Thu. Apr 25th, 2024

स्मार्टफोन हर दिन अपने फीचर्स को बढ़ा रहे हैं. आजकल स्मार्टफोन में एक खास फीचर आ रहा है और वो है रिमोट (mobile remote) का. स्मार्टफोन अब हर उस चीज का रिमोट (smartphone remote) बनने लगा है जिसमें रिमोट की जरूरत होती है. स्मार्टफोन की मदद से आप टीवी, सेट टॉप बॉक्स, एसी, डीवीडी जैसी कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को ऑपरेट कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल को आसानी से एक रिमोट में तब्दील कर सकते हैं.

 
मोबाइल को रिमोट कैसे बनाएं? (How to cunvert mobile into remote?) 

मोबाइल को रिमोट (Mobile remote) बनाना आसान है. इसके लिए सिर्फ आपको एप (Mobile remote apps) और एक आईआर ब्लास्टर (IR Blaster) की जरूरत पड़ती है. आमतौर पर हर डिवाइस के रिमोट आईआर ब्लास्टर तकनीक पर काम करते हैं. आजकल कई कंपनियां पहले से अपने स्मार्टफोन में आईआर ब्लास्टर (infra red blaster) दे रही हैं ताकि वो अपने स्मार्टफोन को रिमोट में तब्दील कर सके. लेकिन कई ऐसे भी स्मार्टफोन हैं जिनमें आईआर ब्लास्टर नहीं आता है आप उन्हें भी रिमोट बना सकते हैं.

एमआई मोबाइल में रिमोट कैसे इस्तेमाल करें? (MI Mobile remote?) 

भारत में अधिकतर लोगों के पास एमआई के फोन (MI smartphone remote app) हैं लेकिन कई लोग ये नहीं जानते की वो एमआई के फोन को रिमोट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. एमआई के फोन में पहले से ही आईआर ब्लास्टर आता है इसमें किसी तरह की डिवाइस को अटैच नहीं करना पड़ता है. आप एमआई के फोन को आराम से एक रिमोट में तब्दील कर सकते हैं.

एमआई के स्मार्टफोन को रिमोट में बदलने के लिए आपको Mi Remote app को प्ले स्टोर से इन्स्टाल करना होगा. इस ऐप की मदद से आप अपने फोन को एक रिमोट की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे. आप एप को इन्स्टाल करें. इसके बाद आपको उसे जिस डिवाइस का रिमोट बनाना है उसे चुनें, इसके बाद आप उस कंपनी को चुने जिसका वो डिवाइस है, इसके बाद आपसे मॉडल नंबर भी पूछा जा सकता है. कई स्थितियों में ये नहीं पूछा जाता है. इतना करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन को अपनी डिवाइस से कनैक्ट करके रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

Android mobile को रिमोट कैसे बनाएं? (How to make android mobile remote?) 

जिन स्मार्टफोन में आईआर ब्लास्टर नहीं आता है उन्हें भी आप एक रिमोट में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको एक छोटी सी डिवाइस खरीदने की जरूरत पड़ती है. स्मार्टफोन को रिमोट बनाने के लिए आपको अलग से IR Blaster खरीदना पड़ता है जो ऑनलाइन काफी आसानी से मिल जाता है. इसे आप Amazon या flip kart से खरीद सकते हैं.

इसके अलावा आपको रिमोट एप (Mobile remote app) की भी जरूरत होती है. आप बताए गए किसी एक एप को इन्स्टाल करके अपने स्मार्टफोन को रिमोट बना सकते हैं.

Universal TV remote app
Remote Control For TV
Android TV Remote by Google
D2H TV smart Remote

इन एप में से किसी एक एप को इन्स्टाल करके और आईआर ब्लास्टर को अपने स्मार्टफोन में लगाकर आप एमआई स्मार्टफोन की तरह ही अपने मोबाइल को रिमोट में बदल सकते हैं.

मोबाइल को रिमोट बनाने वाला कान्सैप्ट एमआई के स्मार्टफोन में देखा गया था. एमआई ने सभी डिवाइस के लिए अपने स्मार्टफोन में रिमोट दिये हुए हैं. आप सिर्फ अपने मोबाइल से अपने घर की कई सारे डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. इससे आपको रिमोट को संभालने की या उसे ढूँढने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आपका रिमोट गुम जाए या बिगड़ जाए तो भी आपको नया रिमोट लाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

यह भी पढ़ें :

Free Domain कैसे खरीदें, फ्री डोमेन वाली वेबसाइट?

BBT Cars : बीबीटी क्या है, बीबीटी की सफलता की कहानी

UPI Payment में धोखाधड़ी से कैसे बचें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *