Thu. Apr 25th, 2024

Makeup Artist कैसे बने, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट कोर्स तथा संस्थान?

makeup artist kaise bane

सुंदर दिखना हर व्यक्ति की चाहत होती है. इस चाहत के लिए लोग काफी पैसा खर्च भी करते हैं. ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट (Makeup artist) एक ऐसा करियर ऑप्शन है जहां आप लोगों को सुंदर बनाकर पैसा कमा सकते हैं. पुरुष हो या महिला दोनों ही सुंदर दिखने के लिए मेकअप आर्टिक्स्ट की मदद लेते हैं. अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इस लेख में आपको मेकअप आर्टिस्ट के करियर से जुड़े कई सवालों के जवाब मिलेंगे.

मेकअप आर्टिस्ट क्या होता है? | What is Makeup artist?

मेकअप आर्टिस्ट एक ऐसा व्यक्ति होता है जो लोगों को सुंदर बनाने का काम करता है. किसी के चेहरे के अनुसार उस पर कैसा मेकअप सूट करेगा, वो व्यक्ति कैसे सुंदर लगेगा? ये सारा काम मेकअप आर्टिस्ट का होता है. फिल्मों और टीवी सीरियल में आपने देखा होगा कि कैसे एक सामान्य सी दिखने वाली लड़की बहुत सुंदर दिखने लगती है. ये सब मेकअप आर्टिस्ट का ही कमाल होता है. लड़कियों की तरह ही लड़कों का मेकअप भी होता है उन्हें सुंदर बनाने के लिए.

मेकअप आर्टिस्ट की योग्यता | Qualities of Makeup artist

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको कई तरह की चीजों का ज्ञान होना चाहिए.

– चेहरे के अनुसार कैसा मेकअप सूट करेगा.
– कॉस्मेटिक्स का ज्ञान होना चाहिए.
– स्किन और स्किन टोन का ज्ञान होना चाहिए.
– विभिन्न तरह की हेयरस्टाइल के बारे में पता होना चाहिए.
– रंगों का चुनाव करना आना चाहिए.

किसी व्यक्ति को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है इस बारे में एक मेकअप आर्टिस्ट को पता होना चाहिए.

मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें? | How to become makeup artist?

मेकअप आर्टिस्ट की फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको कोर्स करने की जरूरत होती है. क्योंकि मेकअप किसी व्यक्ति की स्किन से जुड़ा मामला है. आपने कोई प्रॉडक्ट उस व्यक्ति पर लगाया और वो खराब हुआ तो उसकी स्किन हमेशा के लिए खराब हो सकती है. ऐसे में आपको मेकअप आर्टिस्ट से जुड़ा कोर्स जरूर करना चाहिए. जिसमे आप मेकअप और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट से जुड़ी बारीकियों को समझ सके.

मेकअप आर्टिस्ट के लिए कोर्स | Makeup artist course

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कई तरह के कोर्स ऑफर किए जाते हैं जिनमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं. इन कोर्स में आप 12वी के बाद प्रवेश ले सकते हैं और कुछ ही महीनों में इसे करके इस फील्ड में काम करना शुरू कर सकते हैं. इन कोर्स में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. इन कोर्स की फीस 5 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये तक हो सकती है. ये संस्थान पर निर्भर करता है वो किस तरह के कोर्स के लिए कितनी फीस लेगा.

मेकअप आर्टिस्ट के लिए संस्थान | Institute for makeup artist

भारत में कई निजी संस्थान हैं जो मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए इससे जुड़े कोर्स करवाते हैं.

– Lackme ट्रेनिंग एकेडमी
– पर्ल एकेडमी
– VLCC इंस्टीट्यूट
– बौका एकेडमी ऑफ मेकअप
– स्टुडियो प्रोफ़ाइल एकेडमी
– चिक स्टुडियो स्कूल्स ऑफ मेकअप
– जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
– जावेद हबीब इंस्टीट्यूट

मेकअप आर्टिस्ट करियर | Makeup artist career

इस फील्ड में करियर की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा संभावना है. अगर आपको अच्छी तरह काम आता है तो आप फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम की तलाश कर सकते हैं. बड़े-बड़े एक्टर्स को पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट की तलाश होती है. इसके अलावा आप न्यूज़ चैनल, टीवी चैनल, प्रॉडक्शन हाउस, फैशन इंडस्ट्री में नौकरी की तलाश कर सकते हैं. यहाँ भी मेकअप आर्टिस्ट की काफी ज्यादा जरूरत होती है. अगर आप किसी के अधीन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद भी मेकअप का काम शुरू कर सकते हैं.

मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी | Makeup artist salary

मेकअप आर्टिस्ट के रूप में यदि आप नौकरी करते हैं तो सैलरी की शुरुवात कम से कम 10 से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है. अगर आपको अनुभव है तो ये और भी ज्यादा हो सकती है. इसमें आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कहाँ जॉब कर रहे हैं. अगर आप खुद का मेकअप सेंटर खोलते हैं तो आप उसमें भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

मेकअप आर्टिस्ट एक ऐसा करियर ऑप्शन है जहां आपको रोजगार की काफी ज्यादा संभावनाएं मिल जाती है. आप यदि किसी छोटे शहर से भी हैं तो भी आपको उसी शहर में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम मिल जाता है. इसके बाद यदि आप किसी बड़े शहर में जाते हैं तो वहाँ भी इसके लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है. यदि आप मेकअप में इन्टरेस्ट रखते हैं तो 12वी के बाद इस फील्ड में करियर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Actor कैसे बनें, एक्टिंग के लिए बेस्ट कोर्स और इंस्टीट्यूट कौन से हैं?

Voice Over Artist बनकर अपनी आवाज को बनाएँ अपना करियर

Modal कैसे बनें, Modeling में Career कैसे बनाएँ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *