Fri. Apr 26th, 2024
duplicate rc

किसी वाहन को सड़क पर चलाने के लिए आपके पास उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) या रजिस्ट्रेशन बुक होना बेहद जरूरी है. इस बात को सभी भली-भांति जानते हैं लेकिन कभी गलती से आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट चोरी हो जाता है या फिर रजिस्ट्रेशन बुक खो जाती है तो ऐसी स्थिति में आप कैसे दूसरा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Duplicate RC) बनवा सकते हैं? 

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता है? (Registration Certificate in Hindi)

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वाहन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा पंजीकृत एक प्रमाण पत्र होता है, जिसमें आपने जो गाड़ी खरीदी है उसकी पूरी जानकारी होती है. इसके साथ ही ये सारी जानकारी RTO में भी रजिस्टर्ड होती है. एक आरसी पर कई सारी जानकारी होती है. जैसे :

– वाहन के मालिक का नाम

–  रजिस्ट्रेशन नंबर

– रजिस्ट्रेशन की तारीख

– इंजन नंबर

– चेसिस नंबर

– गाड़ी का रंग

– वाहन का प्रकार

– मॉडल नंबर

– बैठने की क्षमता 

ये दिखने में एक स्मार्ट कार्ड की तरह होता है. इसकी मदद से पुलिस या कोई भी व्यक्ति ये जान पाता है कि जिस गाड़ी को लेकर आप घूम रहे हैं उसके मालिक आप हैं या कोई और है. 

आरसी खोने पर क्या करें? (What if I lose my RC?)

गलती से या किसी कारणवश आपका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Vehicle RC Lost) खो जाता है तो आपको सबसे पहले इसकी शिकायत निकटतम पुलिस थाने में करनी है. इसमें आपको सारी डीटेल बतानी होगी. जैसे आपने आरसी को कहाँ खोया, कितना समय था? इसके साथ ही आपको गाड़ी की सारी डिटेल्स देनी होगी. जैसे गाड़ी नंबर, मॉडल, कंपनी का नाम, गाड़ी का रंग, इंजन नंबर, चेसिस नंबर आदि. इसके बाद आपको एक चालान इशू किया जाएगा जिसे खोया हुआ आरसी कहेंगे.

डुप्लीकेट आरसी कैसे पाएं? (How to get Duplicate RC?)

डुप्लीकेट आरसी प्राप्त करना कोई मुश्किल काम नहीं है. बस इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज़ के साथ आरटीओ जाना होगा और डुप्लिकेट आरसी के लिए अप्लाई करना होगा. 

– डुप्लीकेट आरसी प्राप्त करने के लिए आपको Parivahan Website से Form 26 Download करना होगा. आप चाहे तो यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं. 

– इस फॉर्म में तीन हिस्से हैं जिन्हें आपको अच्छी तरह भरना होगा.

– पहले हिस्से में आपकी और गाड़ी की डिटेल्स के बारे में लिखना होगा.

– दूसरे हिस्से में आपने गाड़ी जिनसे फाइनेंस कारवाई है उस बैंक से एनओसी बनवानी होती है.

– तीसरा हिस्सा RTO का होता है जो ये वेरिफ़ाई करते हैं कि गाड़ी आपकी ही थी और आपको डुप्लीकेट आरसी दिया जाए.

डुप्लीकेट आरसी प्राप्त करने की प्रक्रिया (Duplicate RC Process) 

– सबसे पहले आपको एक प्लेन व्हाइट पेपर पर अपनी डिटेल्स के साथ Duplicate RC Request लिखनी है.

– इसके बाद 20 रुपये के स्टांप पेपर पर किसी अनुभवी वकील द्वारा एक एफ़िडेविट तैयार करवाएँ जिसमें आपकी गाड़ी की पूरी जानकारी हो और आपके आरसी खोने का विवरण हो.

– इसके साथ में फॉर्म 26, पासपोर्ट साइज फोटो, इमिटेशन टेस्ट फोटोकॉपी, इन्शुरेंस फोटो कॉपी आदि सभी जरूरी दस्तावेज़ संलग्न करने होते हैं. 

– इन सभी को आरटीओ ऑफिस में जमा करें.

– इसके साथ ही फीस जमा करें और उसकी रसीद लें. 

– आरटीओ द्वारा आपको Acknowledgement Receipt दी जाएगी जिसमें ये विवरण होगा कि डुप्लीकेट आरसी आपको कब मिलेगा.

– तय तारीख पर आरटीओ जाकर आप अपना duplicate RC ले सकते हैं. 

इस तरह आप आरसी खोने पर डुप्लीकेट आरसी बनवा सकते हैं. एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि अपने ओरिजिनल आरसी को हमेशा संभालकर रखें. इसे स्कैन करके आप अपने डिजिटल लॉकर में भी रख सकते हैं और कलर फोटोकॉपी करवाकर अपने साथ भी रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

ऑनलाइन बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेन्स, घर बैठे मिलेगी ये 18 सुविधाएं

Driving License Types : ड्राइविंग लाइसेन्स कितने प्रकार के होते हैं?

Driving License : ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, ड्राइविंग लाइसेन्स फीस?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *