Thu. Apr 25th, 2024

News Anchor Salary : न्यूज़ एंकर कैसे बने, न्यूज़ एंकर की सैलरी कितनी होती है?

भारत में News Anchor एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है क्योंकि भारत में कई सारे न्यूज़ चैनल हैं और इनमें काफी ज्यादा स्कोप है. अगर आप अच्छे दिखने के साथ-साथ स्मार्ट है और अपनी बात कहने का साहस रखते हैं तो आप भी न्यूज़ एंकर बनकर अपने करियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं. इस लेख में आप न्यूज़ एंकर कैसे बने? (How to become news anchor?) इस बारे में सभी डिटेल्स को जानेंगे.

News Anchor क्या होता है? | What is a news anchor?

अगर आपने न्यूज़ चैनल पर कोई न्यूज़ देखी हो तो उसमें एक ऐसी महिला या पुरुष होता है जो आपको कैमरे पर दिखाई देता है और उस खबर या घटना के बारे में आपको बताता है. जो स्टुडियो में आपको कैमरे पर दिखाई देते हैं उन्हें न्यूज़ एंकर कहते हैं जबकि जो फील्ड में कैमरे पर दिखाई देते हैं उन्हें रिपोर्टर कहा जाता है.

News Anchor बनने के लिए योग्यता | Eligibility for news anchor

न्यूज़ एंकर बनने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता के अलावा निम्न योग्यता होनी चाहिए.

– आप कैमरे पर अच्छे दिखते हो.
– आप कैमरे के सामने बेझिझक बोलने की क्षमता रखते हो.
– आपके बोलने का तरीका अच्छा हो.
– जिस विषय में आपको रुचि है उस पर आपकी अच्छी पकड़ हो. इसके अलावा आप वर्तमान के मुद्दों पर अच्छी पकड़ रखते हो.
– आप डिबेट करने में एक्सपर्ट हो.
– लोगों से आप बातों ही बातों में अपने मतलब की बात निकालना जानते हो.

न्यूज़ एंकर कैसे बनें? | How to become news anchor?

न्यूज़ एंकर बनने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

– न्यूज़ एंकर का कोर्स करने के आपका कम से कम किसी भी स्ट्रीम से 12वी पास होना जरूरी है. ये कोर्स तीन साल का होता है और इसकी फीस 40 से 80 हजार रुपये होती है.

– यदि आप ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आप जर्न

– 12वी के बाद यदि आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आप बीएससी या बीए इन पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन में कर सकते हैं.

– ग्रेजुएशन के बाद यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आप पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन विषय के साथ एमए या एमएससी कर सकते हैं.

– अगर आप किसी और विषय के साथ ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो ग्रेजुएशन के बाद आप इस फील्ड में करियर बनाने के लिए डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.

– ग्रेजुएशन करने के बाद आप किसी अच्छे न्यूज़ चैनल में इंटर्नशिप करें. इंटर्नशिप के दौरान सभी चीजों को सीखें और अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे. यदि आप अच्छा काम करेंगे तो उसी चैनल में आपको आगे काम करने का मौका मिलेगा और अच्छी सैलरी मिलेगी.

न्यूज़ एंकर बेस्ट कॉलेज | Best college for news anchor course

न्यूज़ एंकर बनने के लिए आपको एक अच्छा कॉलेज चुनना भी जरूरी है. अगर बेस्ट कॉलेज की बात करें तो उसमें निम्न बेस्ट न्यूज़ एंकर कॉलेज शामिल है.

– Indian Institute of Mass Communication, Delhi
– Symbiosis institute of mass communication, Pune
– Delhi University, Delhi
– Amity University, Delhi
– Makhanlal Chaturvedi University, Bhopal
– Craft Film Institute, Delhi
– Banaras Hindu University, Banaras
– Allahabad University
इन सभी के अलावा भी बहुत सारे कॉलेज भारत के कई शहरों में स्थित है. आप इनमें एडमिशन लेकर Journalism and Mass Communication से जुड़े कोर्स कर सकते हैं.

न्यूज़ एंकर करियर स्कोप | Career scope in news anchor field

न्यूज़ एंकर कोर्स करने के बाद आपके पास कई करियर ऑप्शन आ जाते हैं.
– आप किसी न्यूज़ चैनल में न्यूज़ एंकर बन सकते हैं.
– आप किसी रियलिटी शो, टीवी शो आदि में एंकर बनकर होस्ट कर सकते हैं.
– बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं.
– वॉइस ओवर आर्टिस्ट बन सकते हैं.
– आरजे या वीजे बन सकते हैं.

न्यूज़ एंकर सैलरी | News anchor salary

न्यूज़ एंकर को वर्तमान में लाखों रुपये सैलरी मिलती है. अगर टॉप के एंकर की सैलरी की बात करें तो उन्हें उनके मन मुताबिक सैलरी मिलती है. अगर आप एक फ्रेशर के तौर पर न्यूज़ एंकर बनते हैं तो आपकी सैलरी की शुरुवात 20 हजार से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

अगर आप स्मार्ट दिखते हैं और आपमे बोलने की कला है तो आप न्यूज़ एंकर के रूप में बेहतरीन करियर बना सकते हैं. ये एक ऐसा करियर ऑप्शन है जिसे आप किसी भी उम्र में चुन सकते हैं. लेकिन इस फील्ड में आपको जितना ज्यादा अनुभव होगा आपकी वैल्यू उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी.

यह भी पढ़ें :

Actor कैसे बनें, एक्टिंग के लिए बेस्ट कोर्स और इंस्टीट्यूट कौन से हैं?

Voice Over Artist बनकर अपनी आवाज को बनाएँ अपना करियर

Modal कैसे बनें, Modeling में Career कैसे बनाएँ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *