Wed. Apr 24th, 2024
Image Credit : pixabay.com

कम्प्यूटर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें (computer buying tips). अगर आप नया कम्प्यूटर खरीदने जा रहे हैं तो आप अपने दोस्तों से जरूर डिस्कस करते होंगे की कौन सा कम्प्यूटर लेंं.

दरअसल, कंप्यूटर लेते समय या फिर लैपटॉप लेते वक्त या फिर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेते वक्त कई चीजों को ध्यान में रखना होता है. बात यदि कंप्यूटर खरीदने की करें तो आपके लिए बहुत जरूरी होता की अपनी जरूरत के मुताबिक ही आप सौदा करें. कंप्यूटर आपके काम से मैच होना चाहिए. जो जरूरी फीचर्स हैं उनकी जरूरत आपके काम के मुताबिक होना चाहिए. 

1. कम्प्यूटर खरीदने से पहले आपको ये तय करना होगा की आपको किस काम के लिए कम्प्यूटर चाहिए. तभी आप एक अच्छा कम्प्यूटर खरीद सकते हैं.

जैसे आप सिर्फ बेसिक कोर्स पर कमांड बनाने के लिए लेना चाहते है, सिर्फ मनोरंजन के लिए, गेमिंग के लिए, डिजाइनिंग के लिए, विडियो एडिटिंग के लिए या किसी अन्य काम के लिए.

2. किसी भी कम्प्यूटर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है उसका CPU. इसे हम कम्प्यूटर का दिल कहते हैंं. कम्प्यूटर का सीपीयू जितना अच्छा होगा कम्प्यूटर उतना अच्छा चलेगा.

सीपीयू मेंं लगने वाली चीजेंं जैसे RAM, Hard Disk, Graphic Card आदि आप किस काम के लिए ले रहे हैंं उस पर निर्भर करता है.

3. कम्प्यूटर मेंं दूसरी सबसे जरूरी चीज होती है, RAM जो कम्प्यूटर को अच्छी तरह चलने मेंं मदद करती है. RAM भी आपके काम पर निर्भर करती हैंं.

अगर आप कम्प्यूटर मे हेवी सॉफ्टवेर नहीं डालने वाले हैं तो आप 2GB RAM के साथ CPU ले सकते हैं लेकिन अगर आप काफी हेवी सॉफ्टवेर इन्स्टॉल करवा कर काम करने वाले हैं तो आप 4 से 8 GB तक की RAM ले. तभी आपका कम्प्यूटर फास्ट चलेगा.

4. कम्प्यूटर की तीसरी सबसे इंपोर्टेंट चीज हार्ड डिस्क होती है जिसमे हम हमारा सारा डाटा सेव करके रखते हैं. अगर आप कम्प्यूटर को लंबे समय तक अपने पास रखने वाले है और प्रॉफेशली काम करने वाले हैं तो ज्यादा स्टोरेज वाली हार्ड डिस्क ही लेंं क्योंकि आप जितना काम करते जाएंगे उतनी फ़ाइल बनेगी और hard disk भरती जाएगी.

हार्ड डिस्क अगर Full हो गई तो आपको फिर से नई हार्ड डिस्क लेना पड़ेगी और फिर उस हार्ड डिस्क के डाटा को भी संभाल कर रखना पड़ेगा इसलिए हार्ड डिस्क हमेशा ज्यादा स्टोरेज वाली ही लें.

5. कम्प्यूटर लेने से पहले उसमे मिलने वाले USB Port और अन्य Port की पूरी जानकारी लें. USB Port कम से कम 4 हो क्योंकि आजकल कई चीजेंं USB Port मे ही कनेक्ट होती है.

अगर आपके पास USB Port कम होंगे तो बार-बार उसमे लगी चीजों को निकालना पड़ेगा जिस से आपका मजा किरकिरा हो जाएगा.

6. कम्प्यूटर मेंं हर चीज के साथ ग्राफिक कार्ड का भी ध्यान रखेंं. अगर आप गेमिंग या डिजाइनिंग से संबंधित काम करना चाहते है तो उस हिसाब से ही ग्राफिक कार्ड ले नहीं तो आपका काम नहीं हो पाएगा और आप परेशान होते रहेंगे.

7. Computer का Monitor भी कम्प्यूटर का एक अहम हिस्सा होता है. मॉनिटर भी आप अपने काम के हिसाब से ही ले. अगर दिनभर कम्प्यूटर पर ही काम करने वाले हैं तो अपनी आंखों का ध्यान रखते हुए थोड़ा बड़ा monitor ले जिसमेंं आपको ज्यादा फोकस ना करना पड़े.

कुल मिलाकर आप पहले कंप्यूटर की बॉडी का निरीक्षण करें. खासतौर पर मॉनीटर का. स्क्रीन डेमेज ना हो. बेहतर होगा की आप दुकान पर ही चेक कर लें. बाद में इस तरह के डेमेज की भरपाई आपके जेब से होती है. इसके अलावा कोई स्क्रू ढीला ना हो.

चाहो तो कोई वीडियो वगैरह चलाकर आप स्क्रीन क्वॉलिटी चेक कर लें. कलर्स वगैरह को ध्यान रखें. कहीं ब्लैक स्पॉट ना हो. की-बोर्ड, माउस् आदि को भी ध्यान से चेक करें. कहीं भी कोई टूट-फूट दिखाई दे तो तुरंत देखें.

इसके अतिरिक्त वेब कैम, स्पीकर्स, बैटरी, पोर्ट, सीडी और डिविडी ड्राइव, सॉकेट, वायरलेस कनेक्टिविटी का आदि को भी देखें।

इन बातों को ध्यान मे रखते हुए आप अपना कम्प्यूटर खरीद सकते हैंं. इसके अलावा अगर कोई आपसे राय मांगता है तो आप उसे भी इन चीजों को सजेस्ट कर सकते हैं.

By दीपेन्द्र तिवारी

युवा पत्रकार. लोकमत समाचार, Network18 सहित विभिन्न अखबारोंं में काम. Indiareviews.com में Chief Sub Editor.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *