Fri. Apr 19th, 2024

जब से आपके हाथ में स्मार्टफोन और इन्टरनेट आया है तब से आपने पीडीएफ़ (PDF) का नाम जरूर सुना होगा. इसका इस्तेमाल आमतौर पर डिजिटल रूप से किसी व्यक्ति को कोई दस्तावेज़ भेजने के लिए किया जाता है. सामने वाला व्यक्ति आपसे पीडीएफ़ फॉर्म में उस दस्तावेज़ को भेजने के लिए कहता है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए की पीडीएफ़ क्या है? (What is PDF?) पीडीएफ़ कैसे बनाए? (How to create PDF?) पीडीएफ़ बनाने वाले एप कौन से हैं? (PDF Creator app?)

पीडीएफ़ क्या होती है? (What is PDF?)

पीडीएफ़ एक तरह की फ़ाइल का फॉर्मेट है जिस तरह वर्ड फ़ाइल होती है, JPEG फ़ाइल होती है उसी तरह पीडीएफ़ फ़ाइल (PDF File) भी होती है. पीडीएफ़ का फुल फॉर्म (PDF Ka full form) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फ़ाइल (Portable Document File) होता है. किसी भी दस्तावेज़ को भेजने के लिए इसे सबसे अच्छा फ़ाइल फॉर्मेट माना जाता है क्योंकि किसी भी दस्तावेज़ में लिखे शब्द बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और पीडीएफ़ उसी पर ज्यादा फोकस करता है.

बेस्ट पीडीएफ़ एप (Best free PDF Converter app)

दुनिया में अधिकतर लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं और पीडीएफ़ भी वो स्मार्टफोन की मदद से भेजते हैं ऐसे में उन्हें मोबाइल पर ही किसी अच्छे पीडीएफ़ कन्वर्टर एप (PDF Converter App) की जरूरत पड़ती है. ये कुछ बेस्ट पीडीएफ़ कन्वर्टर एप हैं जिनके जरिये आप किसी फ़ाइल को पीडीएफ़ में कन्वर्ट कर सकते हैं.

1) Image to PDF Converter (आप किसी भी फोटो को पीडीएफ़ में बदल सकते हैं.)

2) PDF Converter Pro- Smart PDF Tool (इसकी मदद से आप Excel, Word, Power Point फ़ाइल को PDF में convert कर सकते हैं.)

3) Adobe Acrobat Reader (इस एप में आप किसी PDF फ़ाइल को देख सकते हैं, उसे एडिट कर सकते हैं या कोई नया पीडीएफ़ बना सकते हैं.)

मोबाइल में पीडीएफ़ कैसे बनाएं? (How to make pdf in mobile?)

मोबाइल में पीडीएफ़ बनाना काफी आसान होता है. मान लीजिये आपके पास कोई फ़ाइल है जो आपने MS Word, Excel या power point में बनाई है. इस फ़ाइल को आप PDF में कन्वर्ट करना चाहते हैं. तो आपको ऊपर बताया गया दूसरे नंबर का एप डाउनलोड और इन्स्टाल करना है. इसमें आपको अपनी फ़ाइल को सर्च करना है और उसे कन्वर्ट करना है. इसके बाद आप अपनी बनाई पीडीएफ़ फ़ाइल को किसी को भी सेंड कर सकते हैं. अगर आप किसी इमेज को पीडीएफ़ फ़ाइल बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पहले नंबर का एप डाउनलोड और इन्स्टाल करना है. इसके बाद उसमें किसी इमेज को सिलेक्ट करना है और उसे पीडीएफ़ में कन्वर्ट करना है. बस हो गया आपका काम.

कम्प्युटर/लैपटाप में पीडीएफ़ कैसे बनाएं? (How to make free pdf in laptop aur computer online?)

अब आप मोबाइल की जगह अपने लैपटाप या कम्प्युटर में पीडीएफ़ फ़ाइल को कन्वर्ट करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको या तो किसी PDF Converter Software की जरूरत होगी या फिर किसी PDF Converter website की. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना एक झंझट भरा काम हो सकता है लेकिन आप आसानी से किसी PDF converter website के जरिये अपनी फ़ाइल को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं.

PDF Converter online website

Soda PDF

Free PDF Convert

Small PDF 

PDF2Go

PDF24 

इन वेबसाइट पर जाकर आपको सीधे अपनी फ़ाइल को अपलोड करना है और convert pdf पर क्लिक करना है. कुछ ही सेकंड में अपने आप आपकी फ़ाइल पीडीएफ़ में कन्वर्ट हो जाएगी आप बस उसे डाउनलोड करें और जिसे भेजना चाहते हैं उसे भेज दें.

गूगल ड्राइव से पीडीएफ़ कैसे बनाएं? (How to make PDF from Google Drive?)

कई सारे लोगों का डाटा Google Drive पर होता है ऐसे में वो चाहते हैं की वो किसी फ़ाइल को बिना डाउनलोड किए सीधे गूगल ड्राइव से ही पीडीएफ़ बना दें. इसका भी काफी सिंपल प्रोसैस है. इसे आप फ्री में ऑनलाइन कर सकते हैं. गूगल ड्राइव से पीडीएफ़ बनाने के लिए आपको ऊपर बताई गई पीडीएफ़ कन्वर्टर वेबसाइट पर ही जाना पड़ेगा. इनमें से कोई एक वेबसाइट ओपन करें. इसमें आपको अपलोड के दायीं ओर एक ड्रॉप का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें. इसमें आपको Google Drive का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें. इसके बाद ये वेबसाइट आपसे आपका गूगल ड्राइव एक्सेस करने का परमिशन मांगेगी. इसके बाद आपको अपनी फ़ाइल सिलेक्ट करनी है. इसके बाद वेबसाइट आपकी फ़ाइल को पीडीएफ़ में कन्वर्ट कर देगी.

यह भी पढ़ें :

Computer और Smartphone में YouTube Video Download कैसे करें?

Contacts Transfer कैसे करे, पुराने फोन से कैसे ले Contacts

eSIM in India: eSIM क्या है, eSIM कैसे activate करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *