Sat. Apr 20th, 2024

कई लोगों को ये जानने में बहुत दिलचस्पी रहती है कि दूसरे व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है? अगर आप भी दूसरों के दिमाग में चल रही उथल-पुथल के बारे में जानना चाहते हैं तो आप साइकोलॉजी (Psychology Career) में अपना करियर बना सकते हैं. वर्तमान में साइकोलॉजी एक बेहतरीन और डिमांडिंग करियर है. अगर आप साइकोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको साइकोलॉजी से जुड़े कई सवालों के जवाब मिलेंगे.

साइकॉलजी क्या है? (What is Psychology?)

Psychology को हिन्दी में ‘मनोविज्ञान’ कहा जाता है. मतलब इसके अंतर्गत आप मनुष्यों के व्यवहार और उनके बर्ताव के बारे में पढ़ेंगे. Psychology को सीधे शब्दों में कहें तो इसमें किसी व्यक्ति के दिमाग को पढ़ने की कला को सिखाया जाता है. लेकिन ये इतना आसान नहीं है. Psychology में आपको बहुत बारीकी के साथ व्यक्ति की हरकतों, उसकी बातों और उसके हावभाव को नोटिस करना होता है जिसके बाद आप किसी निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं.

जैसे जब किसी व्यक्ति का दिमाग ज्यादा खराब होता है तो उसे साइकोलॉजिस्ट के पास जाने की सलाह दी जाती है. साइकोलॉजिस्ट उस व्यक्ति से बात करता है, उससे हर बात के बारे में बारीकी से पूछता है और फिर उसे बताता है कि उसके दिमाग में ऐसे विचार क्यों आ रहे हैं और अब उसे क्या करना चाहिए.

साइकोलॉजिस्ट कैसे बनें? (How to become a Psychologist?)

यदि आप साइकोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं तो 12वी के बाद बैचलर कोर्स में एडमिशन लेकर बन सकते हैं. साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– आप किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड के साथ 12वी पास करें. अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए 12वी में आपके अंक अच्छे हो.
– इसके बाद आप साइकॉलजी में BA या फिर B.Sc. कर सकते हैं.
– ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आपको इसी में M.Sc. करनी होती है.
– इसके बाद आप साइकॉलजी में PhD करके इसकी पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं. और इस क्षेत्र के एक्सपर्ट बन सकते हैं.

साइकोलॉजी पाठ्यक्रम (Psychology syllabus)

जब आप साइकॉलजी में ग्रेजुएशन करते हैं तो आपको साइकॉलजी से संबन्धित सभी विषय जैसे : जनरल साइकॉलजी, सोशल साइकॉलजी, डेवलपमेंटल साइकॉलजी, ऑर्गनाइज़ेशनल बिहेवियर आदि का अध्ययन कराया जाता है. ग्रेजुएशन में अधिकतर विषय Theory based होते हैं. इसलिए इनमें से किसी एक विषय में रुचि के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएशन जरूर करना चाहिए.

साइकोलॉजी के लिए बेस्ट कॉलेज (Best college for psychology study)

साइकॉलजी के लिए देशभर में कई कॉलेज हैं जिनमें से कुछ टॉप कॉलेज के बारे में आप यहाँ देख सकते हैं.

– दिल्ली विश्वविद्यालय
– जामिया मिलिया इसलामिया, नई दिल्ली
– अंबेडकर यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
– पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
– बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
– अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
– क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
– टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइन्स, मुंबई
– गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, यूपी

क्लीनिकल साइकॉलजी क्या है? (What is Clinical Psychology?)

साइकॉलजी में पढ़ाई करके आप अलग-अलग तरह के साइकॉलाजिस्ट बन सकते हैं. उन्हीं में से एक क्लिनिकल साइकॉलजी होता है. ये साइकोलॉजिस्ट मनोवैज्ञानिक समस्याओं से ग्रसित लोगों का उपचार करते हैं. ये उन लोगों के लिए एक चिकित्सक की तरह काम करते हैं. जैसे कई लोग गहरे सदमे में होते हैं तो क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ही उन्हें इस सदमे से निकालने में मदद करते हैं.

साइकॉलजी में करियर स्कोप (Career Scope in Psychology)

साइकॉलजी में करियर की काफी ज्यादा संभावना है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की इसके एडमिशन के लिए जो कट ऑफ जाता है वो बहुत हाई होता है. इसमें आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन अपने करियर को स्थिर बनाए रखने के लिए आपको कम से कम पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ना होगा. तब जाकर ही आपके लिए नौकरी की संभावना बन पाएगी.

साइकॉलजी के करियर में काफी ज्यादा संभावना है. इसमें आप नौकरी तो कर ही सकते हैं साथ ही खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं, किसी हॉस्पिटल के साथ अनुबंध करके वहाँ पर मरीजों को देख सकते हैं. आप अपने आसपास लोगों को जागरूक कर सकते है. इस कोर्स को करके आप पैसा तो कमाएंगे ही साथ ही आप एक ऐसा काम करेंगे जो मानवता के लिए बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें :

Microbiology Course : माइक्रोबायोलॉजी में करियर कैसे बनाएँ, कोर्स और बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?

MBBS Admission : MBBS का Full Form क्या है, MBBS में करियर कैसे बनाएँ?

NEET 2021 : नीट का पेपर कैसा होता है, NEET की तैयारी कैसे करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *