Thu. Apr 25th, 2024

कौन सी कंपनी का Mixer Grinder खरीदें, मिक्सर की कीमत कितनी होती है?

best mixer in budget

घर में जूस बनाना हो, या फिर मसाला पीसना हो. इन सभी कामों के लिए एक अच्छे मिक्सर की जरूरत तो पड़ती ही है. अगर आप भी बाजार से कोई मिक्सर खरीदना (Best Mixer) चाहते हैं तो आपको एक अच्छे मिक्सर की तलाश जरूर होगी. आप सिर्फ कुछ टिप्स (How to choose best mixer?) को जानकर एक अच्छा मिक्सर खरीद सकते हैं. यहाँ हम आपके साथ कुछ ऐसे ही टिप्स शेयर करने वाले हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप एक अच्छा मिक्सर खरीद पाएंगे.

मिक्सर क्यों खरीद रहे हैं? (Use of Mixer) 

मार्केट में कई तरह के मिक्सर उपलब्ध हैं. जैसे मिक्सर, मिक्सर+जूसर, जूसर. आपकी जरूरत क्या है? उसके हिसाब से आप मिक्सर की खरीदी कर सकते हैं. जैसे आपको जूस भी बनाना है और मसाले भी पीसने है तो आपको मिक्सर+जूसर लेना चाहिए. अगर आप सिर्फ जूस बनाने के लिए ले रहे हैं तो आप मिक्सर ले सकते हैं. वैसे जूस मिक्सर मे भी बन जाता है. आप फलों को काटकर उन्हें जार में घुमाकर जूस बना सकते हैं. लेकिन यदि आप बिना फलों को काटे हुए जूस बनाना चाहते हैं तो आपको जूसर की जरूरत पड़ेगी.

मिक्सर की कीमत कितनी होती है? (Price of Mixer and Juicer?) 

किसी भी सामान को खरीदने से पहले हम बजट बनाते हैं कि हम इस चीज पर इतना पैसा खर्च कर सकते हैं. इसके लिए पहले आपको मिक्सर की कीमत को जानना होगा. मिक्सर की शुरुआती कीमत 1500 (Lowest price Mixer) रुपये है. लेकिन इसमें आपको ब्रांडेड मिक्सर नहीं मिल पाएगा. अगर आप ब्रांडेड मिक्सर लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 से 4 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

मिक्सर में जार कितने हैं? (Jar of Mixer) 

मिक्सर को लेते समय इस बात पर ध्यान दें कि मिक्सर में कितने जार हैं. कम कीमत में दो ही जार दिये जाते हैं. लेकिन यदि आप ब्रांडेड मिक्सर ले रहे हैं तो उसमें तीन से चार जार दिये जाते हैं. जिनमें आप जूस बना सकते हैं, चटनी पीस सकते हैं, मसाले पीस सकते हैं और अन्य काम कर सकते हैं.

मिक्सर की स्पीड कितनी है? (Speed variation of Mixer)

मिक्सर अलग-अलग स्पीड के आते हैं. इसकी जानकारी आपको मिक्सर के बॉक्स पर दिख जाती है. लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी ये बात है कि आपको मिक्सर में स्पीड के कितने वेरिएशन मिल रहे हैं. मिक्सर में आपको कम से कम तीन स्पीड वेरिएशन मिलना चाहिए. तभी आप अलग-अलग काम अच्छे से कर पाएंगे.

जार मटेरियल

मिक्सर लेते समय जार के मटेरियल को अच्छी तरह चेक करें. इसमें दिया गया स्टील कैसा है. क्या ये सुरक्षा के लिहाज से उचित है? इस तरह की चीजों को जाँचें.

कितना सुरक्षित है मिक्सर (Safety measurement in mixer) 

मिक्सर कितना सुरक्षित है ये जानना भी बेहद जरूरी है. इसके लिए जाँचे कि
– जार के ढक्कन को बंद करने की क्या सुविधा है.
– जार को मिक्सर पर लगाने पर कैसा लॉक दिया गया है.
– मिक्सर ऑन-ऑफ इंडिकेटर है या नहीं.
– जार हाथ से फिसलता तो नहीं है.
– जार को मिक्सर पर टिकाने के लिए क्या उपाय किए गए हैं.

मिक्सर का शोर (Noise of Mixer)

मिक्सर खरीदते समय एक और ध्यान देने वाली बात होती है और वो है मिक्सर का शोर. मिक्सर कितना शोर कर रहा है? ये उसे खरीदते समय जरूर जाँचे. अगर आप खरीद ही रहे हैं तो कम शोर वाला मिक्सर ही खरीदें.

कौन सी कंपनी का मिक्सर खरीदें? (Best company for mixer)

सबसे बड़ा सवाल ये है कि मिक्सर कौन सी कंपनी का खरीदें. मार्केट में कई सारी कंपनियाँ हैं जो बढ़िया मिक्सर बेच रही हैं. आप भी उन्हीं कंपनियों में से किसी एक को चुन सकते हैं. जैसे Bajaj, Bosch, Orient, Havells, Prestige, Philips, Maharaja आदि.

मिक्सर को खरीदने से पहले अच्छी तरह जाँचे, परखे, उसे चलाकर देखे, सुरक्षा के लिहाज से कैसा है ये देखे. इसके बाद ही मिक्सर खरीदें.

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *