Fri. Apr 19th, 2024
Credit Card

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप इसका सही यूज करना चाहते हैं तो इसके फायदे और नुकसान के बारे जान लेना चाहिए. क्रेडिट कार्ड का अधिक से अधिक यूज आप कैसे कर सकते हैं और इसके साथ ही कुछ सावधानियां भी बरतना भी जरूरी है. वरना क्रेडिट कार्ड का कर्ज आपके गले की फ़ांस भी बन सकता है. 

नियमित के साथ ही बड़ी खरीदी में मिले हेल्प 

क्रेडिट कार्ड की हेल्प से आप अपने नियमित खर्च के साथ ही बड़ी खरीदी भी आसानी से कर सकते हैं. क्रेडिट सायकल में आपको भी काफी वक्त मिलता है. आप खरीदारी की बड़ी रकम को तुरंत चुकाने की स्थिति में नहीं हैं, तो आप क्रेडिट कार्ड की मदद से मासिक क़िस्त बनवा सकते हैं.

धोखाधड़ी जैसे मामलों में क्रेडिट कार्ड आपको गलती सुधारने के लिए समय देता है. आपात काल में यह काफी मददगार है. अस्पताल में दाखिल होने जैसी इमरजेंसी में यह काफी काम आता है. बैंक अकाउंट से अधिक पैसे निकालने या लोन प्रोसेस करने में लगने वाले समय की तुलना में क्रेडिट कार्ड पैसे का सबसे आसान विकल्प है.

चुकानी पड़ सकती है ओवर लिमिट फीस 

यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्रॉस कर जाते हैं तो इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड पर भी ओवर लिमिट फीस चुकानी पड़ सकती है. क्रेडिट का पैसा चुकाने में लापरवाही करने पर आपका बढ़िया क्रेडिट स्कोर  है. हालांकि आप क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च करें और समय पर उसका पेमेंट भर दें तो आप बेहतर क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं.

समय पर अदा करें बिल 

आपने यदि अपने लिए कोई वस्तु खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड से उधार लिया है, तो ध्यान पूर्वक उसे समय पर जमा करवा दें. जिससे आपको लेट फीस नहीं देनी होगी और किसी भी प्रकार की समस्या का भी सामना नहीं करना होगा. 

समझें ईएमआई के नियम 

किसी स्कीम के तहत आपको अक्सर फ्री ईएमआई क्रेडिट कार्ड पर जीरो परसेंट पर देने का वादा किया जाता है. इस प्रकार की किसी भी स्कीम को लेने से पहले आपको जीरो प्रतिशत ब्याज पर मिलने वाली ईएमआई के नियम और शर्तों को ठीक से जान लें. क्यों कि एक भी शर्त का उल्लंघन आपको 20 फीसदी ज्यादा ब्याज चुकाने का कारण बन सकता है. 

(नोट: यह लेख आपकी जागरूकतासतर्कता व समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने से पहले किसी बैंकर से सलाह जरूर लें.)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *