कोर्स आपको मिल सकते हैं.

– सर्टिफिकेट कोर्स इन सिनेमेटोग्राफी
– सर्टिफिकेट इन कैमरा एंड लाइटिंग
– डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी
– डिप्लोमा इन कैमरा एंड लाइटिंग
– डिप्लोमा इन फिल्म एंड टीवी प्रॉडक्शन
– डिप्लोमा इन प्रॉडक्शन एंड डाइरैक्शन
– बीएससी इन सिनेमा एंड फिल्म मेकिंग
– बीए इन फिल्म मेकिंग एंड सिनेमेटोग्राफी
– एमएससी इन फिल्म एंड सिनेमेटोग्राफी

12वी के बाद सिनेमेटोग्राफर कैसे बनें? (How to become cinematographer?)

12वी पास करने के बाद यदि आप सिनेमेटोग्राफर बनने के बारे में सोच रहे हैं या फिर इसमें करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बताए गए संस्थाओं में एडमिशन लेकर सिनेमेटोग्राफर बन सकते हैं. सिनेमेटोग्राफर बनने के लिए आप चाहे तो सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं लेकिन इसमें इतना विस्तृत तरीके से सिनेमेटोग्राफी को नहीं सिखाया जाता.

आप 12वी के बाद सिनेमेटोग्राफी करना चाह रहे हैं तो आप सीधे बैचलर प्रोग्राम में ही एडमिशन लें. इसमें एडमिशन कुछ कॉलेज मे सीधे तौर पर हो जाता है लेकिन कुछ कॉलेज जैसे FTII में एडमिशन के लिए आपको एंट्रैन्स एक्जाम देना होगा. इसके बाद ही आप सिनेमेटोग्राफर बन सकते हैं.

सिनेमेटोग्राफर की सैलरी (Cinematographer salary)

सिनेमेटोग्राफर की जरूरत हर उस जगह पर होती है जहां पर विडियो शूटिंग से संबन्धित काम होता है. जैसे फिल्म प्रॉडक्शन, टीवी प्रॉडक्शन हाउस, एडवरटाइजिंग एजेंसी, शॉर्ट फिल्म कंपनी आदि. शुरुवात में आप छोटे लेवल से अपना काम शुरू कर सकते हैं और इसके बाद बड़े प्रॉडक्शन हाउस में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. सिनेमेटोग्राफर की सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी फिक्स नहीं रहती. इन्हें किसी फिल्म में शूटिंग के लिए हजारों रुपये भी मिल सकते हैं और लाखों रुपये भी मिल सकते हैं. कुछ सालों के अनुभव के बाद अच्छे काम करने के आधार पर इन्हें काफी अच्छे पैसे भी मिलते हैं.

आपको क्रिएटिव काम करना पसंद है और आप फिल्म मेकिंग के फील्ड में जाना चाहते हैं तो सिनेमेटोग्राफी आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन है. इसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है साथ ही आपका काम पूरी दुनिया देखती है.

यह भी पढ़ें :

Bollywood carrier: 12वीं बाद फिल्मों में जाने का रास्ता हैं ये कोर्स

Fine Art Career : फ़ाइन आर्ट क्या है, फ़ाइन आर्ट में करियर कैसे बनाएं?

Multimedia Courses: कितने काम का है मल्टीमीडिया कोर्स और कॅरियर?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *