Fri. Apr 19th, 2024

Damaged Note exchange : कटे फटे नोट कैसे और कहां बदले जाते हैं?

भारत में डिजिटल भुगतान (Digital payment) को लेकर कई तरह के प्रयास चल रहे हैं. लेकिन लोग नगद भुगतान (Cash payment)  को ज्यादा तवज्जो देते हैं. ऐसा नहीं है की लोग डिजिटल भुगतान नहीं करते हैं लेकिन बाजार में बड़ी मात्र में नगद पूंजी मौजूद है जो चलती रहती है. कई बार हमारे पास रखे नगद पैसों में से ही कुछ नोट कट-फट (kate fate note) जाते हैं, जल जाते हैं, खराब (Damaged note) हो जाते हैं. अब ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? कटे फटे नोटों को कैसे बदला जाए? (How to exchange dameged note?) कटे फटे नोट कहां पर बदले जाएं? ये सभी सवाल हमारे मन में उठते हैं.

कटे-फटे नोट बदलने के नियम? (Damaged note exchange rule in india)

भारत में नोटों की छपाई से लेकर वितरण तक सभी काम आरबीआई (RBI) यानि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा किए जाते हैं. इसलिए नोट से जुड़े सभी नियम आरबीआई ही जारी करता है. आरबीआई ने नोट रिफ़ंड नियम, 2009 में पहले से काफी बदलाव किए हैं जिन्हें आरबीआई ने साल 2018 में लागू किया था. इसके मुताबिक आप आरबीआई कार्यालय या बैंक शाखाओं में जाकर कटे-फटे नोट बदल सकते हैं.

कैसे नोटों को बदला जा सकता है? (Which type damaged and torn note can exchange?)

कटे-फटे नोट बदलवाने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए की किस तरह के नोट आरबीआई या बैंक द्वारा बदले जाते हैं. नोट बदलने की तीन श्रेणियां हैं.

– पहली श्रेणी में ऐसे नोट आते हैं जो पानी में धोने की वजह से खराब हो गए हैं, उनका प्रिंट साफ नहीं दिख रहा है या उनका नंबर उड़ गया है.

– दूसरी श्रेणी में ऐसे नोट आते हैं जो टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं या फट गए हैं और फिर उन्हें चलाने के लिए अलग टुकड़े चिपकाए हो.

– तीसरी श्रेणी में ऐसे नोट आते हैं जो अलग-अलग नोटों के टुकड़े हो. मतलब आपके पास किसी भी नोट का 51 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हो तो आप उसे बदला सकते हैं.

नोट रिफ़ंड संबंधी नियम (RBI guideline for torn and damaged note exchange?)

कटे-फटे नोट को बदलवा तो लें लेकिन हमें ये पता नहीं रहता है की इसके बदले में हमें कितने रुपये वापस मिलेंगे. तो इसके लिए कुछ नियम हैं.
– अगर आपके पास 50, 100, 500 रुपए के कटे-फटे नोट हो तो ध्यान रखे की बराबर मूल्य की रकम रिफ़ंड पाने के लिए नोट के दो हिस्सों में से किसी भी एक हिस्से का 51 प्रतिशत से अधिक होना जरूरी है. तभी आप बराबर रिफ़ंड पा सकते हैं.
– अगर आपके पास 2000 रुपये का कटा-फटा नोट है तो उसका कम से कम 88 प्रतिशत हिस्सा सुरक्षित होना चाहिए. अन्यथा आपको कम पैसे मिलते हैं.

कटे-फटे नोटों को कैसे बदलें? (Where exchange torn and damaged note?)

कटे फटे नोटों को बदलने के लिए आपको किसी बैंक की शाखा में जाना होगा और वहाँ पर कटे-फटे नोट को बदलने के लिए कहना होगा. ध्यान रखें की आपका नोट नकली न हो. इसके अलावा आप चाहे तो उस राशि को सीधे अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं. बैंक इन नोटों को स्वीकार करती है.

नोट बदलवाते समय एक बात का ध्यान रखें की आपके पास जो नोट है वो ऐसा नहीं होना चाहिए की अपने जानबूझकर फाड़ा हो या फिर जलाया हो. अगर बैंक अधिकारी को ऐसा कुछ भी लगता है तो वो नोट बदलने से इंकार कर सकता है.

यह भी पढ़ें :

MANI App RBI : असली-नकली नोट की पहचान करेगा आरबीआई का मणि ऐप

RBI Assistant : आरबीआई असिस्टेंट की तैयारी कैसे करें, योग्यता, सिलेबस और जॉब प्रोफ़ाइल

Fake Currency Rule : नकली नोट के नियम, नकली नोट मिलने पर क्या करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *