Wed. Apr 24th, 2024

Microbiology Course : माइक्रोबायोलॉजी में करियर कैसे बनाएँ, कोर्स और बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?

दुनिया में तेजी से कई तरह की बीमारियाँ बढ़ती जा रही है. जिनके निवारण के लिए Microbiology का काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. Microbiology की फील्ड करियर की काफी संभावनाएं हैं. यदि आपका इन्टरेस्ट Biology में है और आप MBBS आदि नहीं कर पा रहे हैं तो आप Microbiology में अपना करियर बना सकते हैं.

माइक्रोबायोलॉजी क्या है? (What is Microbiology?)

बायोलॉजी की एक ब्रांच माइक्रोबायोलॉजी है. इसमें सूक्ष्म जीवाणु जैसे प्रोटोजोआ, एलगी, बैक्टीरिया, वाइरस आदि का अध्ययन किया जाता है. इसमें माइक्रोबायोलॉजिस्ट जीवाणुओं के इन्सानों, पौधों और जानवरों पर पड़ने वाले पॉज़िटिव और नेगेटिव इफैक्ट को जानने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही जीन थेरेपी तकनीक के जरिये वे इन्सानों को होने वाले कई रोगों के बारे में भी पता करते हैं.

माइक्रोबायोलॉजी में करियर कैसे बनाएँ? (How to become a microbiologist?) 

माइक्रोबायोलॉजी में करियर बनाने के लिए आपका इन्टरेस्ट बायोलॉजी विषय में होना चाहिए. आप माइक्रोबायोलॉजिस्ट कैसे बन सकते हैं? इसकी पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है.

– सबसे पहले अच्छे अंकों के साथ 10वी पास करें. 10वी में आपके कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स तो होने ही चाहिए.

– 11वी और 12वी फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायो विषय के साथ पास करें और 12वी की परीक्षा में भी अच्छे अंक लेकर आयें. आप जितने अच्छे अंक लेकर आएंगे. उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे आपके अच्छे कॉलेज में एडमिशन होने के.

– इसके बाद आप Microbiology विषय के साथ किसी भी यूनिवर्सिटी से B.Sc. में ग्रेजुएशन कर सकते हैं.

– इसके बाद आप आगे की पढ़ाई में M.Sc. कर सकते हैं. इसमें आप Microbiology से जुड़े विषय का चुनाव कर सकते हैं.
इस तरह आप Microbiology की पढ़ाई करके एक Microbiologist बन सकते हैं.

माइक्रोबायोलॉजी के कोर्स (Best course for Microbiology?) 

माइक्रोबायोलॉजी में करियर बनाने के लिए आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं है. इसमें आपको 12वी के बाद सीधे Microbiology में B.Sc. करना है. इसके बाद आप चाहे तो आगे की पढ़ाई के लिए M.Sc. कर सकते हैं. मास्टर्स के लिए आप Applied Microbiology, Medical Microbiology, Clinical Research, Bio Informatics, Molecular biology, bio chemistry, forensic science जैसे विषय चुन सकते हैं. जिसके बाद आपके करियर को और भी अच्छी दिशा मिल सकती है.

माइक्रोबायोलॉजी के सेक्टर (Sectors of Microbiology) 

माइक्रोबायोलॉजी खुद अकेला एक सेक्टर नहीं है बल्कि इसमें कई सेक्टर हैं जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए.

मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी : ये शरीर में होने वाले इन्फेक्शन पर रिशर्च करते हैं और इन्हें कंट्रोल करने के उपायों को तलाशते हैं. ये नए रोगाणुओं की खोज भी करते हैं.

बायोमेडिकल साइंटिस्ट : ये पेशेवर जीवों में बीमारियों का अध्ययन करते हैं. इनका काम रिसर्च लैब से जुड़ा होता है.

पब्लिक हैल्थ माइक्रोबायोलॉजिस्ट : ये पानी एवं खाद्य पदार्थों के सेवन से होने वाली बीमारियों का अध्ययन करते हैं तथा समय रहते उन पर नियंत्रण करने की कोशिश करते हैं.

माइक्रोबियल माइक्रोबायोलॉजिस्ट : ये सूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति एवं मिट्टी व पानी के रासायनिक चक्र का अध्ययन करते हैं.

एग्रीकल्चर माइक्रोबायोलॉजिस्ट : इनका काम फसलों की सेहत को सुधारणा, मृदा परीक्षण करना तथा फसल की उत्पादकता बढ़ाना होता है.

फूड एंड डेयरी माइक्रोबायोलॉजिस्ट : ये खाद्य पदार्थों एवं डेयरी उत्पादों पर सूक्ष्म जीवों के प्रतिकूल प्रभावों की जांच करते हैं.

माइक्रोबायोलॉजी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best college for microbiology course?) 

माइक्रोबायोलॉजी कोर्स के लिए देश में कई सारे कॉलेज हैं जिनमें से कुछ खास माइक्रोबायोलॉजी कॉलेज के नाम हम आपको बताने वाले हैं.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
पटना यूनिवर्सिटी

आज के समय में माइक्रोबायोलॉजी की फील्ड में बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है. माइक्रोबायोलॉजिस्ट के तौर पर आप लेबोरेट्री, क्लीनिक, हॉस्पिटल, रिसर्च लैब आदि में काम कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट नौकरी तो पा ही सकते हैं साथ ही आप सरकारी नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Paramedical courses: पैरामेडिकल कोर्स क्या होता है?

MBBS Admission : MBBS का Full Form क्या है, MBBS में करियर कैसे बनाएँ?

भारत में कितने AIIMS हैं, AIIMS में Admission कैसे होता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *