Tue. Apr 23rd, 2024

Public prosecutor : सरकारी वकील कैसे बनें, जरूरी योग्यता और सैलरी?

वकील (Lawyer) बनने का सपना कई लोगों का होता है. वकील बनकर आप मान-सम्मान और पैसा सबकुछ कमा सकते हैं. वकील दो प्रकार के होते हैं. एक वे वकील जो खुद किसी व्यक्ति का केस लेकर लड़ते हैं और दूसरे वो होते हैं जिन्हें केस सरकार देती है. इन्हें सरकारी वकील कहा जाता है. हर वो व्यक्ति सरकारी वकील (Public prosecutor) बन सकता है जो खुद एक वकील है. लेकिन उसके लिए आपको पता होना चाहिए की सरकारी वकील कैसे बनते हैं? सरकारी वकील बनने की क्या योग्यता है?

सरकारी वकील किसे कहते हैं? (Who is Government lawyer or Public prosecutor?)

सरकारी वकील (Public prosecutor) उस वकील को कहते हैं जो कोर्ट में सरकार का नेतृत्व करता है. यानि सरकार के काम करने वाला वकील सरकारी वकील (government lawyer) कहलाता है. एक सरकारी वकील आपराधिक न्याय प्रणाली में आम लोगों के हित का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य का एजेंट माना जाता है. सरकारी वकील किसी जांच एजेंसी का हिस्सा नहीं है वह राज्य सरकार का हिस्सा है. वह राज्य का एक अधिकारी है जो किसी केस के सही पक्ष को सामने लाता है.

सरकारी वकील बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Eligibility for Public prosecutor?)

सरकारी वकील बनने से पहले आपको एक वकील बनना पड़ता है. यानि की आपको वकालत का कोर्स करना पड़ेगा. आप मान्यताप्राप्त संस्थान से एलएलबी करें और फिर आप सरकारी वकील बन सकते हैं. सरकारी वकील बनने के दो रास्ते हैं. जिन्हें आप अपनी मर्जी से चुन सकते हैं.

सरकारी वकील कैसे बने? (How to become Public prosecutor?)

सरकारी वकील बनने के लिए आपके पास जो रास्ते हैं उनमें पहला रास्ता ये है की आप 7 सालों तक एक वकील के पद पर रहकर प्रेक्टिस करे और इसके बाद अनुभव के आधार पर आप सरकारी वकील बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आपकी उम्र भी 35 साल कम से कम होनी चाहिए.

सरकारी वकील बनने का दूसरा रास्ता है प्रतियोगी परीक्षा. हर राज्य अपने सरकारी वकील की नियुक्ति के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ का आयोजन करता है. इसके जरिये आपको इतना इंतज़ार नहीं करना पड़ता. आप इसके पेपर को क्वालिफाइ करके सीधे सरकारी वकील बन सकते हैं. ये प्रतियोगी परीक्षा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से होती है जैसे मध्यप्रदेश में ADPO (Assistant district prosecution officer) और उत्तर प्रदेश में APP (Assistant Public Prosecutors).

इन परीक्षाओं के जरीए सरकारी वकील बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिक 35 साल तक होनी चाहिए. (ये लगभग उम्र है हर राज्य के नोटिफ़िकेशन में उम्र थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती है.) इसके अलावा आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉं में ग्रेजुशन होना चाहिए.

सरकारी वकील की नियुक्ति (Public prosecutor posting?)

सरकारी वकील की नियुक्ति अगर परीक्षा के माध्यम से होती है तो सरकार के द्वारा की जाती है. ये सरकार केंद्र या राज्य कोई भी हो सकती है. इन सरकारी वकीलों की नियुक्ति सरकार हाई कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में करती है.

सरकारी वकील की सैलरी (Public prosecutor salary?)

सरकारी वकील की सैलरी (Government lawyer salary) राज्य पर निर्भर करती है. प्रत्येक राज्य में ये अलग-अलग हो सकती है. अगर लगभग किसी सरकारी वकील की सैलरी की बात करें तो उनकी सैलरी 15 से 40 हजार के बीच होती है. इसके अलावा उन्हें कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है.

सरकारी वकील बनना आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है लेकिन यदि आपको केस लड़ने में और नए-नए चैलेंज लेने में दिलचस्पी है तो आप वकील ही रहे. आप वकील रहकर भी सरकारी वकील से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. पैसे कमाना आपके केस लड़ने के तरीके पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें :

12वी के बाद वकील कैसे बने, CLAT के लिए योग्यता क्या है?

Civil Judge : सिविल जज कैसे बनते हैं, जज की सैलरी कितनी होती है?

Forensic expert : फोरेंसिक एक्सपर्ट कैसे बनें, कोर्स और सैलरी की जानकारी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *