Thu. Apr 18th, 2024

karwa chauth makeup tips: करवा चौथ पर कलरफुल आई और न्यूड मेकअप से संवारे खुद को

Image source: unsplash.com

करवा चौथ आने वाली है और यह व्रत हर मायने में सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं. वहीं दूसरी ओर महिलाओं एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजने-सवंरने का मौका मिलता है.

लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड बढ़ाएगा आपकी ख़ूबसूरती 

करवा चौथ को यदि आप लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड के मुताबिक मेकअप करती हैं तो बेहद खूबसूरत और अलग नज़र आएंगी. यदि घर पर ही मेकअप करने का प्लान है तो आई और लिप मेकअप को हाईलाइट कर अपनी खूबसूरती को और भी निखार सकती हैं. साथ ही आंखों की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए आई लैशेस लगाना न भूलें. 

Colorful Liner In This Season Trend

ट्रेंडी मेकअप में सबसे अधिक आई मेकअप पर फोकस किया जा रहा है. इसमें आंखों पर डार्क ब्लैक लाइन से शेप देकर ऊपर से ग्रीन, ब्लू या फिर पसंदीदा कलर का लाइनर यूज कर सकती हैं. साथ ही पलकों पर ऊपर की ओर ब्लैक और नीचे ब्राउन मस्कारा से शेड दे सकती हैं. साथ ही आईशेडो मैट कलर में यूज करें.

चिक बोन को करें हाईलाइट

फेस को रेडियंट दिखने के लिए आप रेडियंट क्रीम फेस पर लगाएं और थिक की जगह न्यूड मेकअप प्रिफर करें. ताकि एचडी मेकअप के जमाने में आपके फेस पर नेचुरल ब्यूटी लुक ननज़र आए. फेस पर हैवी बेस बनाने पर यह थोड़ी ही देर बाद लेयर की तरह नजर आने लगता है. वहीं न्यूड मेकअप में फेस पर बेस हैवी नहीं लगता है.

इसके बाद चिक बोन्स को ब्लश से हाईलाइट करें, जिससे आपके चेहरे के कट्स उभरे नज़र आने लगें. जो कि इंडोवेस्टर्न ड्रेसअप के साथ भी जंचेगा और ट्रेडिशनल आउटफिट खासतौर पर साड़ी के ड्रेसअप में भी आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा.

लिप मेकअप में दिखेंगी औरों से जुदा 

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें तो जब आप हैवी आई मेकअप करती हैं, तो लिप मेकअप को लाइट रखना चाहिए. इससे चेहरे पर एक सौम्य सा निखार नज़र आएगा. डार्क रेड और ब्राइट पिंक की बजाए हल्के पिंक शेड में ब्राउन कलर और मैट फिनिश वाली लिप्स्टिक यूज करें. इससे आपके ओवरऑल मेकअप का लुक बुहत ही खूबसूरत रहेगा.

(नोट: यह लेख आपकी जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह लें.)

By मिथलेश साहू

युवा लेखिका और पत्रकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *