Fri. Apr 19th, 2024
Sub Inspector kaise bane

Sub Inspector कैसे बनें? इस सवाल का जवाब हर उस युवा के दिमाग में होता है जो पुलिस डिपार्टमेन्ट जॉइन करके सब इंस्पेक्टर बनना चाहता है. सब इंस्पेक्टर पुलिस डिपार्टमेन्ट का एक ज़िम्मेदारी वाला पद होता है. इसे पाने के लिए आपको भी कड़ी मेहनत और सही रणनीति की जरूरत होती है. इस लेख में आप सब इंस्पेक्टर बनने (Sub Inspector Hindi) के बारे में काफी सारी बाते जान पाएंगे. जो आपको आपकी मंजिल पाने में मदद करेगी.

सब इंस्पेक्टर क्या होता है? | Sub Inspector in Hindi

सब इंस्पेक्टर को हिन्दी में उप-निरीक्षक कहा जाता है. इनका प्रमुख कार्य कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल और पुलिस चौकियों को कमांड देना होता है. ये सबसे निचली रैंक के अधिकारी होते हैं. किसी केस के लिए कोर्ट में चार्जशीट दायर करने का काम एक एसआई का ही होता है.

एसआई बनने के लिए योग्यता | Sub Inspector Eligibility

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ सालों के अंतराल पर वेकेंसी जारी की जाती है. इसमें दो तरह के पद होते हैं. एक होते हैं टेक्निकल और दूसरे होते हैं नॉन टेक्निकल. इन दोनों तरह के पद के लिए योग्यताएँ थोड़ी सी अलग-अलग होती हैं.

> एसआई बनने के लिए आयु सीमा | Age limit for Sub Inspector

– आवेदक की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए.
– एससी/एसटी कैटेगरी के आवेदक को आयु सीमा में 5 साल की छूट होती है.
– ओबीसी कैटेगरी के आवेदक को आयु सीमा में 3 साल की छूट होती है.

> एसआई बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता | SI Educational Qualification

एसआई बनने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है.
– अगर आप नॉन टेक्निकल पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएट होकर आवेदन कर सकते हैं.
– अगर आप टेक्निकल पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो मांगे गए विषय में इंजीनियरिंग या उसके समकक्ष किसी कोर्स में ग्रेजुएशन होना चाहिए.

> एसआई शारीरिक मापदंड | Sub Inspector Physical Qualification

एसआई बनने के लिए आवेदक का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है.
– पुरुष की ऊंचाई 168 सेमी होना चाहिए तथा महिला की ऊंचाई 153 सेमी होना चाहिए.
– पुरुष का सीना बिना फुलाए 81 सेमी तथा फुलाने पर 86 सेमी होना चाहिए.
– शारीरिक रूप से अपंग नहीं होना चाहिए.

सब इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया | Sub Inspector Selection Process

सब इंस्पेक्टर में चयनित होने के तीन चरण होते हैं. इन तीनों चरण को पार करने वाले व्यक्ति को ही सब इंस्पेक्टर के रूप में चयनित किया जाता है.

1) लिखित परीक्षा

ये वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा होती है. जो टेक्निकल और नॉन टेक्निकल आवेदकों के लिए अलग-अलग होती है.
– टेक्निकल के लिए गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, हिन्दी, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं.
– नॉन टेक्निकल के लिए हिन्दी, इंग्लिश, तथा सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं.

2) शारीरिक प्रावीण्यता परीक्षा

ये एक फिजिकल टेस्ट होता है जिसमें आपके शरीर के मापदंड का परीक्षण किया जाता है. इसके अलावा इसमें 800 मीटर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक आयोजित किए जाते हैं. इनमें आपको जो क्राइटीरिया निर्धारित किया गया है. उसके अंतर्गत इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना है.

3) इंटरव्यू

सब इंस्पेक्टर बनने का तीसरा चरण इंटरव्यू है. इसमें राज्य सरकार के भर्ती बोर्ड के द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है. जिसमें सुरक्षा और प्रशासन से जुड़े सवाल आपसे पूछे जाते हैं.

इन तीनों चरण को पार करने वाले व्यक्ति को सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल जाती है.

सब इंस्पेक्टर कैसे बनें? | How to become Sub Inspector?

सब इंस्पेक्टर जितना महत्वपूर्ण पद है उतना ही इसे पाना मुश्किल भी है. इसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मेहनत करना पड़ती है. लेकिन यदि आपमें जुनून है और सही रणनीति आपके पास है तो आप सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं.

– सब इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले सिलेबस को जानें. नोटिफ़िकेशन में सिलेबस की पूरी जानकारी दी जाती है. उन विषयों को एक कागज पर नोट कर लें.

– इसके बाद सिलेबस को टॉपिक वाइज़ पूरा करें. हर विषय के सभी टॉपिक को अच्छी तरह समझें और स्पीड के साथ प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें.

– रोजाना अखबार पढ़ें और करंट अफेयर पर ध्यान रखें. पूरे महीने का रिविज़न करने के लिए कोई मासिक पत्रिका को जरूर पढ़ें. आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षा में पिछले 6 महीने का करंट अफेयर पूछा जाता है.

– सिलेबस को कवर करने के साथ-साथ दौड़ लगाने और लॉन्ग जंप पर भी ध्यान दें. रोजाना कसरत करें, दौड़ लगाए और जो समय मांगा गया है उसमें अपनी दौड़ को पूरा करने की कोशिश करें.

– पढ़ाई के दौरान अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें. क्योंकि ये पद जहां आपकी मानसिक योग्यता को चेक करता है वहीं दूसरी तरफ आपकी शारीरिक क्षमता को भी चेक करता है.

इन टिप्स को फॉलो करके आप एसआई बनने की तैयारी कर सकते हैं और अपनी मंजिल को पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस, एक्जाम पैटर्न और पुराने प्रश्न पत्र

Police Constable कैसे बनें, कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

कोर्ट मार्शल क्या होता है, कोर्ट मार्शल में क्या सजा मिलती है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *