Sat. Apr 20th, 2024

इंजीनियरिंग करने वाले युवा की सबसे बड़ी उलझन ये होती है कि वो कौन सी ब्रांच के साथ इंजीनियरिंग करे (Best branch for engineering). आमतौर पर स्टूडेंट एंट्रैन्स एक्जाम में आए मार्क्स के आधार पर किसी ब्रांच में एडमिशन ले लेते हैं. वैसे ब्रांच का चयन आपको अपनी रुचि के आधार पर लेना चाहिए. इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering Branch) काफी ज्यादा डिमांडिंग ब्रांच है और इसके जरिये नौकरी लगने की भी काफी ज्यादा संभावना रहती है. अगर आप एक मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बनें?

मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या होती है? (What is Mechanical Engineering?)

आप सभी ने अपने स्कूल में पढ़ा होगा कि बहुत पहले इस धरती पर आदिमानव रहा करते थे और वो लोग अपनी जरूरतों के आधार पर चीजे बनाते गए और हम इस मुकाम पर पहुँच गए. काफी सालों पहले जब हमारे पास न तो इन्टरनेट था और न ही कम्प्यूटर थे तब लोग सिर्फ अपनी जरूरतों के हिसाब से कुछ मशीने बनाया करते थे. जैसे ज्यादा दूरी तय करनी है तो साइकिल बना ली, फिर बाइक बना ली फिर कार बना ली. इसके बाद किसी वैज्ञानिक ने भाप वाला इंजन बना लिया.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी इन सभी मशीनों के इर्द-गिर्द घूमती है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग एक बहुत पुरानी इंजीनियरिंग की ब्रांच है जिसका उपयोग कई वर्षों से होता आ रहा है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तहत कई चीजे आती हैं. जैसे आटोमोबाइल सेक्टर, रेलवे सेक्टर आदि. यानि अगर आप इसमें पढ़ाई करते हैं तो आप आटोमोबाइल से जुड़ी कंपनियों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा आप रेलवे में जूनियर इंजीनियर भी बन सकते हैं.

मैकेनिकल इंजीनियर के क्या काम होते हैं? (Mechanical Engineer Jobs?)

मैकेनिकल इंजीनियर के कई सारे काम होते है लेकिन उनके अधिकतर काम आटोमोबाइल या मशीनरी से जुड़े होते हैं. जैसे :

– किसी कार का डिज़ाइन बनाना.
– किसी कार के इंजन को बेहतर बनाना.
– कोई बस या ट्रक का डिज़ाइन बनाना.
– किसी खास काम के लिए कोई मशीन बनाना.
– रेल के इंजन और कोच को डिज़ाइन करना.

मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बनें? (How to become mechanical engineer?)

मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं.

– स्कूल के दिनों में 10वी से पहले अपने इन्टरेस्ट को चेक करें. क्या आपका इन्टरेस्ट मशीनरी, आटोमोबाइल आदि में है. अगर हाँ! तो आप मैकेनिकल इंजीनियर बनने के बारे में सोच सकते हैं.

– मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले अच्छे अंकों के साथ 10वी पास करें और 11वी में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषय लें.

– 11वी की पढ़ाई के साथ-साथ आईआईटी एक्जाम (IIT Exam) की तैयारी शुरू करें. इसके लिए आप चाहे तो कोचिंग लगवा सकते हैं या फिर ऑनलाइन सेल्फ स्टडी कर सकते हैं.

– 11वी और 12वी में कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ आईआईटी एक्जाम की तैयारी करते जाएँ क्योंकि आईआईटी के जरिये ही आपका कॉलेज में एडमिशन होगा.

– 12वी का एक्जाम देने के साथ-साथ आईआईटी जेईई एडवांस और मेंस दोनों एक्जाम दें. आपके 12वी की परीक्षा और आईआईटी की एक्जाम दोनों में ही अच्छे अंक आने चाहिए.

– अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए सिर्फ आईआईटी में जाना चाहते हैं तो आपको आईआईटी जेईई एडवांस और मेंस दोनों एक्जाम देना होता है. अगर आप देश के किसी अन्य कॉलेज में जाना चाहते हैं तो आपको आईआईटी की शुरू की एक एक्जाम ही देनी होती है. उसके स्कोरकार्ड के आधार पर आपका एडमिशन हो जाता है.

– अगर आप मैकेनिकल ब्रांच लेना चाहते हैं तो आपके आईआईटी एक्जाम में अच्छे मार्क्स आना चाहिए. आपको आपके मार्क्स के आधार पर आपकी पसंद की ब्रांच और आपके पसंद के शहर के आईआईटी में एडमिशन मिलेगा.

– अगर आपका आईआईटी में एडमिशन नहीं होता है या फिर आपके मार्क्स उतने नहीं आते हैं जितने आईआईटी में एडमिशन के लिए चाहिए तो आप आईआईटी के शुरू की एक्जाम के स्कोरकार्ड के आधार पर अपने नजदीकी शहर में किसी सरकार कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं.

इस तरह आप मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए कॉलेज में एडमिशन ले सकते है और वहाँ पढ़ाई करके मैकेनिकल इंजीनियर बन सकते हैं.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज (Best college for mechanical engineering in India)

इंजीनियरिंग करने के लिए वैसे तो पूरे देश में कई सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं जो अच्छी पढ़ाई कराते हैं और अच्छे प्लेसमेंट देते हैं. इनमें से कुछ खास कॉलेज के नाम हम आपको यहाँ बता रहे हैं.

– इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट की सबसे पहली पसंद आईआईटी है. ये देश के 23 जिलों में स्थित हैं जहां आप एडमिशन ले सकते हैं.

– आईआईटी के बाद इंजीनियरिंग स्टूडेंट की दूसरी पसंद एनआईटी रहती है. एनआईटी का पूरा नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स है. इसके पूरे देश में 31 शहरों में कॉलेज है. ये भी सरकारी कॉलेज है.

– इन दोनों के अलावा स्टूडेंट BITS में जाना पसंद करते हैं. BITS का पूरा नाम Birla Institute of Technology and Science है. इसका प्रमुख कैंपस पिलानी में है जो राजस्थान में स्थित है.

– इन तीनों कॉलेज के अलावा यदि आप आपके शहर में पढ़ना चाहते हैं तो वहीं के सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी (Mechanical Engineer Salary)

मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो एक फ्रेशर मैकेनिकल इंजीनियर को 20 से 30 हजार रुपये पर मंथ सैलरी मिल सकती है. इसके बाद अनुभव के आधार पर उसकी सैलरी बढ़ जाती है. आप यकीन मानिए अगर आप इस फील्ड में बहुत एक्सपर्ट बन जाते हैं तो आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग रोजगार की संभावनाओं से भरा क्षेत्र है अगर आप इसमें करियर बनाते हैं तो आपको नौकरी के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं रहती. आपको बस हर दम नया सीखते रहना है और आप आगे बढ़ते जाएंगे.

यह भी पढ़ें :

Software Engineering in Hindi : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें, बेस्ट कॉलेज और फीस?

Engineering Career: इंजीनियरिंग क्या है? कैसे बनाएं करियर

Business analyst कैसे बनें, बिजनेस एनालिस्ट की सैलरी और कोर्स?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *