Fri. Mar 29th, 2024

Marine Engineering Course : मरीन इंजीनियर कैसे बनें, मरीन इंजीनियरिंग के लिए कोर्स और बेस्ट कॉलेज?

समुद्र और टेक्नोलोजी की दुनिया में रुचि रखने वाले स्टूडेंट के लिए मरीन इंजीनियरिंग (Marine Engineering) एक काफी अच्छी फील्ड है. मरीन इंजिनयरिंग करके वे अपने इंटेस्ट का करियर (Career in Marine Engineering) बना सकते हैं. मरीन इंजीनियरिंग का काम थोड़ा चुनौती भरा जरूर है लेकिन अगर आप टेक्नोलॉजी के दीवाने हैं तो ये कोर्स आपको बहुत अच्छा लगेगा. मरीन इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि मरीन इंजीनियरिंग क्या है? मरीन इंजीनियरिंग के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ेगा? मरीन इंजीनियरिंग के लिए कौन से बेस्ट कॉलेज हैं?

मरीन इंजीनियरिंग क्या है? (What is Marine Engineering?|) 

इंजीनियरिंग की एक खास ब्रांच मरीन इंजीनियरिंग है जो समुद्री जहाज से संबन्धित है. समुद्री जहाज को डिज़ाइन करने में मरीन इंजीनियरिंग बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. मरीन इंजीनियर समुद्री जहाज को डिज़ाइन करते हैं, उसके टूल्स को बनाने और उनके मैंटेनेंस का काम करते हैं. सीधे तौर पर इनका काम समुद्री जहाज के निर्माण से संबन्धित होता है.

मरीन इंजीनियर कैसे बनें? (How to become Marine Engineer?) 

मरीन इंजीनियर बनने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है. अगर आप शारीरिक रूप से या मानसिक रूप से फिट नहीं है तो मरीन इंजीनियर बनने के बारे में न सोचें. मरीन इंजीनियर बनने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा इसे आप स्टेप बाय स्टेप नीचे जान सकते हैं.

– सबसे पहले अच्छे अंकों के साथ 10वी कक्षा मान्यताप्राप्त बोर्ड के साथ पास करें. 10वी में आपके कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

– 11वी और 12वी फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषय के साथ पास करें. 12वी में आपके अच्छे मार्क्स आने चाहिए.

– 10वी पास होने के बाद से ही आप IIT Entrance Exam की तैयारी शुरू करें और 12वी की परीक्षा होने के साथ ही IIT JEE Main और Advance Exam दें. IIT के स्कोरकार्ड के आधार पर आपका चयन देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में होता है.

– इसके बाद अपनी पसंद के इंजीनियरिंग कॉलेज में आप मरीन इंजीनियरिंग ब्रांच लेकर मरीन इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं. ये 4 साल का कोर्स होता है.

मरीन इंजीनियर बनने के लिए कोर्स (Course for Marine Engineering?)

मरीन इंजीनियर बनने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं. या तो आप मरीन इंजीनियरिंग ब्रांच के साथ B.E या B.Tech. कर सकते हैं या फिर आप Nautical Science में B.Sc. कर सकते हैं. ये तीन साल का कोर्स है. मरीन इंजीनियरिंग में जाने के यही दो कोर्स हैं.

मरीन इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for Marine Engineering) 

मरीन इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए देश में कई सारे इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट हैं. जिनमें आप अपने IIT JEE Main और Advance के स्कोरकार्ड के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं. इनमें सबसे टॉप पर आईआईटी आता है जिसके देशभर में 23 संस्थान हैं. इनके अलावा निम्नलिखित इंस्टीट्यूट में आप एडमिशन ले सकते हैं.

Indian Maritime University, Chennai
International Maritime Institute, New Delhi
Kocchi University of Science and Technology
Marine Engineering Research Institute, Calcutta
Indian Institute of Port Management, Calcutta

मरीन इंजीनियरिंग सैलरी (Marine Engineer Salary) 

मरीन इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद आप मरीन इंजीनियरिंग से जुड़ी कंपनियों में या फिर सरकारी क्षेत्र में काम कर सकते हैं. अगर मरीन इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो जूनियर मरीन इंजीनियर के तौर पर आपको 25 से 40 हजार रुपये तक आसानी से सैलरी मिल सकती है. इसके बाद अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें :

IIT Admission Process : IIT JEE Main और JEE Advance क्या है?

Aerospace Engineering क्या है, इसमें करियर कैसे बनाएँ?

Nanotechnology क्या है, Nanotech Engineer कैसे बनें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *