Thu. Mar 28th, 2024


लोन की जरूरत सभी को होती है. आज के समय में लोन लेना आसान भी हुआ है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जिनकी सैलरी अच्छी हो या इनकम अच्छी हो. हालांकि लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए. यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपके लिए लोन लेना आसान नहीं होगा. हालांकि पैसे की जब जरूरत होती है तो ना सिबिल की जानकारी ली जाती है ना उसका अच्छा या बुरा होना देखा जाता है, बल्कि व्यक्ति को जरूरत होती है पैसे की और वह केवल अपनी जरूरत पूरी करना चाहता है.

ऐसेे ही जिंदगी में कभी न कभी हमें अर्जेंट लोन (Urgent loan) की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में हमें इस लोन (Loan) को या तो किसी रिश्तेदार से या फिर बैंक से लेना पड़ता है. बैंक भी आपको तब लोन देता है जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा (Good CIBIL Score) हो. लेकिन सोचिए अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं (Bad CIBIL Score loan) है और आपको लोन की जरूरत है तो ऐसे में क्या किया जाए. आप खराब सिबिल स्कोर के साथ कैसे लोन ले पाएंगे?

खराब सिबिल स्कोर के साथ कैसे लोन लें? (Bad CIBIL Score loan)

अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा नहीं है तो आप समान्यतः लोन नहीं ले पाते हैं लेकिन कुछ रास्ते हैं जिनके जरिये आप खराब सिबिल स्कोर (Bad CIBIL Score) के साथ भी लोन ले पाते हैं क्योंकि इन तरीकों में आपके सिबिल स्कोर पर गौर नहीं किया जाता है.

जाइंट लोन (Joint loan for bad CIBIL score)

आपका सिबिल स्कोर खराब (Bad CIBIL Score) है तो आप जाइंट लोन की मदद से आप लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जिसका सिबिल स्कोर अच्छा (Good CIBIL Score) हो. आप उसके और आपके दोनों के नाम पर एक जाइंट लोन (Joint loan) ले सकते हैं. हालांकि इसमें आपका भी सिबिल स्कोर देखा जाएगा लेकिन जिसका अच्छा होगा उसे देखकर ये लोन दे दिया जाएगा.

इस लोन को लेने में आप दोनों को अपने दस्तावेज़ पेश करने होंगे. इसके बाद आप दोनों संयुक्त रूप से इस लोन को ले सकेंगे. याद रहे अगर आप इस लोन को भरने में सक्षम नहीं होते हैं तो दूसरे व्यक्ति द्वारा ये लोन भरवाया जाता है ऐसे में कोई जो व्यक्ति आप पर पूरा भरोसा करता है वही आपको लोन लेने में मदद कर सकता है.

प्रॉपर्टी या इनवेस्टमेंट पर लोन (Loan against property for bad CIBIL Score)

आपको पैसों की जरूरत है तो ये जरूरी नहीं की आप अपने सिबिल स्कोर के आधार पर किसी बैंक से पर्सनल लोन लें. आप चाहे तो अपने निवेश या प्रॉपर्टी के आधार पर भी बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं. इस तरह के लोन को आप प्रॉपर्टी, एफ़डी, शेयर आदि पर ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी प्रॉपर्टी को बैंक के पास गिरवी रखना होता है. ये लोन आपके लिए काफी मददगार भी होता है क्योंकि इसमें पर्सनल लोन के मुक़ाबले कम ब्याज दर होती है और इसमें आपके क्रेडिट स्कोर पर भी गौर नहीं किया जाएगा.

गोल्ड लोन (Gold loan for bad CIBIL Score)

आपके घर में सोना यानि गोल्ड पड़ा है और आपको पैसों की जरूरत है तो उस पैसों की जरूरत को ये सोना पूरा कर सकता है. आपका सिबिल स्कोर खराब होने पर आप चाहे तो गोल्ड लोन ले सकते हैं. इसमें आपका गोल्ड भी सेफ रहता है और आपको लोन भी मिल जाता है. गोल्ड लोन में आपका सिबिल स्कोर देखे बिना कम ब्याज के साथ आपको लोन मिल जाता है. भारत में मुथूट फाइनेंस जैसी कंपनियाँ आसानी से गोल्ड लोन दे देती है.

फ्री सिबिल स्कोर कैसे चेक करें? (How to check free CIBIL Score online?)

लोन लेने के वक़्त आपको सिबिल स्कोर बताना पड़ता है. ऐसे में आप अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें. सिबिल स्कोर आप फ्री में चेक कर सकते हैं. इसके लिए इन्टरनेट पर कई वेबसाइट और प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप हैं जो आपको फ्री सिबिल स्कोर और फ्री क्रेडिट रिपोर्ट देते हैं.

फ्री सिबिल स्कोर चेक वेब वेबसाइट (Free CIBIL Score website)

https://www.cibil.com/freecibilscore
https://www.bankbazaar.com/cibil/cibil-credit-score.html
https://www.paisabazaar.com/cibil-credit-report/
https://www.wishfin.com/cibil-score

यह भी पढ़ें :

Home Insurance : घर का बीमा क्या होता है, नुकसान होने पर क्लैम कैसे करें?

New ATM Card Issue : नया एटीएम कैसे बनवाएं, ATM PIN कैसे जनरेट करें?

Cheque Bounce : चेक बाउंस क्यों होता है, नियम और कानूनी कार्यवाही?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *