Fri. Apr 26th, 2024

Mutual Fund Agent : म्यूचुअल फ़ंड एजेंट कैसे बनें, म्यूचुअल फ़ंड एजेंट के लिए परीक्षा?

म्यूचुअल फ़ंड में निवेश (Mutual fund investment) करने के लिए तो आपसे कई लोगों ने कहा होगा. लेकिन कभी आपने सोचा है की आप खुद भी तो म्यूचुअल फ़ंड एजेंट (mutual fund agent) बन सकते हैं. एक म्यूचुअल फ़ंड एजेंट बनकर आप अपनी कमाई का एक नया स्त्रोत बना सकते हैं. म्यूचुअल फ़ंड एजेंट कैसे बने? (how to become mutual fund agent?) इसके लिए कुछ योग्यताएं होना जरूरी है. इसी के साथ ही आपको इसकी एक्जाम भी पास करना होती है.

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट (What is mutual fund agent?)

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट ऐसा व्यक्ति होता है जो म्यूचुअल फ़ंड को बेचने का काम करता है. आपने कई बार देखा होगा की म्यूचुअल फ़ंड आप किसी डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदते हैं. ये डिस्ट्रीब्यूटर ही म्यूचुअल फ़ंड एजेंट होते हैं. ये म्यूचुअल फ़ंड को कंपनी से आप तक पहुंचाते हैं.

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट कैसे बने? (How to become mutual fund agent?)

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट बनना थोड़ा सा मुश्किल काम है क्योंकि इसके लिए आपको कुछ जरूरी योग्यता और एक परीक्षा पास करने की जरूरत होती है. अगर आपने परीक्षा पास कर ली तो आप म्यूचुअल फ़ंड एजेंट बन गए. आप किसी एजेंसी की तरफ से भी Mutual fund agent बन सकते है जैसे की Choice India.

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट योग्यता (Eligibility for mutual fund agent?)

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट बनने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं हैं जो हर उस व्यक्ति के पास होना चाहिए जो म्यूचुअल फ़ंड एजेंट बनना चाहते हैं.
– उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
– उम्मीदवार कम से कम 12वी पास होना चाहिए.
– कोई व्यक्ति जो दसवी तक पढ़ा है अगर उसके पास तीन वर्षों का डिप्लोमा है तो वो भी एजेंट बन सकता है.

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट परीक्षा (Exam for mutual fund agent)

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट बनने के लिए आपको एक परीक्षा पास करनी होती है. इसका नाम NISM Series V-A है. सबसे पहले आपको खुद को इसके लिए ऑनलाइन रजिस्टर करना होता है. इस परीक्षा को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट द्वारा अलग-अलग राज्यों में आयोजित कराया जाता है. ये एक सर्टिफिकेट एक्जाम है इसलिए आपकी इसकी फीस भी देनी पड़ती है जो 1500 रुपये है. इस पर रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें.

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट परीक्षा कैसे पास करें? (Mutual fund exam syllabus)

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट परीक्षा के लिए रजिस्टर करने के बाद सवाल ये आता है की इसमें पूछा क्या जाएगा. दरअसल आप रजिस्टर करने के 24 घंटे बाद इसकी साइट पर जाकर अपना स्टडी मटेरियल को डाउनलोड कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इस परीक्षा में आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों के होते हैं. परीक्षा में पास होने के लिए आपको कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना पड़ता है. पास होने पर म्यूचुअल फ़ंड एजेंट सर्टिफिकेट दिया जाता है. इसकी वैधता 3 सालों की होती है. वैधता खत्म होने पर आपको फिर से एक्जाम देनी होती है.

म्यूचुअल फ़ंड एसोसिएशन रजिस्ट्रेशन (Mutual fund association registration)

म्यूचुअल फ़ंड की परीक्षा को पास करने के बाद आपको स्वयं को म्यूचुअल फ़ंड एसोसिएशन में रजिस्टर करना होता है. इस एसोसिएशन में रजिस्टर होने वाले एजेंट ही भारत में मान्य म्यूचुअल फ़ंड एजेंट माने जाते हैं. इस संस्था के द्वारा रजिस्टर होने पर म्यूचुअल फ़ंड एजेंट को ARN नंबर दिया जाता है. आप चाहे तो ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

म्यूचुअल फ़ंड हाउस (Mutual fund house)

म्यूचुअल एजेंट बनने के बाद ऐसा नहीं होता की जहां से आपने परीक्षा पास की है वो आपको म्यूचुअल फ़ंड बेचने के लिए देंगे. म्यूचुअल फ़ंड बेचने के लिए आपको भी किसी से लेना पड़ेगा. आप जिन लोगों या संस्था से लेते हैं उन्हें म्यूचुअल फ़ंड हाउस कहा जाता है. अब एक रजिस्टर्ड म्यूचुअल फ़ंड एजेंट को इन म्यूचुअल फ़ंड हाउस या मैनेजमेंट कंपनियों से संपर्क करके एग्रीमेंट करना होता है. आपको उसी कंपनी के साथ डील करनी चाहिए जिसके म्यूचुअल फ़ंड आप बेच पाएँ.

म्यूचुअल फ़ंड एजेंट बनने का फायदा (Mutual fund agent benefit)

– म्यूचुअल फ़ंड बेचने के लिए ये जरूरी नहीं की आप बहुत सारा पैसा लगाएं, अपनी नौकरी छोड़ कर बैठ जाए. इसे आप एक पार्ट टाइम बिजनेस की तरह कर सकते हैं.
– म्यूचुअल फ़ंड एजेंट बनकर आप अपनी कमाई के लिए एक नया स्त्रोत खड़ा कर सकते हैं.
– म्यूचुअल फ़ंड आजकल बहुत चलन में हैं इसलिए इन्हें बेचना आपके लिए काफी सरल हो जाता है.
– म्यूचुअल फ़ंड में एक बार आपका कोई ग्राहक बन गया तो लंबे समय तक आपके माध्यम से बाजार में निवेश करता रहता है. ऐसे में आप एक बार ग्राहक बना कर बिना कुछ किए उसी ग्राहक से बार-बार कमाई कर सकते हैं.
– म्यूचुअल फ़ंड में जब आपको लगने लगे की काम बहुत अच्छा चल रहा है तब आप इसे एक फुल टाइम बिजनेस की तरह ले सकते हैं. और अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Mutual fund loan : म्यूचुअल फ़ंड पर लोन कैसे मिलता है?

Mutual Fund में निवेश को कितना सेफ मानते हैं शेयर मार्केट के एक्सपर्ट?

ULIP Policy : यूलिप पॉलिसी क्या होती है, इसके क्या फायदे हैं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *