Fri. Mar 29th, 2024
Image source: pixabay.com

किसी भी काम को शुरू करने के लिए आपको पैसे की ज़रूरत होती है. आपकी पैसे की इस समस्या को दूर करने के लिए कई फाइनेंस कंपनियां और बैंक लोन देते हैं. शिक्षा से लेकर घर, बिजनेस और कार सभी के लिए लोन मिलता है, लेकिन इसकी प्रोसेस काफी कठिन और लंबी होती है. हालांकि लोन पाने के कुछ आसान टिप्स भी हैं.

संबंधित दस्तावेज को रखें तैयार 

आप जो भी लोन लेना चाह रहे हैं उसको सपोर्ट करने वाले सारे पेपर आपके पास पहले से ही तैयार होने चाहिए. बैंक या फाइनेंस करने वाली संस्था में लोन के लिए आवेदन करने से पहले डॉक्यूमेंटस एकत्र कर लेने से आपको और लोन देने वाले को सहूलियत होगी.

लोन में लगने वाले सामान्य दस्तावेज 

आम तौर पर किसी भी लोन के लिए बैंक आपसे इनकम प्रूफ, आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, रोजगार का विवरण, शैक्षिक योग्‍यता प्रमाण पत्र, संपत्ति विवरण, बैंक खाता विवरण, आईटीआर रिटर्न आदि का ब्‍योरा मांगते हैं। अगर, आप सभी डॉक्यूमेंट सही प्रस्‍तुत करते हैं तो बैंक आसानी से लोन दे देते हैं।

री-पेमेंट की क्षमता का आकलन

बैंक लोन देने से पहले आपकी री-पेमेंट क्षमता का आकलन करते हैं. आप कार, होम या बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपनी री-पेमेंट करने का आकलन आवेदन देने से पहले कर लें. ऐसा करने से आपको लोन के लिए आवेदन करना आसान होगा और बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाएगा.

यदि बैंक को लगता है कि आपकी री-पेमेंट करने की क्षमता ठीक है, तो बैंक तत्काल आपको लोन दे देता है. बाँकापके आय के स्रोत पर भी ध्यान देते हैं. आपके अर्निंग सोर्स अच्छे होने पर बैंक भी आपको लोन देने में देरी नहीं करते हैं. बैंक जल्‍द से जल्‍द लोन को प्रोसेस कर देता हैं.

क्रेडिट रिपोर्ट भी हो शानदार 

बैंक से लोन लेने में सिबिल या क्रेडिट स्‍कोर का बहुत महत्व होता है. आपका क्रेडिट स्‍कोर आपके द्वारा लिए गए लोन लेने और चुकाने का ब्‍योरा होता है. बैंक लोन देने से पहले आपका क्रेडिट स्‍कोर चेक कर आपके फाइनेंशियल गतिविधियों को जांचते हैं.

बेहतर क्रेडिट स्‍कोर होने पर बैंक आसानी से आपको लोन दे देते हैं. ऐसे में आपको आवेदन करने से पहले क्रेडिट स्‍कोर जरूर देख लेना चाहिए. अगर, आपको लगे कि क्रेडिट स्‍कोर खराब है तो इसको सुधार सकते हैं. अगर, पहले से लोन लिए हुए हैं और इस कारण क्रेडिट स्‍कोर खराब है तो लोन चुकाने का प्रयास करें.

(नोट : यह लेख आपकी जागरूकता, सतर्कता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. किसी भी बैंकिंग संबंधी जानकारी के लिए बैंकर से सलाह जरूर लें.)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *