Fri. Apr 19th, 2024

Indian Railway TC: टिकट चैकर कैसे बनें, रेल्वे टीसी की योग्यता और सैलरी

इंडियन रेल्वे (Indian Railway) भारत दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है जो बमुश्किल कभी रुका हो. साल के 365 दिन 24 घंटे ट्रेन चलती ही रहती है. इतने बड़े रेल नेटवर्क को चलाने के लिए कई लोगों के योगदान की आवश्यकता होती है. इसमें कई सारे कर्मचारी अलग-अलग पोस्ट पर काम करते हैं. भारतीय रेल्वे की एक बहुत ही जानी-मानी पोस्ट है टीसी यानि टिकट कलेक्टर (Ticket collector) या टिकिट चेकर (Ticket Checker) . कई लोग टीसी बनना चाहते हैं लेकिन वे नहीं जानते की टीसी कैसे बनें?

टीसी कौन होता है? (How to become Indian railway TC?)

टीसी यानि टिकट कलेक्टर जिसे हम टिकट चेकर भी कहते हैं. ये भारतीय रेल्वे के कर्मचारी होते हैं जो आपको हर बड़े स्टेशन पर देखने को मिलते हैं. इनका काम होता है ट्रेन में जो व्यक्ति बैठे हैं उनके टिकट चेक करना और जिनके पास टिकट नहीं है उनसे जुर्माना वसूलना. इसके अलावा रिज़र्वेशन वाले कोच में बैठे व्यक्तियों को सही जगह पर उनकी टिकट के अनुसार सीट देना.

टीसी बनने के लिए योग्यता (Eligibility for Indian railway ticket checker?)

– टीसी बनने के लिए आवेदन को भारत का नागरिक होना जरूरी है.
– आवेदक को कम से कम 12वी पास होना जरूरी है.
– आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए.
– आवेदक का मेडिकल रूप से फिट होना जरूरी है.
– शारीरिक योग्यता नोटिफ़िकेशन के अनुसार होनी चाहिए.

टीटी बनने के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for railway ticket checker?

टीटी बनने के लिए समय-समय पर रेल्वे की ओर से नोटिफ़िकेशन जारी होते हैं. ये नोटिफ़िकेशन अलग-अलग रेल्वे बोर्ड जारी करती है. आपको इन्हीं रेल्वे बोर्ड के नोटिफ़िकेशन पर नजर रखनी है. जब टिकट कलेक्टर की नौकरी के लिए वेकेंसी निकले तब आपको इसे फिल करना है. सभी रेल्वे बोर्ड की वेबसाइट की लिंक पर आप यहां क्लिक करके जा सकते हैं.

टीटी भर्ती प्रक्रिया (Selection process of Indian Railway TC?)

टीटी बनने के लिए आपको तीन स्टेज से गुजरना पड़ता है.

1) लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में 6 विषय से 120 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में निम्न विषय पूछे जाते हैं : सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि, अंकगणित, सामान्य विज्ञान, विचार, तकनीकी विषय. ये पेपर पूरे 120 अंकों का होता है.

2) मेडिकल टेस्ट

मेडिकल टेस्ट रेल्वे के निर्धारित मानकों के आधार पर किया जाता है. इस जांच प्रक्रिया में सही पाये जाने वाले व्यक्तियों को रेल्वे ज़ोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भेज दिया जाता है.

टीसी सैलरी (Ticket Collector Salary)

टिकट कलेक्टर को सैलरी के रूप में 9400-35000 रुपये तक दिया जाता है. इन्हें सैलरी के साथ दैनिक भत्ता और निवास हेतु घर की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्यों को रेल यात्रा निशुल्क करने को मिलती है. उन्हें मेडिकल संबंधी सुविधाएं फ्री मिलती है.

टीसी कैसे बनें? (Tips for become Indian Railway TC?)

टीसी बनने के लिए आपको इसकी तैयारी करना होती है यानि इसकी पढ़ाई आपको करनी पड़ेगी. इसके अलावा आपको मेडिकल रूप से फिट होना भी जरूरी है लेकिन अगर आप जल्दी रेल्वे में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप खेल कोटे की मदद से पा सकते हैं. इसके लिए आप उन खेलों में भाग लें जो भारतीय रेल्वे खेलती है. उन खेलों में यदि आप स्टेट और नेशनल लेवल पर सफल होते हैं तो आपको रेल्वे में नौकरी आसानी से मिल पाती है.

यह भी पढ़ें :

Stenographer : स्टेनोग्राफर क्या है, कैसे बने, स्टेनोग्राफर की सैलरी ?

Civil Judge : सिविल जज कैसे बनते हैं, जज की सैलरी कितनी होती है?

B. Arch. Course : आर्किटेक्चर कैसे बनें, प्रवेश परीक्षा, कोर्स, सैलरी की जानकारी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *