Wed. Apr 24th, 2024

Aadhaar Card हमारे लिए कितना जरूरी दस्तावेज़ है इस बात को हम सभी जानते हैं. आधार कार्ड को हम कहीं भी एक ID Proof के रुप में उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें आधार कार्ड को अपने साथ हर जगह पर रखना होता है. लेकिन अब आधार कार्ड को हर जगह साथ लेकर जाने की दिक्कत खत्म हो जाएगी क्योंकि अब mAadhaar आपके कई सारे काम कर देगा.

mAadhaar app क्या है? (What is mAadhaar App?)

आधार कार्ड जब आप अपने फोन में रखते हैं तो उसे PDF या फिर फोटो के रूप में रखते हैं जो कहीं मान्य होता है तो कहीं नहीं होता है. इस समस्या से बचने के लिए सरकार ने mAadhaar app को लॉंच किया है. इसमें आप अपने Aadhaar Card को Download करके रख सकते हैं. mAadhar पर आपको एक प्रोफ़ाइल बनानी होती है जो आपकी वैध पहचान बन जाती है. यानि अगर कोई आपसे रेलवे स्टेशन या फिर एयर पोर्ट पर आईडी प्रूफ मांगता है तो आप mAaadhaar को दिखा सकते हैं.

mAadhaar profile कैसे बनाएँ? (How to make mAadhaar profile?)

mAadhaar का उपयोग यदि आप करना चाहते हैं तो आपको इसकी प्रोफ़ाइल बनानी होगी. प्रोफ़ाइल बनाने के लिए नीचे दिये गए प्रोसैस को फॉलो करें.
– सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएँ और mAadhaar app install करें.

– इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है.
– रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर फिल करना होता है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और आपको वेरिफ़ाई किया जाएगा.
– इसके बाद आपसे Profile Create करने के लिए कहा जाएगा.
– Profile बनाने के लिए आपको अपना आधार नंबर फिल करना होगा.
– इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें.
– अब आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको फिल करना है.

mAadhaar के फायदे (mAadhaar Benefits?)

mAadhaar से आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं
– आधार से जुड़ी तमाम सुविधाओं का लाभ पाने के लिए आप mAadhaar का उपयोग कर सकते हैं.
– कहीं भी आने-जाने के लिए आपको आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड को अलग से रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप मोबाइल में mAadhaar दिखाएंगे तो भी आपका काम हो जाएगा.
– mAadhaar के जरिये आप अपने Biometrics को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.
– mAadhaar में QR Code के जरिये आप अपनी आधार संबंधी डिटेल्स को शेयर कर सकते हैं. इसमें डाटा लीक होने की संभावना नहीं रहती है.
– mAadhaar के जरिये आप आधार से जुड़ी किसी शिकायत को भेज सकते हैं.
– mAadhaar app में आप Virtual ID देख सकते हैं.
– mAadhaar app में आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
– अगर आप आधार कार्ड में कोई अपडेशन करवाना चाहते हैं तो उसे भी इस एप की मदद से करवा सकते हैं. हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पेमेंट करना होता है.

अगर आप भारत के ही कई शहरों में घूमते हैं तो आपको पता होगा कि दूसरे शहर में जाने पर आपसे पहचान पत्र की मांग की जाती है. कभी-कभी जल्दबाज़ी में लोग इसे ले जाना भूल जाते हैं. ऐसे में आप mAadhaar में अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करके रखें जिससे आपको आधार कार्ड ले जाने की जरुरत न पड़े. आपका mAadhaar भी आपके लिए उतना ही मान्य होगा जितना आधार कार्ड होता है.

यह भी पढ़ें :

Aadhaar PVC Card कैसे बनवाएं, आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

Aadhar Card Center : नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें, आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे लेंं

Bank Account link with Aadhaar: अपने आधार नम्बर को अपने बैंक खाते में कैसे जोड़ेंं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *